भोपाल| राजधानी के मिन्टो हॉल में राज्य पर्यावरण पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित पर्यावरण एवं लोक निर्माण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने इस मौके पर 6 श्रेणियों में श्रेष्ठ कार्य करने वालों को पुरस्कृत भी किया. साथ ही कार्यक्रम में आए हुए सभी लोगों को पर्यावरण की रक्षा की शपथ भी दिलाई गई.
कार्यक्रम के दौरान पर्यावरण के क्षेत्र में जिन्हें पुरस्कृत किया गया. उनमें अत्यन्त प्रदूषणकारी उद्योगों में मेसर्स ट्राईजेंट लि. बुधनी, सामान्य प्रदूषणकारी उद्योग में रेडिसन ब्लू होटल इंदौर, लघु प्रदूषणकारी उद्योग में मूंदड़ा स्टील रि-रोलिंग मिल, इंदौर, खनिज उद्योग में फॉरचून स्टोन लि. छतरपुर, नगर-पालिका निगम, जबलपुर तथा नगर पालिका परिषद, नागदा शामिल हैं.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि 21वीं सदी में अब पर्यावरण संरक्षण के लिये बात करने से ज्यादा जरूरत सार्थक काम करने की है. उन्होंने कहा कि अब देश में सिंगल प्लास्टिक के कम से कम उपयोग के लिए जन आन्दोलन छेड़ने का समय आ गया है.
पर्यावरण मंत्री ने हाल ही में यूएन एसेम्बली में स्वीडन की किशोरी छात्रा ग्रेटा थनबर्ग के भाषण का उल्लेख किया और कहा कि पर्यावरण की इस देवी ने अपनी स्पीच से लोगों की आंखें खोल दी हैं. इस किशोरी ने अपने भाषण के माध्यम से दूषित पर्यावरण से दुनिया को तेजी से पहुंच रहे नुकसान का मार्मिक चित्रण किया. उन्होंने प्रदेश के उद्योगपतियों से अपने कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी फंड का उपयोग पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में करने का आग्रह किया.