ETV Bharat / state

कमलनाथ के रिटायरमेंट पर चर्चा और सियासत ! नरोत्तम का तंज- राहुल गांधी की अवहेलना संन्यास की ओर ही ले जाती है - कांग्रेस नेता राहुल गांधीॉ

मध्यप्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी के बीच इस समय कमलनाथ के रिटायरमेंट वाले बयान को लेकर काफी राजनीति हो रही है. जहां अपने इस बयान पर कमलनाथ ने सफाई दी है, तो वहीं सीएम शिवराज ने उन्हें शुभकामनाएं भी दे दी. अब गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ पर तंज कसा है.

Rahul Gandhi and Narottam Mishra
राहुल गांधी और नरोत्तम मिश्रा
author img

By

Published : Dec 15, 2020, 12:30 PM IST

Updated : Dec 15, 2020, 1:01 PM IST

भोपाल। पूर्व सीएम कमलनाथ का सन्यास वाला बयान मध्यप्रदेश की राजनीति में जोरों पर है. अपने ही बयान पर जहां पिछले दिनों कमलनाथ ने सफाई दी तो वहीं सीएम शिवराज ने उन्हें सन्यास के लिए शुभकामनाएं दे डाली. अब गृह मंत्री एवं जेल मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ के आराम वाले बयान पर तंज कसा है. मंत्री ने कहा है कि राहुल गांधी की अवहेलना तो सन्यास की ओर ही ले जाती है.

कमलनाथ के रिटायरमेंट पर चर्चा और सियासत

मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि पहले तो यह समझना पड़ेगा कि यह दिल की आवाज है या दिल्ली की आवाज है. जो भी हो दोनों ही स्थिति में दिग्विजय सिंह सफल रहे हैं लेकिन राहुल गांधी की अवहेलना तो सन्यास की ओर ले जाती है.

बीजेपी हमेशा से किसानों के बीच रही है

आज भोपाल और उज्जैन में होने वाले किसान सम्मेलन को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि बीजेपी तो हमेशा से ही किसानों के बीच रही है और किसानों की हितैषी रही है. चार बार के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद किसान पुत्र हैं और हमेशा से ही किसानों के हित में सोचते आए हैं. इन सम्मेलनों में किसानों को कृषि बिल के फायदों के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी.

पश्चिम बंगाल के परिवारों के साथ आज बैठक

मंत्री नरोत्तम मिश्रा आज पश्चिम बंगाल के भोपाल में रहने वाले परिवारों के साथ बैठक करेंगे और इन परिवारों से भारतीय जनता पार्टी को मुख्यधारा में लाने की अपील करेंगे. इससे पहले नरोत्तम मिश्रा ने महानायक अमिताभ बच्चन की सास इंद्रा भादुड़ी से भी मुलाकात की थी. उनसे भी पश्चिम बंगाल के हालातों पर चर्चा की थी. आज इसी संबंध में भोपाल में रह रहे बांग्ला परिवारों से गृह मंत्री शाम को बैठक कर चर्चा करेंगे.

नरोत्तम मिश्रा

किसी भी माफिया को बख्शा नहीं जाएगा

मंगलवार को होने वाली कैबिनेट की बैठक में नई रेत नीति पर विचार किया जाएगा. इसे लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि रेत माफियाओं को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी. प्रदेश में माफिया कोई भी हो उसे बख्शा नहीं जाएगा. प्रदेश सरकार माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है.

पढ़ें:डबरा में पूर्व सीएम कमलनाथ की फिसली जुबान, मंत्री इमरती देवी पर की अभद्र टिप्पणी

गौरतलब है कि उपचुनाव में प्रचार के दौरान पूर्व सीएम कमलनाथ ने ग्वालियर के डबरा में सभा को संबोधित करते वक्त इमरती देवी का आइटम कहा था.जिसको लेकर उस वक्त प्रदेश से लेकर केंद्र तक की सियासत गर्मा गई थी. वहीं कमलनाथ के इस बयान पर राहुल गांधी ने नाराजगी जताई थी. राहुल गांधी ने केरल में कहा था कि कमलनाथ उनकी पार्टी के हैं लेकिन व्यक्तिगत रूप से मुझे उस प्रकार की भाषा पसंद नहीं है, जिसका उन्होंने इस्तेमाल किया है.

पढ़ें:'आइटम पॉलिटिक्स' पर राहुल v/s कमलनाथ, एक खफा तो दूसरे ने कहा- नहीं मांगूंगा माफी

वही राहुल गांधी के बयान पर कमलनाथ ने भी प्रतिक्रिया दी थी. कमलनाथ ने कहा था कि राहुल गांधी ने जो बयान दिया है. वह उनकी निजी राय है. उनकों जो बताया गया उस पर उन्होंने जवाब दिया. लेकिन वह अपने बयान पर सफाई दे चुके हैं. कमलनाथ ने कहा था कि वे अपने बयान पर इमरती देवी से माफी नहीं मांगेंगे. कमलनाथ के माफी ना मांगने पर भी बीजेपी ने जमकर कांग्रेस पर निशाना साधा था. बीजेपी ने कहा था कि कांग्रेस अब राहुल, कमलनाथ और सोनिया की हो गई है. इस बात को लेकर आज नरोत्तम मिश्रा ने एक बार फिर कमलनाथ पर तंज कसते हुए उनके सन्यास को दिल्ली से जोड़ा है.

