भोपाल। नए साल का जश्न मनाने प्रदेश के टूरिस्ट स्पॉट पर जाने की तैयारी कर रहे लोगों को प्रदेश के नेशनल टाइगर रिजर्व, पचमढ़ी और मढ़ई जैसे स्थानों पर अब जगह नहीं मिल सकेगी. नए साल के जश्न के पहले ही पचमढ़ी बड़े और नेशनल टाइगर रिजर्व के सभी रिसोर्ट फुल हो चुके हैं. इन स्थानों पर 24 दिसंबर से लेकर 3 जनवरी तक रिसोर्ट में कोई जगह उपलब्ध नहीं है. बताया जा रहा है कि यहां 2 माह पहले ही एडवांस बुकिंग हो चुकी है. नए साल को लेकर यह स्थान प्रेरकों की पहली पसंद में शामिल होते हैं. वहीं उज्जैन में भी इस बार जमकर भीड़ उमड़ी है, नए साल पर उज्जैन में बनाए गए उज्जैन महाकाल लोक के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने की उम्मीद है. हालांकि नए साल पर उज्जैन में भी होटल्स में जगह ढूंढने के लिए पर्यटकों को परेशान होना पड़ेगा.
नेशनल टाइगर रिजर्व फुल: नए साल पर बड़ी संख्या में पर्यटक मध्यप्रदेश के कान्हा बांधवगढ़ में सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में पहुंचेंगे. नए साल के पहले ही इन टाइगर रिजर्व और उनके आसपास के होटल्स में जगह फुल हो चुकी है. कान्हा टाइगर रिजर्व में 1 माह पहले ही 25 दिसंबर से लेकर 3 जनवरी तक की बुकिंग हो चुकी है, यहां सफारी और इसके आसपास के होटल पूरी तरह बुक हो चुके हैं. ऐसी ही स्थिति बांधवगढ़ पेज सतपुड़ा और पन्ना टाइगर रिजर्व की भी है. यहां सफारी पहले से ही बुक हो चुकी है और उनके आसपास के होटल में भी जगह लगभग नहीं है.
![jungle safari](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-bho-01-new-year-pkg-7205554_04122022124458_0412f_1670138098_126.jpg)
MP के लिए गर्व के क्षण, टाइगर स्टेट आज मना रहा International Cheetah Day 2022
धार्मिक पर्यटन स्थलों को लेकर बड़ा रुझान: नए साल पर लोगों के धार्मिक स्थलों पर पहुंचने का क्रेज पुराना है. ऐसी ही स्थिति इस बार भी नए साल पर दिखाई देगी, लोग बड़ी संख्या में मध्य प्रदेश के प्रमुख बड़े धार्मिक स्थलों पर पहुंचेंगे. खासतर से इस बार उज्जैन में बनाए गए महाकाल लोक को देखने के लिए नए साल पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है. श्री महाकाल लोक बनने के बाद यहां हर रोज बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. महाकाल लोक के प्रोटोकॉल अधिकारी राजेंद्र सिंह सिसौदिया के मुताबिक उम्मीद है कि नए साल पर पर्यटकों की संख्या 2 से ढाई लाख तक पहुंच सकती है. उधर नए साल को लेकर उज्जैन में भी पहले से होटल की एडवांस बुकिंग हो चुकी है. पर्यटन विकास निगम और दूसरे सरकारी विभागों के रेस्ट हाउस लगभग फुल हो चुके हैं. नए साल के आसपास इन रेस्ट हाउस में जगह मिलना मुश्किल दिखाई दे रहा है, यही स्थिति उज्जैन के बड़े होटल्स की भी है.
होटल्स के किरायों में दोगुने की हुई बढ़ोतरी: नए साल का जश्न मनाने पर्यटन स्थलों पर पहुंचने वाले लोगों की संख्या को देखते हुए होटल्स के किरायों में भी बढ़ोतरी हो गई है. टूर एंड ट्रेवल्स एसोसिएशन के पदाधिकारी सुनील नोटानी कहते हैं कि नए साल पर टूरिस्ट स्पॉट पर होटल्स के किराए में हर साल बढ़ोतरी हो जाती है. इस बार भी होटल्स के किराए में 40 फ़ीसदी तक बढ़ोतरी हुई है. वैसे भी साल में ऐसे ही कुछ मौके होते हैं जब टूरिस्ट स्पॉट पर बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं.