ETV Bharat / state

Narottam Mishra PC: कमलनाथ की नजरों में राहुल गांधी की कोई कीमत नहीं तो विधायकों की क्या बात - कमलनाथ पर फिर तंज कसा

गृह मंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ की नजरों में जब राहुल गांधी की कोई कीमत नहीं है तो विधायकों की क्या बात करें. यह कमलनाथ का अहंकार है. इसके साथ ही नरोत्तम मिश्रा ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि इफ्तार की नौटंकी बंद कर दें. अगर नीतीश कुमार को सद्भाव देखना है तो मध्यप्रदेश में आकर देखें.

Narottam mishra taunt Kamalnath
कमलनाथ की नजरों में राहुल गांधी की कोई कीमत नहीं
author img

By

Published : Apr 4, 2023, 12:13 PM IST

कमलनाथ की नजरों में राहुल गांधी की कोई कीमत नहीं

भोपाल। गृह मंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ पर फिर तंज कसा है. कमलनाथ कहते हैं कि विधायकों का क्या है, वे तो आते-जाते रहते हैं. उन्हें निष्ठावान कार्यकर्ताओं की जरूरत है. इस पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि दरअसल कमलनाथ इमरजेंसी के एक्सीडेंट से निकले नेता हैं. कमलनाथ ने ऐसा कह कर जनता जनार्दन का अपमान किया है. उन्हें सोचना चाहिए जब विधायक छोड़ कर चले जाते हैं तो उन्हें बिकाऊ कहते हैं और कहते हैं कि उनकी कोई कीमत नहीं है.

सीएम नीतीश कुमार पर भी निशाना : नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ये कमलनाथ का अहंकार है. ये वही कमलनाथ हैं जो महिला जनप्रतिनिधि को आइटम बोल देते हैं और विधानसभा की सार्थक बहस को बकवास कहते हैं. कमलनाथ ने विधायकों की बैठक आयोजित की है और 70 से अधिक सीटों पर 3 महीने पहले ही उम्मीदवार घोषित करने की बात कही है, इस पर नरोत्तम मिश्रा कहा कि वह सिर्फ बैठक ही कर सकते हैं और कुछ नहीं. पंडोखर सरकार को मिली धमकी को लेकर गृह मंत्री कहा कि महाराज जी की पूरी चिंता है और पूरी सुरक्षा की जाएगी. गृह मत्री ने बिहार के सीएम को लेकर कहा कि नीतीश कुमार को रोजा इफ्तार की नौटंकी बंद करनी चाहिए. पूरे बिहार में दंगों को इन्होंने प्रश्रय दिया. गले लगाकर पीठ में छुरा भोंकने का यह जो पूरा स्वांग है, अब रोजा इफ्तार करके दिखावा कर रहे हैं. अगर उन्हें सामाजिक समरसता देखनी है तो वह मध्य प्रदेश में आएं. जहां शिवराज की सरकार है और रामनवमी के जुलूस पर फूल बरसाए जाते हैं.

Must Read: ये खबरें भी पढ़ें...

दुनिया ने माना मोदी को ग्लोबल लीडर : गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा प्रधानमंत्री मोदी के बारे में कहा कि अब हम नहीं कहते, जमाना कहता है. ग्लोबल लीडर की लिस्ट में मोदी जी को 76% लोगों ने सराहा है. विश्व के बाकी प्रधानमंत्रियों से हमारे देश के प्रधानमंत्री के नेतृत्व को सराहा गया है. यह हमारे लिए गर्व की बात है. भारत माता के सभी सपूतों के लिए गर्व की बात है कि हमारे शीर्ष नेतृत्व को इतना सराहा जा रहा है. वहीं लाडली बहना योजना को लेकर उन्होंने बताया कि बहुत ही अच्छी योजना है और अभी तक 47 लाख से अधिक रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं. आने वाले दिनों में इस योजना के बहुत अच्छे परिणाम सामने आएंगे.

कमलनाथ की नजरों में राहुल गांधी की कोई कीमत नहीं

भोपाल। गृह मंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ पर फिर तंज कसा है. कमलनाथ कहते हैं कि विधायकों का क्या है, वे तो आते-जाते रहते हैं. उन्हें निष्ठावान कार्यकर्ताओं की जरूरत है. इस पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि दरअसल कमलनाथ इमरजेंसी के एक्सीडेंट से निकले नेता हैं. कमलनाथ ने ऐसा कह कर जनता जनार्दन का अपमान किया है. उन्हें सोचना चाहिए जब विधायक छोड़ कर चले जाते हैं तो उन्हें बिकाऊ कहते हैं और कहते हैं कि उनकी कोई कीमत नहीं है.

सीएम नीतीश कुमार पर भी निशाना : नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ये कमलनाथ का अहंकार है. ये वही कमलनाथ हैं जो महिला जनप्रतिनिधि को आइटम बोल देते हैं और विधानसभा की सार्थक बहस को बकवास कहते हैं. कमलनाथ ने विधायकों की बैठक आयोजित की है और 70 से अधिक सीटों पर 3 महीने पहले ही उम्मीदवार घोषित करने की बात कही है, इस पर नरोत्तम मिश्रा कहा कि वह सिर्फ बैठक ही कर सकते हैं और कुछ नहीं. पंडोखर सरकार को मिली धमकी को लेकर गृह मंत्री कहा कि महाराज जी की पूरी चिंता है और पूरी सुरक्षा की जाएगी. गृह मत्री ने बिहार के सीएम को लेकर कहा कि नीतीश कुमार को रोजा इफ्तार की नौटंकी बंद करनी चाहिए. पूरे बिहार में दंगों को इन्होंने प्रश्रय दिया. गले लगाकर पीठ में छुरा भोंकने का यह जो पूरा स्वांग है, अब रोजा इफ्तार करके दिखावा कर रहे हैं. अगर उन्हें सामाजिक समरसता देखनी है तो वह मध्य प्रदेश में आएं. जहां शिवराज की सरकार है और रामनवमी के जुलूस पर फूल बरसाए जाते हैं.

Must Read: ये खबरें भी पढ़ें...

दुनिया ने माना मोदी को ग्लोबल लीडर : गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा प्रधानमंत्री मोदी के बारे में कहा कि अब हम नहीं कहते, जमाना कहता है. ग्लोबल लीडर की लिस्ट में मोदी जी को 76% लोगों ने सराहा है. विश्व के बाकी प्रधानमंत्रियों से हमारे देश के प्रधानमंत्री के नेतृत्व को सराहा गया है. यह हमारे लिए गर्व की बात है. भारत माता के सभी सपूतों के लिए गर्व की बात है कि हमारे शीर्ष नेतृत्व को इतना सराहा जा रहा है. वहीं लाडली बहना योजना को लेकर उन्होंने बताया कि बहुत ही अच्छी योजना है और अभी तक 47 लाख से अधिक रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं. आने वाले दिनों में इस योजना के बहुत अच्छे परिणाम सामने आएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.