भोपाल। पिपलानी स्थित पटेल नगर के आदिवासी बालक आश्रम शाला में मासूम बच्चे की हत्या के बाद प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ओमकार सिंह मरकाम द्वारा औचक निरीक्षण किया गया है. इस औचक निरीक्षण के दौरान आश्रम में कई खामियां भी सामने आई हैं, जिसे लेकर मंत्री ने नाराजगी भी जाहिर की है. निरीक्षण के दौरान मंत्री ओमकार सिंह मरकाम ने आश्रम में पढ़ाई कर रहे बच्चों से आश्रम की गतिविधियों पर विस्तार से बातचीत की है.
बच्चों से की बात
बच्चों से बात करने के बाद वहां मौजूद कर्मचारियों से भी आश्रम को मिलने वाली सुविधाओं और व्यवस्थाओं को लेकर जानकारी प्राप्त की है. उन्होंने यहां हो रही अव्यवस्थाओं को लेकर भी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे इस मामले में पूरी एक रिपोर्ट तैयार कर जल्द कार्यालय में पेश करें.
मृत बच्चे के परिवार को 2 लाख की सहायता राशि
आदिम जाति कल्याण मंत्री ओमकार सिंह मरकाम ने मृत छात्र के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा है कि इस आश्रम में जो भी घटनाक्रम गठित हुआ है, वह काफी निंदनीय है. इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि बच्चे को तो अब वापस लाना संभव नहीं है, लेकिन उस परिवार की कुछ मदद जरूर की जा सकती है. इसे दृष्टिगत रखते हुए राज्य सरकार की ओर से मृत छात्र के परिवार को 2 लाख रूपये आर्थिक सहायता दी जाएगी.
व्यवस्थाओं को ठीक करने के निर्देश
मरकाम ने आश्रम शाला में बच्चों के रहने के इंतजाम, भोजन और आवासीय व्यवस्था को देखा. उन्होंने सफाई-व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये है. जिस किचन में बच्चों के लिए खाना बनाया जाता है वहां भी गंदगी पसरी हुई थी. इसे देखकर भी मंत्री काफी नाराज हुए और व्यवस्थाओं को बेहतर करने के निर्देश अधिकारियों को दिए.