ETV Bharat / state

Oximeter के नाम पर भोपाल के व्यापारी से मुंबई की कंपनी ने की लाखों की ठगी - mumbai

भोपाल के हनुमानगंज थाना क्षेत्र में ऑक्सीमीटर(oximeter) के नाम पर व्यापारी के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. जहां एक कंपनी ने व्यापारी से जालसाझी कर 4 लाख 20 हजार की ठगी की.

company-cheated-trader-in-the-name-of-oximeter
oximeter के नाम पर व्यापारी से धोखाधड़ी
author img

By

Published : Jun 10, 2021, 10:17 PM IST

भोपाल। भोपाल के हनुमानगंज थाना क्षेत्र में घोड़ा नक्काश स्थित एक व्यापारी के साथ ऑक्सीमीटर(oximeter) खरीदने के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. व्यापारी ने ऑक्सीमीटर खरीदने के नाम पर मुंबई की एक कंपनी से टाईअप किया और उसके अकाउंट में 4 लाख 20 हजार भी ट्रांसफर कर दिए. लेकिन व्यापारी के पास ऑक्सीमीटर नहीं पहुंचा. जिसके बाद व्यापारी ने थाने में इसकी शिकायत की है.

oximeter के नाम पर व्यापारी के साथ धोखाधड़ी
मुंबई की है कंपनी से हुआ था टाईअपघोड़ा नक्काश स्थित व्यापारी का टाईअप मुंबई की एक कंपनी के साथ हुआ था. व्यापारी ने कंपनी के मैनेजर के कहने पर कंपनी के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर दिए. कंपनी के खाते में लगभग 4 लाख 20 हजार ट्रांसफर किए गए. व्यापारी का आरोप है कंपनी ने उन्हें जल्द ही ऑक्सीमीटर उपलब्ध कराने की बात कही थी, जो अभी तक उन्हें नहीं मिल पाया है.

दवा कंपनियों को करोड़ों का मुनाफा! फिर भी नौकरी से हटाए जा रहे कर्मचारी

जल्द पकड़े जाएंगे आरोपी

एएसपी रामस्नेही मिश्रा ने कहा कि पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए एफआईआर दर्ज कर ली गई है. आरोपी के खिलाफ 420 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द पकड़ लिया जाएंगे.

भोपाल। भोपाल के हनुमानगंज थाना क्षेत्र में घोड़ा नक्काश स्थित एक व्यापारी के साथ ऑक्सीमीटर(oximeter) खरीदने के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. व्यापारी ने ऑक्सीमीटर खरीदने के नाम पर मुंबई की एक कंपनी से टाईअप किया और उसके अकाउंट में 4 लाख 20 हजार भी ट्रांसफर कर दिए. लेकिन व्यापारी के पास ऑक्सीमीटर नहीं पहुंचा. जिसके बाद व्यापारी ने थाने में इसकी शिकायत की है.

oximeter के नाम पर व्यापारी के साथ धोखाधड़ी
मुंबई की है कंपनी से हुआ था टाईअपघोड़ा नक्काश स्थित व्यापारी का टाईअप मुंबई की एक कंपनी के साथ हुआ था. व्यापारी ने कंपनी के मैनेजर के कहने पर कंपनी के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर दिए. कंपनी के खाते में लगभग 4 लाख 20 हजार ट्रांसफर किए गए. व्यापारी का आरोप है कंपनी ने उन्हें जल्द ही ऑक्सीमीटर उपलब्ध कराने की बात कही थी, जो अभी तक उन्हें नहीं मिल पाया है.

दवा कंपनियों को करोड़ों का मुनाफा! फिर भी नौकरी से हटाए जा रहे कर्मचारी

जल्द पकड़े जाएंगे आरोपी

एएसपी रामस्नेही मिश्रा ने कहा कि पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए एफआईआर दर्ज कर ली गई है. आरोपी के खिलाफ 420 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द पकड़ लिया जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.