ETV Bharat / state

Narottam Mishra PC: हेट स्पीच के मामले में इनसाइक्लोपीडिया हैं दिग्विजय सिंह, खड़गे खड़ाऊ अध्यक्ष - गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने साधा निशाना

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर फिर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि हेट स्पीच के मामले में इनसाइक्लोपीडिया हैं दिग्विजय सिंह. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ व दिग्विजय सिंह से बात करो खेत की तो वे खलिहान पर आ जाते हैं. किसी भी सवाल का जवाब ये लोग दे ही नहीं सकते. उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे को खड़ाऊ अध्यक्ष करार दिया.

Narottam Mishra PC Digvijay Singh encyclopedia in hate speech
हेट स्पीच के मामले में इनसाइक्लोपीडिया हैं दिग्विजय सिंह
author img

By

Published : May 4, 2023, 12:05 PM IST

हेट स्पीच के मामले में इनसाइक्लोपीडिया हैं दिग्विजय सिंह

भोपाल। कर्नाटक चुनाव से शुरू हुए बजरंग दल का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार को गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा द्वारा कमलनाथ को एक पत्र लिखकर इस पूरे मामले में अपनी स्थिति साफ करने की बात कही गई थी. उसके बाद कमलनाथ ने कहा था कि बजरंग बली अलग हैं और बजरंग दल अलग है. इसके बाद गुरुवार को गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि हमने बात की थी खेत की, वह खलिहान पर आ गए. हमने बात बजरंग दल की थी, वह हेट स्पीच पर आ गए.

हिंदुओं की भावनाएं आहत करने का आरोप : प्रेस वार्ता में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने कब कहा ऐसा बजरंग दल के बारे में. आप फिर बीच-बीच में दिग्विजय सिंह को ले आते हैं. दिग्विजय सिंह के बारे में पूरा देश जानता है कि हेट स्पीच के मामले में चलते-फिरते इनसाइक्लोपीडिया हैं. हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने में दिग्विजय सिंह को सभी जानते हैं. 'द केरल स्टोरी' फिल्म को मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री करने के बारे में कहा कि अभी सरकार के पास ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं आया है.

ये खबरें भी पढ़ें..

कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे पर भी टिप्पणी : शिवसेना उद्धव गुट के संजय राऊत ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को लेकर कहा है कि निर्णय अभी भी राहुल गांधी ही लेते हैं, इस पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि इसमें संजय राऊत ने कहां गलत कहा. यह तो आप देखना, किसी दिन खड़गे खुद ही कहने वाले हैं. पूरा देश जानता है कि खड़गे खड़ाऊ अध्यक्ष हैं. वह जो भी निर्णय लेते तो वह राहुल गांधी के होते हैं. सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी से पूछे बगैर खड़गे कोई निर्णय नहीं ले सकते हैं. उन्होंने कहा कि इस तथ्य को देश का हर नागरिक जानता है.

हेट स्पीच के मामले में इनसाइक्लोपीडिया हैं दिग्विजय सिंह

भोपाल। कर्नाटक चुनाव से शुरू हुए बजरंग दल का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार को गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा द्वारा कमलनाथ को एक पत्र लिखकर इस पूरे मामले में अपनी स्थिति साफ करने की बात कही गई थी. उसके बाद कमलनाथ ने कहा था कि बजरंग बली अलग हैं और बजरंग दल अलग है. इसके बाद गुरुवार को गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि हमने बात की थी खेत की, वह खलिहान पर आ गए. हमने बात बजरंग दल की थी, वह हेट स्पीच पर आ गए.

हिंदुओं की भावनाएं आहत करने का आरोप : प्रेस वार्ता में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने कब कहा ऐसा बजरंग दल के बारे में. आप फिर बीच-बीच में दिग्विजय सिंह को ले आते हैं. दिग्विजय सिंह के बारे में पूरा देश जानता है कि हेट स्पीच के मामले में चलते-फिरते इनसाइक्लोपीडिया हैं. हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने में दिग्विजय सिंह को सभी जानते हैं. 'द केरल स्टोरी' फिल्म को मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री करने के बारे में कहा कि अभी सरकार के पास ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं आया है.

ये खबरें भी पढ़ें..

कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे पर भी टिप्पणी : शिवसेना उद्धव गुट के संजय राऊत ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को लेकर कहा है कि निर्णय अभी भी राहुल गांधी ही लेते हैं, इस पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि इसमें संजय राऊत ने कहां गलत कहा. यह तो आप देखना, किसी दिन खड़गे खुद ही कहने वाले हैं. पूरा देश जानता है कि खड़गे खड़ाऊ अध्यक्ष हैं. वह जो भी निर्णय लेते तो वह राहुल गांधी के होते हैं. सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी से पूछे बगैर खड़गे कोई निर्णय नहीं ले सकते हैं. उन्होंने कहा कि इस तथ्य को देश का हर नागरिक जानता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.