भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के कई दूसरे हिस्सों में बढ़ी गर्मी और तपिश ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी है. बीते 24 घंटों के दौरान राज्य के अधिकांश हिस्सों में तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इस दौरान प्रदेश में सबसे गर्म स्थान नौगांव रहा. जहां नौगांव का तापमान 47.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
राज्य में दिन चढ़ने के साथ ही तेज धूप चुभन पैदा करने लगती है, तो वहीं लू के थपेड़े झुलसाने वाले होते हैं. सोमवार को भी सुबह से मौसम साफ और तेज धूप है. मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिम दिशा से आ रही हवाओं ने तापमान में बढ़ोतरी करने के साथ गर्मी और लू के प्रभाव को बढ़ा दिया है.
बीते 24 घंटों में नौगांव 47.9 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ सबसे गर्म स्थान रहा. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आगामी 24 घंटों में मौसम शुष्क रहेगा. वहीं तापमान में गिरावट के आसार कम हैं. कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना भी जताई है.
बता दें सोमवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 30.16 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 27.8 डिग्री, ग्वालियर का 28.5 डिग्री और जबलपुर का न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं रविवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 45.9 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 43.6 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर का 47.3 डिग्री सेल्सियस और जबलपुर का अधिकतम तापमान 44.6 डिग्री सेल्सियस रहा.