ETV Bharat / state

भोपाल में नया हनी ट्रैप कांड : महिला ने रिटायर्ड इंजीनियर को प्रेमजाल में फंसाया, अब तक 15 लाख से ज्यादा वसूले - महिला ने रिटायर्ड इंजीनियर से 15 लाख वसूले

भोपाल में एक नया हनी ट्रैप (Honey trap) का मामला सामने आया है. सिंचाई विभाग के रिटायर्ड इंजीनियर को महिला ने पहले अपनी आर्थिक स्थिति का हवाला देकर मित्रता की. फिर भोपाल के विजय मार्किट में उसने उसे मिलने बुलाया और कार में बैठकर उसके साथ अपने लोगों से मिलकर वीडियो बना लिया. इसके बाद उसने अब तक 15 लाख रुपए वसूल लिए. (New honey trap scandal in Bhopal) (Woman cheated more than 15 lakhs) (Woman cheated retired engineer in Bhopal)

Woman cheated more than 15 lakhs
महिला ने रिटायर्ड इंजीनियर से 15 लाख वसूले
author img

By

Published : May 3, 2022, 4:26 PM IST

भोपाल। महिला के जाल में फंसे रिटायर्ड इंजीनियर ने बताया कि महिला पैसा नहीं मिलने पर वीडियो वायरल और रेप के केस में फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेल करती रही. इतनी रकम देने के बाद भी महिला व गैंग के मेंबर्स और पैसे की मांग कर करे रहे हैं. गोविंदपुरा पुलिस ने महिला, उसके पति समेत तीन लोगों को आरोपी बनाया है. अभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.

रिटायर्ड अधिकारी हुआ ठगी का शिकार : भोपाल के गोविंदपुरा थाने से मिली जानकारी के अनुसार निजामुद्दीन कॉलोनी अयोध्या बायपास में रहने वाले सिंचाई विभाग के रिटायर्ड इंजीनियर यूसुफ जई रहते हैं. उन्होंने पुलिस को शिकायती आवेदन दिया है, जिसमे उन्होंने लिखा है कि नवंबर-दिसंबर 2021 में उनके फोन पर एक अज्ञात मोबाइल नंबर से मिस्ड कॉल आया था. जिस पर उन्होंने काल बैक किया. इसमें समरीन नाम की लड़की ने मोबाइल पर बात करना शुरू किया. समरीन ने उन्हें बताया कि उसका पति उस पर ध्यान नहीं देता. खर्च के लिए पैसा नहीं हैं. उसने कई समस्याओं का जिक्र कर इंजीनियर से दोस्ती कर ली. इसके कुछ दिन बाद समरीन उन्हें मुलाकात करने के लिए बुलाने लगी.

दिसंबर 2021में हुई थी महिला से मुलाकात : 29 दिसंबर 2021 को इंजीनियर विजय मार्केट गोविंदपुरा में समरीन से मुलाकात करने पहुंचे. कार में दोनों बैठकर जा रहे थे. इसी समय सोहैल बैग, अमान, पप्पू खान ने कार को जबरदस्ती रोक लिया. तीनों ने वीडियो बनाया. धमकी दी कि तुम मेरे दोस्त की पत्नी के साथ घूम रहे हो. मैं अभी उसको फोन करके बुलाता हूं. तीनों ने इंजीनियर के साथ मारपीट कर दी. इसके बाद डरा-धमकाकर उनसे पैसों की अड़ी डाली. इंजीनियर ने तुरंत ही 40 हजार रुपए पेटीएम कर दिया. इसके बाद 90 हजार कैश दिए.

महाकाल मंदिर में घुसा मुस्लिम युवकः पहले जपा ॐ नमः शिवाय, फिर दर्शनार्थियों पर किया रॉड से वार

अब तक 15 लाख से ज्यादा वसूले : रिटायर्ड इंजीनियर को लगा कि कैश देने के बाद अब उन्हें परेशान नहीं किया जाएगा. इसी बीच समरीन का पति निसार उर्फ इसरार इनाम ने उन्हें फोन कर धमकी दी कि तुमने मेरी पत्नी के साथ गलत किया है. पत्नी महिला थाने, ऐशबाग, ईंटखेड़ी में एफआईआर करा चुकी है. अगर पैसे नहीं दिए तो जेल में बंद करवा दूंगा. धमकी से डरे इंजीनियर से समरीन, निसार, इनाम तीनों ने 7 लाख 20 हजार रुपए लिए. इंजीनियर का कहना कि अब तक आरोपियों को वे अब तक 15 लाख 47 हजार रुपए दे चुके हैं. पुलिस सबसे पहले इस पूरे मामले में यह जांच करवा रही है कि महिला ने कहीं शिकायत की गई है या नहीं या कोर्ट में कोई परिवारवाद लगाया है या नहीं.

