ETV Bharat / state

NIRF Ranking 2023: NIRF की रैंकिंग में IIT इंदौर ने पाया 14वां स्थान, विश्वविद्यालयों की लिस्ट में MP 100 के पार

एनआईआरएफ ने देशभर में अपनी रैंकिंग जारी कर दी है. जिसमें इस बार मध्य प्रदेश के विश्वविद्यालयों ने टॉप 100 में भी स्थान नहीं बनाया है. वही इंस्टीट्यूशंस की ओवरऑल रैंकिंग में मध्यप्रदेश का स्तर सुधरा है.

iit indore
आईआईटी इंदौर
author img

By

Published : Jun 5, 2023, 10:47 PM IST

भोपाल।राष्ट्रीय स्तर पर देश भर में एनआईआरएफ की रैंकिंग सोमवार को जारी कर दी है. रैंकिंग अलग-अलग कैटेगरी के माध्यम से जारी की गई है. जिसमें यूनिवर्सिटी की ओवरऑल कैटेगरी में मध्य प्रदेश 100 के पायदान तक भी स्थान बनाने में नाकाम साबित नजर आया है. इस रैंकिंग के माध्यम से देशभर के विश्वविद्यालयों और इंस्टिट्यूट की रैंकिंग निर्धारित की जाती है. जिससे हर साल जारी किया जाता है. वहीं भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान आईआईटी इंदौर ने शिक्षा मंत्रालय के तहत नेशनल इंस्टीट्यूट रैंकिंग फ्रेमवर्क के अनुसार देश भर की इंजीनियरिंग श्रेणी में 14वां स्थान प्राप्त किया है. पिछले साल आईआईटी इंदौर 16वें स्थान पर था. इस बार संस्थान की रैंकिंग पिछले वर्ष की तुलना में 02 स्थान ऊपर रही है.

विश्वविद्यालय की श्रेणी में 112 पर इंदौर की अहिल्या बाई: बता दें विश्वविद्यालयों की ओवरऑल श्रेणी में 112 नंबर पर मध्य प्रदेश के इंदौर की देवी अहिल्या बाई यूनिवर्सिटी है. जो सरकारी विश्वविद्यालय है. जबकि 171वें स्थान पर भोपाल की एलएनसीटी यूनिवर्सिटी है. यह निजी विश्वविद्यालय है. वहीं 180 नंबर पर रायसेन स्थित रविंद्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी है. इसी तरह ओवरऑल इंस्टिट्यूशन की अगर बात की जाए तो आईआईटी इंदौर ने इस बार 28वां स्थान हासिल किया है. पिछले साल में 31वें स्थान पर था. वहीं भोपाल स्थित आईसर एक पायदान बढ़ता हुआ 60 स्थान पर पहुंचा है. जबकि पिछले साल यह 61 रैंकिंग पर था. सबसे ज्यादा चौंकाने वाले परिणाम मौलाना आजाद इंस्टीट्यूट और टेक्नोलॉजी यानी मैनिट भोपाल के आए हैं. भोपाल मैनिट ओवर ऑल रैंकिंग में 125वे स्थान पर गया है. जबकि पिछले साल यह ओवरऑल रैंकिंग में 127वे स्थान पर था.

nirf ranking list
एनआईआरएफ रैंकिंग लिस्ट

लॉ में बचाई लाज: में लॉ केटेगरी में मध्य प्रदेश के भोपाल की नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी ने कुछ लाज बचाई है, वह 18वे स्थान पर है. मैनिट भोपाल 80वे स्थान पर पहुंच गया. वहीं गवालियर के अटल बिहारी इंफॉर्मेशन एंड टेक्नोलॉजी संस्थान ने 88वी रैंक हासिल की है, तो जबलपुर के पंडित द्वारका प्रसाद मिश्रा इंस्टिट्यूट ने 97वां स्थान हासिल किया है. बात अगर मैनेजमेंट की कि जाए तो मैनेजमेंट में आईआईटी इंदौर आठवें स्थान पर है. वहीं फार्मेसी में मध्यप्रदेश का कोई भी इंस्टिट्यूट नहीं है. मेडिकल के क्षेत्र में 38वे नंबर पर एम्स भोपाल है, जबकि डेंटल के क्षेत्र में 32 से नंबर पर गवर्नमेंट डेंटल कॉलेज इंदौर का स्थान है.

nirf ranking list
एनआईआरएफ रैंकिंग लिस्ट

कुछ खबरें यहां पढ़ें

इंदौर आईआईटी 14वें नंबर पर: आईआईटी इंदौर ने शिक्षा मंत्रालय के तहत नेशनल इंस्टीट्यूट रैंकिंग फ्रेमवर्क के अनुसार देश भर की इंजीनियरिंग श्रेणी में 14वां स्थान प्राप्त किया. इस बार संस्थान की रैंकिंग पिछले वर्ष की तुलना में 02 स्थान ऊपर रही है. बता दें रैंकिंग की गणना के लिए टीचिंग लर्निंग और रिसोर्सेस रिसर्च और प्रोफ़ेशनल प्रैक्टिस ग्रैजुएशन के परिणाम आउटरीच और इंक्लूसिविटी तथा पीयर परसेप्शन निर्णायक पैरामीटर रहे. आईआईटी इंदौर ने पिछले वर्ष के मुकाबले लगभग सभी मापदंडों में अपने अंकों में बेहतर किया है. संस्थान ने देश के सभी पुराने संस्थानों के साथ कठिन मुकाबला का सामना करते हुए सर्वश्रेष्ठ राष्ट्रीय संस्थानों के बीच अपना स्थान बनाया है. इस मौके पर आईआईटी इंदौर के निदेशक प्रो. सुहास एस. जोशी ने आईआईटी इंदौर को बधाई दी और उनसे यह कहा कि वे और ज़्यादा बेहतर करने के लिए पीयर परसेप्शन पर खास ध्यान देने के साथ कड़ी मेहनत करें.

