भोपाल। राजधानी भोपाल में राष्ट्रीय पक्षी मोर के मांस का मामला सामने आया है. एक संदिग्ध व्यक्ति के गाड़ी में राष्ट्रीय पक्षी मोर का मांस रखने का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. गाड़ी चालक घर से बाहर निकला तो वन विभाग की टीम ने मांस होने का हवाला देकर शख्स को हिरासत में लिया. बाइक में मांस रखने वाले शख्स की वन विभाग तलाश कर रहा है.
बाइक में रखा मोर का मांस: राजधानी भोपाल में वन विभाग की उड़नदस्ता टीम ने मंगलवार को एक युवक को गिरफ्तार कर उससे मोर का मांस बरामद किया है. आरोपी मीडिया संस्थान में सर्कुलेशन विभाग में डिप्टी मैनेजर है. उड़नदस्ता प्रभारी अनिल शर्मा ने बताया कि एक सूचना के बाद टीम ने ऐशबाग इलाके में बाइक सवार युवक को रोका और गाड़ी की डिग्गी चेक की तो उसमें करीब ढाई किलो मोर का मांस रखा मिला. उसमें मोर के पैर एवं सिर भी था. शख्स ऐशबाग निवासी वारिस मोहम्मद है. इधर मोहम्मद वारिस ने वन विभाग को बताया कि यह मांस किसी ने उनकी गाड़ी में रख दिया है. आज उसको न्यायलय में पेश किया जाएगा.
अज्ञात कारणों से श्योपुर में मोरों की मौत, जांच में जुटा वन विभाग
सीसीटीवी के आधार पर जांच कर रही पुलिस: इस मामले का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वीडियो 6 दिसंबर दोपहर 2 से 3 बजे के बीच नवीन नगर का है. घर के बाहर खड़ी बाइक की डिग्गी में एक नकाबपोश लाल रंग का थैला रखते हुए नजर आ रहा है. यह नकाबपोश पहले आस-पास की टोह लेता है. उसके बाद बाइक में थैला रखकर रवाना हो जाता है. पुलिस सीसीटीवी के आधार पर इस शख्स की जांच कर रही है.