भोपाल। प्रदेश में खाद की किल्लत से निपटने और कालाबाजारी के खिलाफ सरकार बेहद सख्त हो गई है, अब खाद की कालाबाजारी करने वालों पर रासुका के तहत कार्रवाई की जाएगी. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इसको लेकर निर्देश दिए हैं. उधर खाद की किल्लत पर कांग्रेस सरकार को घेर रही है, इस पर गृह मंत्री ने कहा कि कमलनाथ शायद भूल गए, जब उनके शासनकाल में उनके वरिष्ठ विधायक लक्ष्मण सिंह खुद पर्ची काट रहे थे और उनके दूसरे विधायक खाद की किल्लत को लेकर धरना दे रहे थे. प्रदेश में खाद की रैक एक-दो दिन में आ जाएगी, प्रदेश में खाद को लेकर कोई किल्लत नहीं है.
क्रिकेट की पिच पर 'महाराज' क्लीन बोल्ड! पूर्व IAS की फिरकी में फंसे सिंधिया
ट्वीट के लिए गड़बड़ी के इंतजार में रहते हैं कमलनाथ
गृह मंत्री ने आरोप लगाया कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सिर्फ इंतजार करते हैं कि कब कोई गड़बड़ी हो और वह ट्वीट कर सकें. वे कोयले की कमी को लेकर ट्वीट कर रहे हैं, लेकिन वह तो केंद्र में मंत्री भी रहे हैं, उन्होंने आज तक कभी कोई समाधान नहीं बताया. यदि खाद-कोयले की कमी हो तो उससे कैसे निपटा जाये. उन्हें सिर्फ इंतजार रहता है कि कैसे वह ट्वीट कर सकें. कोयले की कमी को लेकर उन्होंने कहा कि पिछले 15 दिनों से यही सुन रहे हैं कि देश में 4 दिन का कोयला बचा है, लेकिन इससे निपटने के लिए पूरी केंद्र सरकार मुस्तैद है. प्रदेश में कोई कमी नहीं है और यदि कमी आई भी तो प्रदेश सरकार इससे निपटने में सक्षम है. कुछ जीव होते हैं, जिन्हें सिर्फ अंधेरा ही पसंद होता है.
-
मध्यप्रदेश के मुरैना में-
— MP Congress (@INCMP) October 13, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
—खाद के लिये क़तार में लगे किसानों पर लाठीचार्ज;
शिवराज जी,
ये आपका राक्षसराज है। pic.twitter.com/VOUBxefpfl
">मध्यप्रदेश के मुरैना में-
— MP Congress (@INCMP) October 13, 2021
—खाद के लिये क़तार में लगे किसानों पर लाठीचार्ज;
शिवराज जी,
ये आपका राक्षसराज है। pic.twitter.com/VOUBxefpflमध्यप्रदेश के मुरैना में-
— MP Congress (@INCMP) October 13, 2021
—खाद के लिये क़तार में लगे किसानों पर लाठीचार्ज;
शिवराज जी,
ये आपका राक्षसराज है। pic.twitter.com/VOUBxefpfl
छत्तीसगढ़ के सीएम का बयान संघीय ढांचे पर प्रहार
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान पर गृह मंत्री ने कहा कि जिस तरह का उन्होंने बयान दिया है, वह संघीय ढांचे पर प्रहार है. अब जिस राज्य से पानी निकलता है, वह पानी देने से मना कर दे या जिस राज्य में बिजली पैदा होती है, वह बिजली देने से मना कर दे तो इस तरह देश का सिस्टम ही खराब हो जाएगा क्योंकि इस तरह देश नहीं चलता. आज कल पता नहीं छत्तीसगढ़ के सीएम को क्या हो गया है, वह इस तरह के अनर्गल प्रलाप कर रहे हैं. भूपेश बघेल ने कोयला संकट को लेकर बयान दिया था कि केंद्र सरकार कोल ब्लॉक नीलामी को लेकर लगातार दबाव बना रही है, केंद्र सरकार झूठे दावे कर रही है, जबकि बिजली संयंत्रों में कोयले की कमी है.