भोपाल। राजधानी की कोहेफिजा पुलिस ने फर्जी पासपोर्ट वीजा से भारत में रह रहे एक नाइजीरियन को पकड़ने में सफलता हासिल की है, जो दिल्ली से भोपाल एक निजी इस्टीट्यूट में 8 साल से पढ़ाई कर रहा था, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है. हालांकि इससे पहले भी कोहेफिजा पुलिस इंटेलिजेंस की रिपोर्ट पर 15 नाइजीरियन पर मामला दर्ज कर चुकी थी.
पढ़ें: धोखाधड़ी के मामले में पत्नी गिरफ्तार, तो पति फरार, नौकरी के नाम पर ठगे थे 8.5 लाख रुपए
कोहेफिजा पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक नाइजीरियन को गिरफ्तार किया है, जो भारत में फर्जी वीजा और पासपोर्ट से आया था और एक निजी संस्थान में पढ़ाई कर रहा था. जहां जानकारी मिलते ही पुलिस ने इंटेलिजेंस की रिपोर्ट पर पूर्व में ही 15 नाइजीरियन के खिलाफ एफआईआर कर ली थी, जिसके बाद एक नाइजीरियन को पकड़ लिया गया.
पढ़ें: फर्जीवाड़ा करके बिल्डर ने 2 लोगों की जमीन करा ली खुद के नाम, आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज
पूरे देश में नाइजीरियन अलग-अलग स्थान पर रहकर लोगों को ठगने का काम कर रहे हैं, जो सोशल मीडिया के माध्यम से अपना शिकार बना रहे हैं. साथ ही उपहार देने का लालच देकर अधिकतर शादीशुदा लोगों को ठग चुके हैं. वहीं पुलिस इस बात का पता लगा रही है, कि नाइजीरियन किन अपराधों में लिप्त था. पुलिस का कहना है कि, 15 में से अभी एक नाइजीरियन को पकड़ा गया है. 14 अन्य की तलाश जारी है, जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.