भोपाल। राजधानी के खानूगांव में अचानक सुबह करीब 3.30 बजे कुछ गाड़ियां आकर रुकी. यह टीएम एनआईए की थी, जो महफूज के घर के चारों तरफ जमा हो गई. इसके बाद एक टीम ने गेट खटखटाया. कई बार जब गेट ठोकने के बाद अंदर से जवाब नहीं मिला, तो टीम के सदस्यों ने घर की छत के रास्ते से भीतर एंट्री मारी. इसके बाद चारों तरफ टीम खड़ी रही और भीतर लगभग सात घंटे तक पिता और पुत्र से पूछताछ की गई. सुबह लगभग 10:30 बजे टीम बिना पिता और पुत्र को लिए मौके से रवाना हुई.
पिता-पुत्र दोनों टीचर: दरअसल NIA ने एटीएस (ATS) की जानकारी के आधार पर यह रेड मारी थी. NIA ने पिता-पुत्र के दो मोबाइल जब्त किए हैं. सूत्रों से पता चला है कि घर में तफ्तीश के दौरान NIA को कई संदिग्ध दस्तावेज भी मिले हैं. अब जानते हैं कि जिन पिता-पुत्र को NIA ने हिरासत में लेकर पूछताछ की, उनका बैकग्राउंड क्या है? पुलिस सूत्रों के अनुसार पिता मेहफूज फलाही पुत्र नौमान फलाही की उम्र करीब 55 वर्ष है. इनके बेटे का नाम मुसब फलाही है और उम्र 24 साल है. यह दोनों ही वीआईपी रोड स्थित एलजीएस स्कूल में टीचिंग का काम करते हैं.
पिता-पुत्र के PFI से संबंध होने की जानकारी: पिता मेहफूज स्कूल के बच्चों को उर्दू की तालीम देता है और बेटा मुसब इसी स्कूल में इंग्लिश का टीचर है. इसके अलावा पिता और पुत्र आरीठे वाली मस्जिद के पास जो कि तलैया थाना क्षेत्र में आती है के पास एक किराना दुकान भी संचालित करते हैं. पड़ोसियों से पता चला है कि यह दोनों ही आसपास के लोगों से कोई मेलजोल नहीं रखते हैं. न ही किसी से इनका दुआ सलाम है. जिस घर में NIA ने रेड की, वहां पिता और पुत्र वर्ष 2019 से रह रहे थे. यह भी पता चला है कि जिस मकान में रह रहे हैं, वह एक नेता के भाई का है. संभवत: एनआईए नेता के भाई से भी पूछताछ कर सकती है. NIA को पता चला था कि पिता और पुत्र के संबंध PFI (पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया) से है.
गौरतलब है कि बुधवार को NIA की टीम ने मध्यप्रदेश समेत उत्तर प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, महाराष्ट्र और तमिलनाडु में भी छापेमारी की है. ये सर्च ऑपरेशन PFI के 12 ठिकानों पर चल रहा है. PFI वह संगठन है, जिसे पिछले साल आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के चलते बैन कर दिया गया था.
दो महीने पहले भोपाल में 10 जगह NIA ने मारी थी रेड: NIA की दो महीने के भीतर यह दूसरी बड़ी रेड है. इसके पहले भोपाल में 10 अलग-अलग जगहों पर छापे मारे थे. इसमें 10 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया था. दरअसल NIA को दिल्ली में दर्ज एक पुराने मामले से जुड़े संदिग्धों के भोपाल में छिपे होने की सूचना मिली थी. NIA की टीम ने भोपाल के जहांगीराबाद इलाके में रेड मार के समीना नामक महिला और उसके देवर शोएब को हिरासत में लिया था. समीना का परिवार जिस मकान में किराए से रहता था. वह एक्टर रजा मुराद के दामाद के छोटे भाई का है.
भोपाल में PFI के साथ HUT का भी निकला कनेक्शन: भोपाल में एक के बाद एक PFI और HUT कनेक्शन सामने आए हैं. इसके पहले हिज्ब उत तहरीर (HUT) केस में भी NIA ने एक आरोपी सलमान को तेलंगाना के हैदराबाद से 1 अगस्त को गिरफ्तार किया था. यह इस मामले में 17वां आरोपी था. जबकि इसी साल मई में जांच एजेंसी ने भोपाल और हैदराबाद में छापामार कार्रवाई कर 16 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया था. सलमान, हिज्ब उत तहरीर का एक्टिव मेंबर था. वह हैदराबाद में HUT को लीड कर रहा था. मध्यप्रदेश में HUT के विस्तार का काम कर रहे सलीम से भी वह जुड़ा हुआ था.