ETV Bharat / state

ओमीक्रॉन का बढ़ता खतरा: केंद्र ने राज्यों को जारी की नई एडवाइजरी, सख्ती से पालन करने के निर्देश - एमपी में लागू होगा नाइट कर्फ्यू

कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रॉन के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए केंद्र ने नई (New guidelines of Central health Department) गाइडलाइन जारी की है. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने सभी राज्यों को पत्र लिखकर गाइड लाइन का सख्ती से (states to prevent omicron variant) पालन करने को कहा है. गाइडलाइन में टेस्टिंग और वैक्सीनेशन पर फोकस करने और वॉररूम को एक्टिवेट करने की हिदायत दी गई है.

New guidelines of Central Health Department implemented in all states to prevent omicron variant
ओमीक्रॉन का संक्रमण रोकने के लिए केंद्र ने राज्यों को जारी की एडवाइजरी
author img

By

Published : Dec 22, 2021, 2:14 PM IST

Updated : Dec 22, 2021, 3:27 PM IST

भोपाल। कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रॉन के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एडवायजरी जारी की है. स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने राज्यों को पत्र लिखकर (New guidelines of Central Health Department implemented in all states to prevent omicron variant) नई गाइडलाइन का पालन करने को भी कहा है. गाइडलाइन में 100 परसेंट वैक्सीनेशन, टेस्टिंग, नाइट कर्फ्यू से लेकर शादी और अंतिम संस्कार में शामिल लोगों की संख्या सीमित करने के निर्देश भी दिए गए हैं. इसके साथ ही जिन राज्यों में संक्रमण ज्यादा है, वहां अधिक सतर्कता बरतने को कहा गया है.

डेल्‍टा की तुलना में 3 गुना अध‍िक संक्रामक है Omicron, रोकथाम के उपाय करें : केंद्र ने राज्‍यों से कहा

ओमीक्रॉन से बचाव की केंद्र ने जारी की एडवाइजरी

देश के 14 राज्यों में ओमीक्रॉन का संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है. इसका खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है, जिसे रोकने के लिए केंद्र ने नई एडवाइजरी (new guidelines to prevent omicron variant) जारी की है. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने राजेश भूषण ने पत्र लिखकर राज्यों को इसके निर्देशों का पालन करने के लिए कहा है, जिसमें सभी राज्यों से संक्रमण से बचने के लिए अपने वॉर रूम को एक्टिवेट करने को कहा गया है. इसके अलावा राज्य और जिला स्तर पर कड़े कदम उठाते हुए निगरानी किए जाने के निर्देश भी पत्र में दिए गए हैं. अन्य निर्देशों में

  • सभी राज्य 100 फीसदी वैक्सीन पर फोकस करें
  • कोरोना संदिग्धों की टेस्टिंग-निगरानी बढ़ाई जाए
  • जिला स्तर पर कंटेनमेंट जोन बनाए जाएं.
  • संदिग्धों की समीक्षा करें.
  • अस्पतालों में सुविधाएं बढ़ाने, वॉर रूम, इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर्स को एक्टिव करें.
  • सभी क्लस्टर से सैंपल को जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा जाए.
  • स्थानीय-जिला स्तर पर राज्य सरकारों को दूरदर्शिता, डाटा एनालिसिस के साथ सख्त फैसला लेने की जरूरत
  • कंटेनमेंट जोन का चयन करने, टेस्ट, ट्रैक और सर्विलांस पर फोकस के अलावा डोर टू डोर सर्चिंग-टेस्टिंग कराएं.
  • संदिग्धों के आरटीपीसीआर टेस्ट की संख्या भी बढ़ाई जाए.
  • विदेशों से आए यात्रियों की निगरानी की जाए.
  • बेड की संख्या, एंबुलेंस व अन्य मशीनरी बढ़ाने, ऑक्सीजन और दवाओं का स्टॉक बढ़ाने की भी सलाह दी गई है.
  • नेशनल क्लीनिक मैनेजमेंट प्रोटोकॉल में कोई बदलाव नहीं होगा.
  • होम आइसोलेशन के नियमों, होम आइसोलेशन के वक्त कॉल सेंटर और होम विजिट के दौरान जानकारी ली जाए.

