भोपाल। इनकम टैक्स विभाग (Income Tax Department) द्वारा शुरु किए गए नए ई-फाइलिंग (E-Filing) पोर्टल (Portal) पर यूजर्स को लगातार तकनीकी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. बार-बार आ रही दिक्कतों के चलते ऑडिटर्स और करदाता परेशान हो रहे हैं. बताया जा रहा है कि पोर्टल के लॉग-इन करने में काफी समय लग रहा है, इसके अलावा वेबसाइट पूरी तरह से खुल नहीं पा रहा है.
पोर्टल पर आ रही कई तरह की परेशानियां
इसी महीने इनकम टैक्स विभाग (Income Tax Department) ने पुराने पोर्टल को बंद कर नया ई-फाइलिंग (E-Filing) पोर्टल (Portal) लॉन्च किया गया था. इसको लेकर इनकम टैक्स विभाग और सरकार ने कहा था कि इस पोर्टल के जरिए टैक्स देने वाले आसानी से अपना टैक्स जमा करा पाएंगे, लेकिन पोर्टल पर काम में तकनीकी समस्याओं की शिकायतें पहले दिन से आना शुरू हो गई थी. पोर्टल लॉन्च होने के 10 दिनों के बाद भी हालात जस के तस बने हुए हैं. चार्टर्ड अकाउंटेंट राजेश जैन ने बताया कि यह पोर्टल समस्याओं से घिर गया है. टैक्स देने वाले पिछली बार ई-फाइल किए गए अपने रिटर्न नहीं देख पा रहे हैं. इसके साथ ही पोर्टल लॉग-इन भी नहीं हो रहा है.
7 जून को शुरू हुआ था नया पोर्टल
इनकम टैक्स विभाग (Income Tax Department) के नए पोर्टल को 7 जून को लागू किया गया था. इस पोर्टल को बनाने में सरकार ने 4000 करोड़ रुपए की राशि खर्च की है. चार्टर्ड अकाउंटेंट के मुताबिक नए इनकम टैक्स पोर्टल की समस्याओं को जल्द से जल्द दूर करने की जरूरत है.
जानिये, इनकम टैक्स विभाग के नए पोर्टल से आपको क्या फायदा होगा ?
नया पोर्टल लॉन्च करते समय किए गए थे ये दावे
- आयकर देने वाले आसानी से रिटर्न फाइल कर पाएंगे, रिफंड जल्दी प्रोसेस होगा
- सबकुछ एकल विंडों में देखा जा सकेगा, ताकि टैक्स देने वाले को आसानी हो
- फ्री ITR आपरेशन फार्म ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से उपलब्ध होंगे
- सभी तरह की सुविधाएं डेस्कटॉप पर मिल जाएगी
- नए पोर्टल पर नया टैक्स पेमेंट सिस्टम लागू किया जाएगा