भोपाल। महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान के लिए प्रदेश स्तरीय महिला सुरक्षा व जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें विभिन्न तरह से एक्टिविटीज के साथ आम लोगों को महिलाओं के प्रति सम्मान और सुरक्षा की भावना जागृत करने के लिए कार्यक्रम किए जा रहे हैं. इसी के तहत डीबी मॉल में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया.
लोगों के बीच पहुंचाया जा रहा संदेश
छोटे-छोटे बच्चों द्वारा महिलाओं के सम्मान सुरक्षा के लिए नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों के बीच संदेश पहुंचाया जा रहा है. 11 जनवरी से शुरू "सम्मान "अभियान के लिये पुलिस विभाग अलग अलग तरह से कार्यक्रम किए जा रहे हैं. इसी के तहत शुक्रवार को डीबी मॉल में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में पुलिस बल सहित आम लोग पहुंचे. जिन्होंने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को महिलाओं के प्रति सम्मान करने की प्रेरणा दी.
महिलाओं के प्रति जागरूकता के लिए अभियान
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश के बाद अभियान की शुरुआत की गई है. इस अभियान के पहले चरण में 15 दिन तक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं जो कि 26 जनवरी तक चलेंगे. पहले भी इस अभियान के तहत जन जागरूकता रैली निकाली जा चुकी है. अब नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया है. डीएसपी माणक मणि कुमावत ने बताया कि महिलाओं से हो रहे अपराधों को रोकने के लिए जन जागरूकता अभियान है, इसे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर चलाया जा रहा है. जिसके लिए अलग से महिला सम्मान सहित अलग अलग थीम पर कार्यक्रम किया जा रहे है. साथ ही महिलाओं के साथ ऐसी कई घटना होती है जिन के लिए आवाज नहीं उठा पाती हैं. ऐसे मे महिलाओं को सम्मान अभियान के तहत जागरुक कर रहे हैं.