ETV Bharat / state

Olympics 2024 in Paris ओलंपिक 2024 की तैयारियों में जुटे MP के खिलाड़ी, दो विदेशी कोच दे रहे ट्रेनिंग

साल 2024 में पेरिस में ओलपिंक होना है. जिसको लेकर मध्यप्रदेश का खेल विभाग अभी से सक्रिय हो गया है और प्रदेश के खिलाड़ियों की ट्रेनिंग जोर-शोर से शुरू कर दी है. खिलाड़ियों की ट्रेनिंग के लिए विभाग ने दो विदेशी कोच को भी अनबंधित किया है.Olympics 2024 in Paris, Madhya Pradesh Players training for Olympics,Foreign coaches giving training to MP players

Olympics 2024 in Paris
तैयारियों में जुटे खिलाड़ी
author img

By

Published : Aug 31, 2022, 7:28 AM IST

Updated : Aug 31, 2022, 7:45 AM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश का खेल विभाग 2024 में होने वाले ओलंपिक की तैयारी में जुट गया है. यहां फेंसिंग और बॉक्सिंग के लिए दो विदेशी कोचों को बुलाया गया है, जो 1 साल तक यहां के खिलाड़ियों को ट्रेनिंग देंगे. इन कोच ने भी आते ही ट्रेनिंग भी स्टार्ट करा दी है.

विदेशी कोच दे रहे ट्रेनिंग

2024 की तैयारियों में जुटा खेल विभाग

2024 में पेरिस में ओलंपिक होना है. ऐसे में ओलंपिक की तैयारी के लिए मध्य प्रदेश का खेल विभाग 2 साल पहले से ही जुट गया है. विभाग ओलंपिक में भारत के साथ मध्यप्रदेश के नाम पदक करना चाहता है. इसको लेकर खिलाड़ियों को तैयार किया जा रहा है. भोपाल के टीटी नगर स्टेडियम में मार्शल आर्ट एकेडमी में 2 कोचों की नियुक्ति की गई है. फॉरेन के यह दोनों ही कोच बॉक्सिंग और फेंसिंग यानी तलवारबाजी में खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देंगे. बॉक्सिंग में जहां राशिया से आए कोच ओलिक प्रशिक्षण दें रहे है, तो वहीं बॉक्सिंग में कजाकिस्तान के मुस्तफा खिलाड़ियों को तैयार कर रहे हैं.

Olympics 2024 in Paris
कोच के साथ खिलाड़ी


खिलाड़ियों की तकनीक में हो बेहतर सुधार
2024 में होने वाले ओलंपिक में तलवारबाजी और बॉक्सिंग में मध्यप्रदेश के खिलाड़ी बेहतर परफॉर्मेंस करें. इसको लेकर प्रदेश का खेल विभाग लगातार प्रयास कर रहा है. मध्य प्रदेश की खेल अकादमी में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना नाम रोशन कर रहे हैं और कई चैंपियनशिप में पदक भी लेकर आ रहे हैं. इसके लिए अब खेल विभाग फॉरेन कोच का सहारा ले रहा है. जिससे इनकी तकनीक में और बेहतर सुधार हो सके.

बनना चाहते हैं 'गोल्डन प्लेयर' तो MP राज्य खेल अकादमियों में प्रवेश के लिए करें आवेदन

1 साल के लिए अनुबंधित विदेशी कोच
खेल विभाग के संचालक रवि कुमार गुप्ता कहते हैं कि मध्यप्रदेश की खेल अकादमी में भी बेहतर प्रशिक्षक हैं, लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मुकाबला करने के लिए वहां की तकनीक बहुत जरूरी होती है. ऐसे में रशिया और कजाकिस्तान से इन कोच को बुलाया गया है, जो बॉक्सिंग और फेंसिंग में खिलाड़ियों को ट्रेनिंग देंगे. फिलहाल इन दोनों कोच को 1 साल के लिए अनुबंधित किया गया है.Olympics 2024 in Paris, Madhya Pradesh Players training for Olympics,Foreign coaches giving training to MP players

भोपाल। मध्य प्रदेश का खेल विभाग 2024 में होने वाले ओलंपिक की तैयारी में जुट गया है. यहां फेंसिंग और बॉक्सिंग के लिए दो विदेशी कोचों को बुलाया गया है, जो 1 साल तक यहां के खिलाड़ियों को ट्रेनिंग देंगे. इन कोच ने भी आते ही ट्रेनिंग भी स्टार्ट करा दी है.

विदेशी कोच दे रहे ट्रेनिंग

2024 की तैयारियों में जुटा खेल विभाग

2024 में पेरिस में ओलंपिक होना है. ऐसे में ओलंपिक की तैयारी के लिए मध्य प्रदेश का खेल विभाग 2 साल पहले से ही जुट गया है. विभाग ओलंपिक में भारत के साथ मध्यप्रदेश के नाम पदक करना चाहता है. इसको लेकर खिलाड़ियों को तैयार किया जा रहा है. भोपाल के टीटी नगर स्टेडियम में मार्शल आर्ट एकेडमी में 2 कोचों की नियुक्ति की गई है. फॉरेन के यह दोनों ही कोच बॉक्सिंग और फेंसिंग यानी तलवारबाजी में खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देंगे. बॉक्सिंग में जहां राशिया से आए कोच ओलिक प्रशिक्षण दें रहे है, तो वहीं बॉक्सिंग में कजाकिस्तान के मुस्तफा खिलाड़ियों को तैयार कर रहे हैं.

Olympics 2024 in Paris
कोच के साथ खिलाड़ी


खिलाड़ियों की तकनीक में हो बेहतर सुधार
2024 में होने वाले ओलंपिक में तलवारबाजी और बॉक्सिंग में मध्यप्रदेश के खिलाड़ी बेहतर परफॉर्मेंस करें. इसको लेकर प्रदेश का खेल विभाग लगातार प्रयास कर रहा है. मध्य प्रदेश की खेल अकादमी में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना नाम रोशन कर रहे हैं और कई चैंपियनशिप में पदक भी लेकर आ रहे हैं. इसके लिए अब खेल विभाग फॉरेन कोच का सहारा ले रहा है. जिससे इनकी तकनीक में और बेहतर सुधार हो सके.

बनना चाहते हैं 'गोल्डन प्लेयर' तो MP राज्य खेल अकादमियों में प्रवेश के लिए करें आवेदन

1 साल के लिए अनुबंधित विदेशी कोच
खेल विभाग के संचालक रवि कुमार गुप्ता कहते हैं कि मध्यप्रदेश की खेल अकादमी में भी बेहतर प्रशिक्षक हैं, लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मुकाबला करने के लिए वहां की तकनीक बहुत जरूरी होती है. ऐसे में रशिया और कजाकिस्तान से इन कोच को बुलाया गया है, जो बॉक्सिंग और फेंसिंग में खिलाड़ियों को ट्रेनिंग देंगे. फिलहाल इन दोनों कोच को 1 साल के लिए अनुबंधित किया गया है.Olympics 2024 in Paris, Madhya Pradesh Players training for Olympics,Foreign coaches giving training to MP players

Last Updated : Aug 31, 2022, 7:45 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.