(New honey trap scandal in Bhopal) (Woman cheated more than 15 lakhs) (Woman cheated retired engineer in Bhopal)

भोपाल। महिला के जाल में फंसे रिटायर्ड इंजीनियर ने बताया कि महिला पैसा नहीं मिलने पर वीडियो वायरल और रेप के केस में फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेल करती रही. इतनी रकम देने के बाद भी महिला व गैंग के मेंबर्स और पैसे की मांग कर करे रहे हैं. गोविंदपुरा पुलिस ने महिला, उसके पति समेत तीन लोगों को आरोपी बनाया है. अभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.

रिटायर्ड अधिकारी हुआ ठगी का शिकार : भोपाल के गोविंदपुरा थाने से मिली जानकारी के अनुसार निजामुद्दीन कॉलोनी अयोध्या बायपास में रहने वाले सिंचाई विभाग के रिटायर्ड इंजीनियर यूसुफ जई रहते हैं. उन्होंने पुलिस को शिकायती आवेदन दिया है, जिसमे उन्होंने लिखा है कि नवंबर-दिसंबर 2021 में उनके फोन पर एक अज्ञात मोबाइल नंबर से मिस्ड कॉल आया था. जिस पर उन्होंने काल बैक किया. इसमें समरीन नाम की लड़की ने मोबाइल पर बात करना शुरू किया. समरीन ने उन्हें बताया कि उसका पति उस पर ध्यान नहीं देता. खर्च के लिए पैसा नहीं हैं. उसने कई समस्याओं का जिक्र कर इंजीनियर से दोस्ती कर ली. इसके कुछ दिन बाद समरीन उन्हें मुलाकात करने के लिए बुलाने लगी.

दिसंबर 2021में हुई थी महिला से मुलाकात : 29 दिसंबर 2021 को इंजीनियर विजय मार्केट गोविंदपुरा में समरीन से मुलाकात करने पहुंचे. कार में दोनों बैठकर जा रहे थे. इसी समय सोहैल बैग, अमान, पप्पू खान ने कार को जबरदस्ती रोक लिया. तीनों ने वीडियो बनाया. धमकी दी कि तुम मेरे दोस्त की पत्नी के साथ घूम रहे हो. मैं अभी उसको फोन करके बुलाता हूं. तीनों ने इंजीनियर के साथ मारपीट कर दी. इसके बाद डरा-धमकाकर उनसे पैसों की अड़ी डाली. इंजीनियर ने तुरंत ही 40 हजार रुपए पेटीएम कर दिया. इसके बाद 90 हजार कैश दिए.

महाकाल मंदिर में घुसा मुस्लिम युवकः पहले जपा ॐ नमः शिवाय, फिर दर्शनार्थियों पर किया रॉड से वार

अब तक 15 लाख से ज्यादा वसूले : रिटायर्ड इंजीनियर को लगा कि कैश देने के बाद अब उन्हें परेशान नहीं किया जाएगा. इसी बीच समरीन का पति निसार उर्फ इसरार इनाम ने उन्हें फोन कर धमकी दी कि तुमने मेरी पत्नी के साथ गलत किया है. पत्नी महिला थाने, ऐशबाग, ईंटखेड़ी में एफआईआर करा चुकी है. अगर पैसे नहीं दिए तो जेल में बंद करवा दूंगा. धमकी से डरे इंजीनियर से समरीन, निसार, इनाम तीनों ने 7 लाख 20 हजार रुपए लिए. इंजीनियर का कहना कि अब तक आरोपियों को वे अब तक 15 लाख 47 हजार रुपए दे चुके हैं. पुलिस सबसे पहले इस पूरे मामले में यह जांच करवा रही है कि महिला ने कहीं शिकायत की गई है या नहीं या कोर्ट में कोई परिवारवाद लगाया है या नहीं.

(New honey trap scandal in Bhopal) (Woman cheated more than 15 lakhs) (Woman cheated retired engineer in Bhopal)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.