भोपाल। देशभर में लगातार महिलाओं के साथ दुष्कर्म के मामले बढ़ते जा रहे हैं. वहीं हाथरस, बलरामपुर और कैलारस में महिलाओं के साथ हुए दुष्कर्म और हैवानियत जैसे अपराध करने वाले दरिंदो पर कार्रवाई करते हुए, फांसी की सजा और पीड़ित परिवार को सुरक्षा व न्याय को लेकर राष्ट्रीय कोरी कोली समाज परिवर्तन महासभा संस्था ने बैरसिया एसडीएम राजीव नंदन श्रीवास्तव को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा.
इस अवसर पर जमुना प्रसाद शाक्य प्रदेश प्रचार मंत्री, जमुना प्रसाद शाक्य अध्यक्ष भोपाल जिला ग्रामीण, सुरेश शाक्य संगठन मंत्री, संतोष शाक्य उपाध्यक्ष, राजकुमार शाक्य उपाध्यक्ष भोपाल जिला, चंदन शाक्य शिक्षक जिला सचिव, सोनू शाक्य जिला सचिव एवं जालम सिंह शाक्य, बारे लाल शाक्य जनपद सदस्य एवं गेंदालाल शाक्य आदि मौजूद रहे.
ज्ञापन के माध्यम से कहा गया कि, यूपी के हाथरस में युवती के साथ चार दरिन्दों ने कथित दुष्कर्म करने के बाद गला दबाकर रीड़ की हड्डी तोड़ दी थी और उसकी जीभ काट दी थी. इस घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया, वहीं बलरामपुर में 22 वर्षीय छात्रा जो कि कॉलेज दाखिले के लिए जा रही थी उसे रास्ते में ही रोककर सामूहिक दुष्कर्म किया और रिक्शे से उसे घर छुड़वा दिया. परिजन उसे अस्पताल ले गए लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
अमानवीय घटनाओं के इस क्रम में कैलारस मुरैना में बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा के साथ भी दुष्कर्म कर के पुल के नीचे फेंक दिया था. जिसके बाद युवती के पिताजी ने छह महिने पहले पुलिस थाना कैलारस उपस्थित होकर शिकयत की थी. लेकिन छह महीने बीत जाने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. देशभर में बहन बेटियों के साथ इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए राष्ट्रीय कोरी/कोली परिवर्तन महासभा ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा और इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए मांग की के दोषियों के खिलाफ बिना किसी देरी के सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.
साथ ही पीड़ित परिवार को एक करोड़ मुआवजा राशि दी जाए और परिवार के एक सदस्य को शासकीय नौकरी दी जाये.