ETV Bharat / state

Narottam Mishra PC: शिवपुरी में दलितों पर अत्याचार मामले में क्यों चुप है कांग्रेस, PC ने किया पलटवार - आरोपियों पर लगेगा एनएसए

सीधी पेशाब कांड को लेकर बैकफुट पर दिख रही बीजेपी ने अब कांग्रेस को शिवपुरी मामले में घेरना शुरू कर दिया है. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस से सवाल किया कि शिवपुरी में दलितों के साथ बेहद आपत्तिजनक मामले में चुप क्यों है.

Narottam Mishra PC
शिवपुरी में दलितों पर अमानवीय हरकत व अत्याचार पर क्यों चुप है कांग्रेस
author img

By

Published : Jul 6, 2023, 2:00 PM IST

शिवपुरी में दलितों पर अमानवीय हरकत व अत्याचार पर क्यों चुप है कांग्रेस

भोपाल। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि शिवपुरी के नरवर की घटना मानवता को शर्मसार करने वाली और तालिबानी कृत्य जैसा है. ये बेहद घृणित कार्य है. हद ये है कि इस पूरे मामले को दबाने के लिए कांग्रेस के लोगों द्वारा प्रशासन को फोन किए गए. एक दलित व्यक्ति के साथ ऐसी हरकत मानवता का सिर शर्म से झुकाने वाली है. उसे जूतों की माला पहनाई गई और उसके मुंह में गंदगी भरी गई. इसके बाद उसके साथ अत्याचार भी किया गया. ऐसे लोगों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

आरोपियों पर लगेगा एनएसए : गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा कहा "मैंने प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि इनके खिलाफ अतिक्रमण की कार्रवाई की जाए, एनएसए की कार्रवाई की जाए. सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस पूरे मामले में इस्लाम, आरिफ खान, अजमल, शाहिद शामिल हैं. इस तरह के 6-7 आरोपी हैं." उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि शिवपुरी में दलितों को मारा पीटा गया. इस मामले में कांग्रेस ने अब तक कोई बयान नहीं दिया और वह पूरी तरह से चुप है. कारण है कि उस पूरे मामले में घटना को अंजाम देने वाले मुस्लिम युवक हैं.

ये खबरें भी पढ़ें...

कांग्रेस के पीसी शर्मा ने किया पलटवार : नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस इसी तरह तुष्टीकरण की राजनीति करती है और दलितों के साथ आदिवासियों के साथ खड़े होने का झूठा दिखावा करती है. वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस के विधायक पीसी शर्मा ने नरोत्तम मिश्रा पर पलटवार करते हुए कहा कि सीधी मामले में केदार शुक्ला के विधायक प्रतिनिधि को पहले बचाने की कोशिश की थी और जब मामला सामने आ गया तो मजबूरन कार्रवाई की गई. इतना ही नहीं मकान तोड़ने के नाम पर महज औपचारिकता की गई और केवल शेड ही हटाया गया. उन्होंने सीएम द्वारा सीधी मामले में पीड़ित दशरथ के पांव धोने के मामले में कहा कि यह महज दिखावा है.

शिवपुरी में दलितों पर अमानवीय हरकत व अत्याचार पर क्यों चुप है कांग्रेस

भोपाल। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि शिवपुरी के नरवर की घटना मानवता को शर्मसार करने वाली और तालिबानी कृत्य जैसा है. ये बेहद घृणित कार्य है. हद ये है कि इस पूरे मामले को दबाने के लिए कांग्रेस के लोगों द्वारा प्रशासन को फोन किए गए. एक दलित व्यक्ति के साथ ऐसी हरकत मानवता का सिर शर्म से झुकाने वाली है. उसे जूतों की माला पहनाई गई और उसके मुंह में गंदगी भरी गई. इसके बाद उसके साथ अत्याचार भी किया गया. ऐसे लोगों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

आरोपियों पर लगेगा एनएसए : गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा कहा "मैंने प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि इनके खिलाफ अतिक्रमण की कार्रवाई की जाए, एनएसए की कार्रवाई की जाए. सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस पूरे मामले में इस्लाम, आरिफ खान, अजमल, शाहिद शामिल हैं. इस तरह के 6-7 आरोपी हैं." उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि शिवपुरी में दलितों को मारा पीटा गया. इस मामले में कांग्रेस ने अब तक कोई बयान नहीं दिया और वह पूरी तरह से चुप है. कारण है कि उस पूरे मामले में घटना को अंजाम देने वाले मुस्लिम युवक हैं.

ये खबरें भी पढ़ें...

कांग्रेस के पीसी शर्मा ने किया पलटवार : नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस इसी तरह तुष्टीकरण की राजनीति करती है और दलितों के साथ आदिवासियों के साथ खड़े होने का झूठा दिखावा करती है. वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस के विधायक पीसी शर्मा ने नरोत्तम मिश्रा पर पलटवार करते हुए कहा कि सीधी मामले में केदार शुक्ला के विधायक प्रतिनिधि को पहले बचाने की कोशिश की थी और जब मामला सामने आ गया तो मजबूरन कार्रवाई की गई. इतना ही नहीं मकान तोड़ने के नाम पर महज औपचारिकता की गई और केवल शेड ही हटाया गया. उन्होंने सीएम द्वारा सीधी मामले में पीड़ित दशरथ के पांव धोने के मामले में कहा कि यह महज दिखावा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.