भोपाल। कोरोना संक्रमण के चलते स्थगित हुई कॉलेज और यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं अब जल्द आयोजित कराई जाएंगी. केंद्र सरकार ने विश्वविद्यालयों और शैक्षणिक संस्थानों को परीक्षाएं आयोजित कराने की अनुमति दे दी है. नए निर्देशों के मुताबिक फाइनल ईयर के छात्रों की परीक्षा सितंबर माह में आयोजित की जायेगी, लेकिन NSUI ने इसके विरोध में UGC के आदेशों की प्रतियों को जलाया और छात्रों को जनरल प्रमोशन दिए जाने की मांग की है.
मंगलवार को गृह मंत्रालय ने विश्वविद्यालय और शैक्षणिक संस्थानों को सितंबर माह में परीक्षाएं आयोजित कराने का आदेश दिया है, जिसके बाद एमएचआइडी मिनिस्टर रमेश पोखरियाल निशंक ने इसकी जानकारी ट्विटर पर दी थी. NSUI के अलावा भी कई छात्र संगठन कोरोना काल में परीक्षाएं आयोजित कराने का विरोध कर रहे हैं.
NSUI के प्रदेश प्रभारी नीतीश गोंड ने कहा कि ऐसा पहली बार हो रहा है कि शिक्षा मंत्रालय का आदेश गृह मंत्रालय दे रहा है, लेकिन छात्रों के हित में ये फैसला नहीं है. कोरोना संक्रमण के बीच परीक्षाएं आयोजित कराना छात्रों को खतरे में डालना है, ऐसे में सरकार छात्रों को जनलर प्रमोशन दे. अगर सरकार ऐसा नहीं करती तो एनएसयूआई सड़क पर प्रदर्शन करेगी.