भोपाल। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने साल 2021 मेन्स और 2022 में स्टेट इंजीनियरिंग परीक्षा की आयोजित परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है. रिजल्ट एमपीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जारी किए गए है. MPPSC के मेन्स का एग्जाम 17 जुलाई से 22 जुलाई 2023 तक आयोजित किए गए थे. अब जाकर इसके परिणाम जारी किए गए हैं.
2024 में इंटरव्यू: MPPSC परीक्षा के प्री एग्जाम 19 जून 2022 को हुए थे. इसके बाद 17 जुलाई से 22 जुलाई को मेन्स की परीक्षा आयोजित की गई थी. अब मार्च में सफल स्टूडेंट्स का इंटरव्यू किया जाएगा. इसका शेड्यूल पहले ही जारी कर दिया गया है. स्टेट इंजीनियरिंग परीक्षा 2022 की परीक्षा का इंटरव्यू भी संभावित इसी दौरान किया जा सकता है.
1046 उम्मीदवारों का होगा इंटरव्यू : जारी हुए रिजल्ट में रोल नंबर के आधार पर सूची जारी की गई है. इसमें भाग-ए के लिए विज्ञापित कुल पदों के 3 गुना समेत सामान अंक प्राप्त करने वाले कुल 794 अभ्यर्थियों के रोल नम्बर सूची में हैं. इनके अलावा भाग-बी में रोलनंबर के आधार पर 252 उम्मीदवार शामिल किए गए हैं. इन सभी को अंतिम रूप से इंटरव्यू के लिए योग्य ठहराया गया है. कुल 1046 उम्मीदवारों का इंटरव्यू लिया जाएगा. इंटरव्यू का पूरा शेड्यूल सही समय रहते जारी किया जाएगा. साथ ही उम्मीदवारों को भी सूचित किया जाएगा.
87- 13 के फार्मूले पर जारी हुआ परिणाम: लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा परीक्षा 2021 मेंस का परीक्षा परिणाम जारी किया गया है. उसमें 1046 बच्चों को उत्तीर्ण किया गया है. आयोग द्वारा आरक्षण के मामले में जारी न्यायालय के निर्देश के आधार पर 87-13 के फार्मूले पर यह परीक्षा परिणाम जारी किया गया है. लोक सेवा आयोग द्वारा 290 पदों पर भर्ती प्रक्रिया के लिए यह परीक्षा परिणाम जारी किए गए हैं.
ऐसे करें रिजल्ट चेक
- सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाना होगा
- होम पेज पर What's New Section पर क्लिक करना होगा.
- नए पेज ओपन होगा, इसमें "Written Exam Result - State Service Main Exam 2021पर क्लिक करना होगा.
- स्क्रिन पर पीडीएफ खुल जाएगा.
- रोल नंबर के सहारे अभ्यार्थी अपना सूची में नाम देख सकेंगे.
- अभ्यार्थी पीडीएफ डाउनलोड कर उसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं.