भोपाल। कभी बीजेपी के सोशल मीडिया और आईटी टीम के सामने दम भरने वाली कांग्रेस की सोशल मीडिया टीम इन दिनों सरकार को घेरने और कांग्रेस को मजबूत करने के लिए कई प्रयोग कर रही है. पहले स्पीक अप इंडिया, फिर स्पीक अप पेट्रोल हाइक के बाद कांग्रेस ने गुरूवार से सोशल मीडिया पर #MyLeaderRahulGandhi अभियान की शुरूआत की है. इस अभियान में कांग्रेस से जुड़े युवा नेता अपना परिचय देते हुए बता रहे हैं कि किस तरीके से राहुल गांधी ने साधारण और मध्यम वर्गीय परिवार की युवाओं को राजनीति में मौका देकर आगे बढ़ाया है.
इस अभियान को लेकर मध्य प्रदेश यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष और विधायक कुणाल चौधरी का कहना है कि इस देश के अंदर राहुल गांधी के नेतृत्व में हमारे जैसे साधारण परिवार के लोगों को नेता बनकर आगे बढ़ाया है. कुणाल चौधरी ने कहा कि वे खुद साधारण परिवार और किसान परिवार से हैं, उन्होंने कहा की वे मध्य प्रदेश युवक कांग्रेस से सफर करते हुए विधायक तक का सफर तय किया, युवा कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष बने. उनको आगे बढ़ाने का काम राहुल गांधी ने किया है.
विधायक कुणाल चौधरी ने कहा कि राहुल गांधी इस देश के आंतरिक लोकतंत्र को मजबूत करते हुए देश को मजबूत करने का काम कर रहे हैं, देश का युवा उनके साथ खड़ा है. उन्होंने कहा की इस अभियान का कोई ऐसा उद्देश्य नहीं है, जिसे राजनीतिक चश्मे से देखा जाए.
कुणाल चौधरी ने कहा की कांग्रेस एक ऐसी पार्टी जिसने हर नेता को मौका दिया है. मध्य प्रदेश के पिछले विधानसभा चुनाव में एनएसयूआई और युवा कांग्रेस के अध्यक्ष को टिकट मिले, कई नौजवान विधायक बनकर आए.
भाजपा में ना तो पिछले दो विधानसभा चुनाव में भाजयुमो के अध्यक्ष को टिकट मिला, न तो किसी युवा नेता को. वहां सिर्फ नेता पुत्र होना जरूरी है, जबकी कांग्रेस में आंतरिक लोकतंत्र के माध्यम से साधारण और मध्यम वर्ग के लोग राहुल गांधी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहे हैं.