भोपाल। कोरोना वायरस के चलते टोटल लॉकडाउन के कारण अब मीटर रीडिंग करने वाले कर्मचारी घर-घर नहीं जा पा रहे हैं, जिसके चलते मार्च महीने में बिजली के बिल नहीं पहुंचे हैं, इसको लेकर बिजली कंपनी उपभोक्ताओं को whatsapp पर का बिल भेजने की तैयारी में है, बिजली कर्मचारियों की मानें तो अब उपभोक्ताओं के रजिस्टर्ड मोबाइल पर हर महीने बिजली का बिल whatsapp पर उपलब्ध कराया जाएगा.
दरअसल इस सिस्टम के लिए उपभोक्ता को बिजली बिल का अधिकृत नंबर 0755551222 अपने मोबाइल में सेव करना होगा और चैट शुरू करने के लिए उपभोक्ता को हाय- हेलो जैसे किसी भी मैसेज को टाइप कर भेजना होगा. उसके बाद चैट बोर्ड एक रोबोट की तरह काम करेगा,और आपकी चैटिंग शुरू हो जाएगी. इस चैट बोट पर आप अपने क्षेत्र से बिजली संबंधी बिल संबंधी या अन्य प्रकार के आवेदन की जानकारी भी ले सकते हैं.