ETV Bharat / state

भोपाल के एक विश्वविद्यालय व तीन कॉलेजों का होगा कायाकल्प, उच्च शिक्षा विभाग ने दी मंजूरी

भोपाल के एक विश्वविद्यालय व तीन कॉलेजों का लॉकडाउन समाप्त होने के बाद अपग्रेडेशन के काम किए जाएंगे. यह काम विश्व बैंक परियोजना के अंतर्गत किया जाएगा. इसके लिए उच्च शिक्षा विभाग के आयुक्त परियोजना संचालक ने राशि मंजूर कर दी है.

author img

By

Published : May 19, 2020, 11:27 AM IST

Motilal Science College
मोतीलाल विज्ञान महाविद्यालय

भोपाल। कोरोना वायरस ने पूरे विश्व में कहर मचा रखा है. देश में भी कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. जिससे बचाव के लिए पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है. ऐसे में सभी स्कूल और कॉलेज दो महीने से बंद हैं. ऐसी स्थिति में छात्र-छात्राएं फिलहाल घर पर बैठकर ही पढ़ाई का कार्य कर रहे हैं. इस दौरान राजधानी भोपाल के एक विश्वविद्यालय व तीन कॉलेजों के लिए अच्छी खबर आई है. लॉकडाउन समाप्त होने के बाद विश्व बैंक परियोजना के अंतर्गत इनके अपग्रेडेशन के काम किए जाएंगे. उच्च शिक्षा विभाग के आयुक्त परियोजना संचालक द्वारा जारी आदेश के अनुसार चारों उच्च शिक्षा संस्थानों के लिए अलग-अलग राशि मंजूर की गई है.

विश्व बैंक परियोजना के अंतर्गत अपग्रेडेशन के लिए जो राशि स्वीकृत की गई है, उसमें मोतीलाल विज्ञान महाविद्यालय के लिए 8 करोड़ 10 लाख रुपए , एमएलबी गर्ल्स कॉलेज के लिए 6 करोड़ 62 लाख रुपए , गीतांजलि गर्ल्स कॉलेज के लिए 83 लाख 50 हजारों रुपए और इंस्टिट्यूट ऑफ़ एक्सीलेंस भोपाल के लिए 6 करोड़ 18 लाख रुपए मंजूर हुए हैं.

बता दें कि, इन उच्च शिक्षा संस्थानों में निर्माण कार्य राजधानी परियोजना प्रशासन के द्वारा किया जाएगा. इसमें नवीन भवन एवं तकनीकी काम भी शामिल हैं. यह काम अप्रैल 2021 के पहले पूरा होना है. इसी तरह राजगढ़ ,विदिशा ,सीहोर, रायसेन ,बैतूल ,होशंगाबाद ,हरदा आदि जिलों के 18 कॉलेजों में भी निर्माण कार्य होना है, जिसकी स्वीकृति विश्व बैंक परियोजना के द्वारा दे दी गई है .

भोपाल। कोरोना वायरस ने पूरे विश्व में कहर मचा रखा है. देश में भी कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. जिससे बचाव के लिए पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है. ऐसे में सभी स्कूल और कॉलेज दो महीने से बंद हैं. ऐसी स्थिति में छात्र-छात्राएं फिलहाल घर पर बैठकर ही पढ़ाई का कार्य कर रहे हैं. इस दौरान राजधानी भोपाल के एक विश्वविद्यालय व तीन कॉलेजों के लिए अच्छी खबर आई है. लॉकडाउन समाप्त होने के बाद विश्व बैंक परियोजना के अंतर्गत इनके अपग्रेडेशन के काम किए जाएंगे. उच्च शिक्षा विभाग के आयुक्त परियोजना संचालक द्वारा जारी आदेश के अनुसार चारों उच्च शिक्षा संस्थानों के लिए अलग-अलग राशि मंजूर की गई है.

विश्व बैंक परियोजना के अंतर्गत अपग्रेडेशन के लिए जो राशि स्वीकृत की गई है, उसमें मोतीलाल विज्ञान महाविद्यालय के लिए 8 करोड़ 10 लाख रुपए , एमएलबी गर्ल्स कॉलेज के लिए 6 करोड़ 62 लाख रुपए , गीतांजलि गर्ल्स कॉलेज के लिए 83 लाख 50 हजारों रुपए और इंस्टिट्यूट ऑफ़ एक्सीलेंस भोपाल के लिए 6 करोड़ 18 लाख रुपए मंजूर हुए हैं.

बता दें कि, इन उच्च शिक्षा संस्थानों में निर्माण कार्य राजधानी परियोजना प्रशासन के द्वारा किया जाएगा. इसमें नवीन भवन एवं तकनीकी काम भी शामिल हैं. यह काम अप्रैल 2021 के पहले पूरा होना है. इसी तरह राजगढ़ ,विदिशा ,सीहोर, रायसेन ,बैतूल ,होशंगाबाद ,हरदा आदि जिलों के 18 कॉलेजों में भी निर्माण कार्य होना है, जिसकी स्वीकृति विश्व बैंक परियोजना के द्वारा दे दी गई है .

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.