भोपाल। प्रदेश की खंडवा लोकसभा संसदीय सीट पर होने वाले उपचुनाव में टिकट नहीं मिलने का दर्द कांग्रेस नेता अरुण यादव की जुबां पर एक बार फिर आ गया है. उन्होंने एक दिन पहले पहले कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा था कि पार्टी के कहने पर फसल तैयार कर दूसरे को दे दी है. उधर अरूण यादव के बयान पर तंज कसते हुए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस नेता अरूण यादव को पूर्व सीएम कमलनाथ और दिग्विजय सिंह से सतर्क रहने की नसीहत दे डाली. गृह मंत्री ने कहा है कि ये दोनों नेता जिस खेत को बटाई पर लेते हैं, उस पर कब्जा भी कर लेते हैं.
लखीमपुर खीरी हिंसा के खिलाफ कांग्रेस का मौन प्रदर्शन, बीजेपी ने बताया राजनीतिक पाखंड
हर बार फसल उगाकर दे देता हूं
पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने एक दिन पहले खंडवा से कांग्रेस उम्मीदवार राजनारायण सिंह के समर्थन में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया था, इस दौरान टिकट नहीं मिलने का दर्द तब झलका था, जब उन्होंने कहा कि मुझे पार्टी जो निर्देश देती है, वो करता हूं. हर बार फसल उगाता हूं और किसी को दे देता हूं. 2018 में भी ऐसा ही हुआ था, आलाकमान ने कहा कि आपकी फसल किसी और को दे दें. मैंने कहा- दे दो फिर उगा लेंगे, जो पार्टी कहती है मैं वही करता हूूं.
-
मुझे पार्टी जो निर्देश देती है वो करता हूँ, हर बार फसल में उगाता हूँ किसी को दे देता हूँ 2018 में भी ऐसा हुआ था, आलाकमान ने कहा आप की फसल किसी और को दे दूं मैंने कहा दे दो फिर उगा लेंगे, जो पार्टी कहती है मैं वही करता हूं ।@INCIndia @INCMP @RahulGandhi https://t.co/4YJdaMzg4L pic.twitter.com/dl8RGb64mo
— Arun Subhash Yadav 🇮🇳 (@MPArunYadav) October 9, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मुझे पार्टी जो निर्देश देती है वो करता हूँ, हर बार फसल में उगाता हूँ किसी को दे देता हूँ 2018 में भी ऐसा हुआ था, आलाकमान ने कहा आप की फसल किसी और को दे दूं मैंने कहा दे दो फिर उगा लेंगे, जो पार्टी कहती है मैं वही करता हूं ।@INCIndia @INCMP @RahulGandhi https://t.co/4YJdaMzg4L pic.twitter.com/dl8RGb64mo
— Arun Subhash Yadav 🇮🇳 (@MPArunYadav) October 9, 2021मुझे पार्टी जो निर्देश देती है वो करता हूँ, हर बार फसल में उगाता हूँ किसी को दे देता हूँ 2018 में भी ऐसा हुआ था, आलाकमान ने कहा आप की फसल किसी और को दे दूं मैंने कहा दे दो फिर उगा लेंगे, जो पार्टी कहती है मैं वही करता हूं ।@INCIndia @INCMP @RahulGandhi https://t.co/4YJdaMzg4L pic.twitter.com/dl8RGb64mo
— Arun Subhash Yadav 🇮🇳 (@MPArunYadav) October 9, 2021
अरुण के बयान पर नरोत्तम का तंज
अरूण यादव के बयान पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तंज कसते हुए कहा कि बंटाइदार ठीक नहीं हो तो दूसरे पूरी फसल ही खा जाते हैं, अब कमलनाथ को खेत दोगे तो खेत दूसरे ही खाएंगे. अरूण यादव ने इतिहास से सबक नहीं लिया है, इतिहास से सबक लिया होता तो खेत बंटाई पर नहीं देते. दिग्जिवय सिंह और कमलनाथ ऐसे हैं, जोकि जिस खेत को बंटाई पर लेते हैं, उस खेत पर ही कब्जा कर लेते हैं. उन्होंने कहा कि अरूण यादव भैया चुनाव को ध्यान से देखना, कहीं सीट पर ही कब्जा न हो जाए.