भोपाल।राष्ट्रीय स्तर पर देश भर में एनआईआरएफ की रैंकिंग सोमवार को जारी कर दी है. रैंकिंग अलग-अलग कैटेगरी के माध्यम से जारी की गई है. जिसमें यूनिवर्सिटी की ओवरऑल कैटेगरी में मध्य प्रदेश 100 के पायदान तक भी स्थान बनाने में नाकाम साबित नजर आया है. इस रैंकिंग के माध्यम से देशभर के विश्वविद्यालयों और इंस्टिट्यूट की रैंकिंग निर्धारित की जाती है. जिससे हर साल जारी किया जाता है. वहीं भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान आईआईटी इंदौर ने शिक्षा मंत्रालय के तहत नेशनल इंस्टीट्यूट रैंकिंग फ्रेमवर्क के अनुसार देश भर की इंजीनियरिंग श्रेणी में 14वां स्थान प्राप्त किया है. पिछले साल आईआईटी इंदौर 16वें स्थान पर था. इस बार संस्थान की रैंकिंग पिछले वर्ष की तुलना में 02 स्थान ऊपर रही है.

विश्वविद्यालय की श्रेणी में 112 पर इंदौर की अहिल्या बाई: बता दें विश्वविद्यालयों की ओवरऑल श्रेणी में 112 नंबर पर मध्य प्रदेश के इंदौर की देवी अहिल्या बाई यूनिवर्सिटी है. जो सरकारी विश्वविद्यालय है. जबकि 171वें स्थान पर भोपाल की एलएनसीटी यूनिवर्सिटी है. यह निजी विश्वविद्यालय है. वहीं 180 नंबर पर रायसेन स्थित रविंद्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी है. इसी तरह ओवरऑल इंस्टिट्यूशन की अगर बात की जाए तो आईआईटी इंदौर ने इस बार 28वां स्थान हासिल किया है. पिछले साल में 31वें स्थान पर था. वहीं भोपाल स्थित आईसर एक पायदान बढ़ता हुआ 60 स्थान पर पहुंचा है. जबकि पिछले साल यह 61 रैंकिंग पर था. सबसे ज्यादा चौंकाने वाले परिणाम मौलाना आजाद इंस्टीट्यूट और टेक्नोलॉजी यानी मैनिट भोपाल के आए हैं. भोपाल मैनिट ओवर ऑल रैंकिंग में 125वे स्थान पर गया है. जबकि पिछले साल यह ओवरऑल रैंकिंग में 127वे स्थान पर था.

nirf ranking list
एनआईआरएफ रैंकिंग लिस्ट

लॉ में बचाई लाज: में लॉ केटेगरी में मध्य प्रदेश के भोपाल की नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी ने कुछ लाज बचाई है, वह 18वे स्थान पर है. मैनिट भोपाल 80वे स्थान पर पहुंच गया. वहीं गवालियर के अटल बिहारी इंफॉर्मेशन एंड टेक्नोलॉजी संस्थान ने 88वी रैंक हासिल की है, तो जबलपुर के पंडित द्वारका प्रसाद मिश्रा इंस्टिट्यूट ने 97वां स्थान हासिल किया है. बात अगर मैनेजमेंट की कि जाए तो मैनेजमेंट में आईआईटी इंदौर आठवें स्थान पर है. वहीं फार्मेसी में मध्यप्रदेश का कोई भी इंस्टिट्यूट नहीं है. मेडिकल के क्षेत्र में 38वे नंबर पर एम्स भोपाल है, जबकि डेंटल के क्षेत्र में 32 से नंबर पर गवर्नमेंट डेंटल कॉलेज इंदौर का स्थान है.

nirf ranking list
एनआईआरएफ रैंकिंग लिस्ट

कुछ खबरें यहां पढ़ें

इंदौर आईआईटी 14वें नंबर पर: आईआईटी इंदौर ने शिक्षा मंत्रालय के तहत नेशनल इंस्टीट्यूट रैंकिंग फ्रेमवर्क के अनुसार देश भर की इंजीनियरिंग श्रेणी में 14वां स्थान प्राप्त किया. इस बार संस्थान की रैंकिंग पिछले वर्ष की तुलना में 02 स्थान ऊपर रही है. बता दें रैंकिंग की गणना के लिए टीचिंग लर्निंग और रिसोर्सेस रिसर्च और प्रोफ़ेशनल प्रैक्टिस ग्रैजुएशन के परिणाम आउटरीच और इंक्लूसिविटी तथा पीयर परसेप्शन निर्णायक पैरामीटर रहे. आईआईटी इंदौर ने पिछले वर्ष के मुकाबले लगभग सभी मापदंडों में अपने अंकों में बेहतर किया है. संस्थान ने देश के सभी पुराने संस्थानों के साथ कठिन मुकाबला का सामना करते हुए सर्वश्रेष्ठ राष्ट्रीय संस्थानों के बीच अपना स्थान बनाया है. इस मौके पर आईआईटी इंदौर के निदेशक प्रो. सुहास एस. जोशी ने आईआईटी इंदौर को बधाई दी और उनसे यह कहा कि वे और ज़्यादा बेहतर करने के लिए पीयर परसेप्शन पर खास ध्यान देने के साथ कड़ी मेहनत करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.