इंदौर में 9 कोरोना पॉजिटिव, 1 की मौत

प्रदेश में एक बार फिर से कोरोना का हब बनते जा रहे इंदौर में संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. मंगलवार को यहां 9 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, जिनमें से 1 की मौत हो गई हैं. इसके साथ ही इंदौर में कोरोना से हुई मौतों का आंकड़ा1394 हो गया. मंगलवार को आई रिपोर्ट में रिपीट पॉजिटिव मरीजों की संख्या 15 रही, जबकि अस्पताल में भर्ती 7 मरीजों को डिस्चार्ज भी किया गया. इंदौर में मौजूदा कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 84 है. इस बीच विदेश से आए यात्रियों के जो सैंपल जीनोम सैंपलिंग के लिए दिल्ली भेजे गए हैं उनकी रिपोर्ट का भी इंतजार किया जा रहा है.

सोमवार को विदेश से लौटे 6 यात्री पॉजिटिव पाए गए
कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है. कोविड केयर सेंटर्स को बेड बढ़ाकर 600 करने के निर्देश दिया गया है. काेरोना से बचाव के लिए मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजेशन और वैक्सीनेशन को लेकर भी अलर्ट जारी कर दिय गया है. सोमवार को भी विदेश से इदौर लौटे 6 यात्री भी कोरोनो पॉजिटिव पाए गए थे .इनमें दो-दो तंजानिया और यूएसए, जबकि एक-एक मरीज घाना व यूएई से यहां पहुंचा है.

दिल्ली से आना है 94 सैंपल की रिपोर्ट

इंदौर के 94 सैंपल की रिपोर्ट जीनोम सिक्वेसिंग के लिए दिल्ली भेजी हैं जिनकी रिपोर्ट आना अभी बाकी है. इंदौर कमिश्नर ने बताया कि यहां 5 से 6 हजार सैंपल की रोजाना जांच की जा रही है. आयुक्त पवन कुमार शर्मा के मुताबिक दिसंबर के 21 दिनों में ही 140 मरीज मिल चुके हैं, जबकि औसत 8-9 मरीज रोज पॉजिटिव पाए जा रहे हैं, हालांकि सभी की स्थिति सामान्य है.

भोपाल। कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रॉन के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एडवायजरी जारी की है. स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने राज्यों को पत्र लिखकर (New guidelines of Central Health Department implemented in all states to prevent omicron variant) नई गाइडलाइन का पालन करने को भी कहा है. गाइडलाइन में 100 परसेंट वैक्सीनेशन, टेस्टिंग, नाइट कर्फ्यू से लेकर शादी और अंतिम संस्कार में शामिल लोगों की संख्या सीमित करने के निर्देश भी दिए गए हैं. इसके साथ ही जिन राज्यों में संक्रमण ज्यादा है, वहां अधिक सतर्कता बरतने को कहा गया है.

डेल्‍टा की तुलना में 3 गुना अध‍िक संक्रामक है Omicron, रोकथाम के उपाय करें : केंद्र ने राज्‍यों से कहा

ओमीक्रॉन से बचाव की केंद्र ने जारी की एडवाइजरी

देश के 14 राज्यों में ओमीक्रॉन का संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है. इसका खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है, जिसे रोकने के लिए केंद्र ने नई एडवाइजरी (new guidelines to prevent omicron variant) जारी की है. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने राजेश भूषण ने पत्र लिखकर राज्यों को इसके निर्देशों का पालन करने के लिए कहा है, जिसमें सभी राज्यों से संक्रमण से बचने के लिए अपने वॉर रूम को एक्टिवेट करने को कहा गया है. इसके अलावा राज्य और जिला स्तर पर कड़े कदम उठाते हुए निगरानी किए जाने के निर्देश भी पत्र में दिए गए हैं. अन्य निर्देशों में

  • सभी राज्य 100 फीसदी वैक्सीन पर फोकस करें
  • कोरोना संदिग्धों की टेस्टिंग-निगरानी बढ़ाई जाए
  • जिला स्तर पर कंटेनमेंट जोन बनाए जाएं.
  • संदिग्धों की समीक्षा करें.
  • अस्पतालों में सुविधाएं बढ़ाने, वॉर रूम, इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर्स को एक्टिव करें.
  • सभी क्लस्टर से सैंपल को जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा जाए.
  • स्थानीय-जिला स्तर पर राज्य सरकारों को दूरदर्शिता, डाटा एनालिसिस के साथ सख्त फैसला लेने की जरूरत
  • कंटेनमेंट जोन का चयन करने, टेस्ट, ट्रैक और सर्विलांस पर फोकस के अलावा डोर टू डोर सर्चिंग-टेस्टिंग कराएं.
  • संदिग्धों के आरटीपीसीआर टेस्ट की संख्या भी बढ़ाई जाए.
  • विदेशों से आए यात्रियों की निगरानी की जाए.
  • बेड की संख्या, एंबुलेंस व अन्य मशीनरी बढ़ाने, ऑक्सीजन और दवाओं का स्टॉक बढ़ाने की भी सलाह दी गई है.
  • नेशनल क्लीनिक मैनेजमेंट प्रोटोकॉल में कोई बदलाव नहीं होगा.
  • होम आइसोलेशन के नियमों, होम आइसोलेशन के वक्त कॉल सेंटर और होम विजिट के दौरान जानकारी ली जाए.

इंदौर में 9 कोरोना पॉजिटिव, 1 की मौत

प्रदेश में एक बार फिर से कोरोना का हब बनते जा रहे इंदौर में संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. मंगलवार को यहां 9 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, जिनमें से 1 की मौत हो गई हैं. इसके साथ ही इंदौर में कोरोना से हुई मौतों का आंकड़ा1394 हो गया. मंगलवार को आई रिपोर्ट में रिपीट पॉजिटिव मरीजों की संख्या 15 रही, जबकि अस्पताल में भर्ती 7 मरीजों को डिस्चार्ज भी किया गया. इंदौर में मौजूदा कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 84 है. इस बीच विदेश से आए यात्रियों के जो सैंपल जीनोम सैंपलिंग के लिए दिल्ली भेजे गए हैं उनकी रिपोर्ट का भी इंतजार किया जा रहा है.

सोमवार को विदेश से लौटे 6 यात्री पॉजिटिव पाए गए
कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है. कोविड केयर सेंटर्स को बेड बढ़ाकर 600 करने के निर्देश दिया गया है. काेरोना से बचाव के लिए मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजेशन और वैक्सीनेशन को लेकर भी अलर्ट जारी कर दिय गया है. सोमवार को भी विदेश से इदौर लौटे 6 यात्री भी कोरोनो पॉजिटिव पाए गए थे .इनमें दो-दो तंजानिया और यूएसए, जबकि एक-एक मरीज घाना व यूएई से यहां पहुंचा है.

दिल्ली से आना है 94 सैंपल की रिपोर्ट

इंदौर के 94 सैंपल की रिपोर्ट जीनोम सिक्वेसिंग के लिए दिल्ली भेजी हैं जिनकी रिपोर्ट आना अभी बाकी है. इंदौर कमिश्नर ने बताया कि यहां 5 से 6 हजार सैंपल की रोजाना जांच की जा रही है. आयुक्त पवन कुमार शर्मा के मुताबिक दिसंबर के 21 दिनों में ही 140 मरीज मिल चुके हैं, जबकि औसत 8-9 मरीज रोज पॉजिटिव पाए जा रहे हैं, हालांकि सभी की स्थिति सामान्य है.

Last Updated : Dec 22, 2021, 3:27 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.