भोपाल। भोपाल के हनुमानगंज थाना क्षेत्र में घोड़ा नक्काश स्थित एक व्यापारी के साथ ऑक्सीमीटर(oximeter) खरीदने के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. व्यापारी ने ऑक्सीमीटर खरीदने के नाम पर मुंबई की एक कंपनी से टाईअप किया और उसके अकाउंट में 4 लाख 20 हजार भी ट्रांसफर कर दिए. लेकिन व्यापारी के पास ऑक्सीमीटर नहीं पहुंचा. जिसके बाद व्यापारी ने थाने में इसकी शिकायत की है.
दवा कंपनियों को करोड़ों का मुनाफा! फिर भी नौकरी से हटाए जा रहे कर्मचारी
जल्द पकड़े जाएंगे आरोपी
एएसपी रामस्नेही मिश्रा ने कहा कि पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए एफआईआर दर्ज कर ली गई है. आरोपी के खिलाफ 420 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द पकड़ लिया जाएंगे.