भोपाल। प्रदेश के पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बेंगलुरु में विधायकों से मिलने के लिए धरने पर बैठे दिग्विजय सिंह पर तंज कसा है. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि दिग्विजय सिंह किसान कर्ज माफी और बेरोजगारी के लिए उपवास पर बैठते तो ठीक रहता.
दिग्विजय सिंह ने बीजेपी पर संविधान की हत्या का आरोप लगाया था, जिस पर नरोत्तम ने कहा संविधान की हत्या करने वाले संविधान की बात कर रहे हैं, ये अच्छा नहीं है. दिग्विजय सिंह लोगों को विषयांतर करते हैं. कांग्रेस प्रवक्ता मुकेश नायक द्वारा दिग्विजय सिंह पर लगाए आरोपों को नरोत्तम ने सही बताया है.
पूर्व मंत्री ने कहा कि ये सब कुछ उन्हीं का किया-धरा है. 22 विधायकों ने भी कहा कि सब उन्हीं का किया है. ये पहली बार नहीं है कि किसी कांग्रेस के नेता ने पूर्व सीएम पर आरोप लगाए हों. इसके पहले उमंग सिंघार ने तल्ख टिप्पणी की थी. मिश्रा ने कहा कि बहुमत की सरकार है तो बहुमत सिद्ध कीजिए. सत्ता की लोलुपता से भरे हुए हैं. दिग्विजय सिंह के बाद 15 साल कांग्रेस नहीं आई, अब कमलनाथ ने जो किया, उसके बाद 25 साल कांग्रेस नहीं आएगी. दिग्विजय सिंह और कमलनाथ पुत्र मोह में सिंधिया से लड़े और पूरी कांग्रेस साफ कर दिया.