भोपाल। पूर्व सीएम कमलनाथ का सन्यास वाला बयान मध्यप्रदेश की राजनीति में जोरों पर है. अपने ही बयान पर जहां पिछले दिनों कमलनाथ ने सफाई दी तो वहीं सीएम शिवराज ने उन्हें सन्यास के लिए शुभकामनाएं दे डाली. अब गृह मंत्री एवं जेल मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ के आराम वाले बयान पर तंज कसा है. मंत्री ने कहा है कि राहुल गांधी की अवहेलना तो सन्यास की ओर ही ले जाती है.

कमलनाथ के रिटायरमेंट पर चर्चा और सियासत

मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि पहले तो यह समझना पड़ेगा कि यह दिल की आवाज है या दिल्ली की आवाज है. जो भी हो दोनों ही स्थिति में दिग्विजय सिंह सफल रहे हैं लेकिन राहुल गांधी की अवहेलना तो सन्यास की ओर ले जाती है.

बीजेपी हमेशा से किसानों के बीच रही है

आज भोपाल और उज्जैन में होने वाले किसान सम्मेलन को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि बीजेपी तो हमेशा से ही किसानों के बीच रही है और किसानों की हितैषी रही है. चार बार के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद किसान पुत्र हैं और हमेशा से ही किसानों के हित में सोचते आए हैं. इन सम्मेलनों में किसानों को कृषि बिल के फायदों के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी.

पश्चिम बंगाल के परिवारों के साथ आज बैठक

मंत्री नरोत्तम मिश्रा आज पश्चिम बंगाल के भोपाल में रहने वाले परिवारों के साथ बैठक करेंगे और इन परिवारों से भारतीय जनता पार्टी को मुख्यधारा में लाने की अपील करेंगे. इससे पहले नरोत्तम मिश्रा ने महानायक अमिताभ बच्चन की सास इंद्रा भादुड़ी से भी मुलाकात की थी. उनसे भी पश्चिम बंगाल के हालातों पर चर्चा की थी. आज इसी संबंध में भोपाल में रह रहे बांग्ला परिवारों से गृह मंत्री शाम को बैठक कर चर्चा करेंगे.

नरोत्तम मिश्रा

किसी भी माफिया को बख्शा नहीं जाएगा

मंगलवार को होने वाली कैबिनेट की बैठक में नई रेत नीति पर विचार किया जाएगा. इसे लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि रेत माफियाओं को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी. प्रदेश में माफिया कोई भी हो उसे बख्शा नहीं जाएगा. प्रदेश सरकार माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है.

पढ़ें:डबरा में पूर्व सीएम कमलनाथ की फिसली जुबान, मंत्री इमरती देवी पर की अभद्र टिप्पणी

गौरतलब है कि उपचुनाव में प्रचार के दौरान पूर्व सीएम कमलनाथ ने ग्वालियर के डबरा में सभा को संबोधित करते वक्त इमरती देवी का आइटम कहा था.जिसको लेकर उस वक्त प्रदेश से लेकर केंद्र तक की सियासत गर्मा गई थी. वहीं कमलनाथ के इस बयान पर राहुल गांधी ने नाराजगी जताई थी. राहुल गांधी ने केरल में कहा था कि कमलनाथ उनकी पार्टी के हैं लेकिन व्यक्तिगत रूप से मुझे उस प्रकार की भाषा पसंद नहीं है, जिसका उन्होंने इस्तेमाल किया है.

पढ़ें:'आइटम पॉलिटिक्स' पर राहुल v/s कमलनाथ, एक खफा तो दूसरे ने कहा- नहीं मांगूंगा माफी

वही राहुल गांधी के बयान पर कमलनाथ ने भी प्रतिक्रिया दी थी. कमलनाथ ने कहा था कि राहुल गांधी ने जो बयान दिया है. वह उनकी निजी राय है. उनकों जो बताया गया उस पर उन्होंने जवाब दिया. लेकिन वह अपने बयान पर सफाई दे चुके हैं. कमलनाथ ने कहा था कि वे अपने बयान पर इमरती देवी से माफी नहीं मांगेंगे. कमलनाथ के माफी ना मांगने पर भी बीजेपी ने जमकर कांग्रेस पर निशाना साधा था. बीजेपी ने कहा था कि कांग्रेस अब राहुल, कमलनाथ और सोनिया की हो गई है. इस बात को लेकर आज नरोत्तम मिश्रा ने एक बार फिर कमलनाथ पर तंज कसते हुए उनके सन्यास को दिल्ली से जोड़ा है.

Last Updated : Dec 15, 2020, 1:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.