भोपाल। विधानसभा उपचुनाव से पहले मध्यप्रदेश में सियासी बयानबाजी का दौर जारी है. कांग्रेस और बीजेपी के नेता एक दूसरे पर जमकर हमला बोल रहे हैं. इस क्रम में अब प्रदेश की शिवराज सरकार में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर झूठ बोलने का आरोप लगाया हैं, उन्होंने कहा कि, 'कांग्रेस हमेशा झूठ की राजनीति करती है'.
-
युवा पशु चराएँगे....बैंड बजाएंगे...फिर पूरे प्रदेश का ही बैंड बजा दिया ! @OfficeOfKNath जी का विजन सबने 15 महीने में देख लिया। @INCMP का विजन सिर्फ झूठे वादे कर सत्ता हासिल करना है। pic.twitter.com/LpCmvIMNFU
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) August 13, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">युवा पशु चराएँगे....बैंड बजाएंगे...फिर पूरे प्रदेश का ही बैंड बजा दिया ! @OfficeOfKNath जी का विजन सबने 15 महीने में देख लिया। @INCMP का विजन सिर्फ झूठे वादे कर सत्ता हासिल करना है। pic.twitter.com/LpCmvIMNFU
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) August 13, 2020युवा पशु चराएँगे....बैंड बजाएंगे...फिर पूरे प्रदेश का ही बैंड बजा दिया ! @OfficeOfKNath जी का विजन सबने 15 महीने में देख लिया। @INCMP का विजन सिर्फ झूठे वादे कर सत्ता हासिल करना है। pic.twitter.com/LpCmvIMNFU
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) August 13, 2020
नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट करते हुए वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि, 'कांग्रेस ने पिछले 15 महीने में प्रदेश का बैंड बजाकर रख दिया. स्वास्थ्य सेवाओं के पैसे लेकर छिंदवाड़ा चले गए. एक भी युवा को रोजगार नहीं दिया. इसलिए जनता ने 15 महीने में उनका विजन देख लिया, जिससे साफ हो गया कि कांग्रेस झूठ की राजनीति करती है'.