भोपाल। मध्य प्रदेश में मौसम में बदलाव होने और बारिश के कारण तापमान में गिरावट आ गई है. अप्रैल के आखिरी दिन राजधानी सहित प्रदेश के अधिकांश जिलों में बारिश हुई तेज हवाओं के साथ हुई बारिश में कई जिलों में ओलावृष्टि भी देखी गई, जिसके कारण दिन का अधिकतम तापमान 25 से 28 डिग्री के बीच दर्ज किया गया. रात के भी तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. बताया जा रहा है कि अप्रैल के महीने में इतनी बारिश कभी नहीं दर्ज की गई, मौसम विभाग का अनुमान है कि अभी अगले दो से तीन दिनों तक बारिश का प्रभाव मध्यप्रदेश में बना रहेगा.
कैसा रहेगा आज के मौसम का मिजाज: मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार अभी प्रदेश में अलग अलग क्षेत्रों में एक्टिव वेदर सिस्टमों को लगातार अरब सागर एवं बंगाल की खाड़ी से नमी मिल रही हैं, इसके चलते अभी दो से तीन दिनों तक पूरे मध्य प्रदेश में बादल छाने के साथ तेज हवाए चलने और बारिश होने की संभावना बनी रहेगी. कल प्रदेश के अधिकांश जिलो में हुई बारिश और ओलावृष्टि ने प्रदेश के मौसम में ठंडक ला दी है, अभी मई के शरुआती दिनों में मौसम यूं ही बना रहेगा. आज भी प्रदेश के अधिकांश जिलो में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने के साथ-साथ बारिश और ओलावृष्टि की भी संभावना जताई जा रही है.
अगले 24 घंटे में कैसा रहेगा मौसम: मध्य प्रदेश मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आगामी 24 घंटों में प्रदेश के अधिकांश जिलों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने के साथ साथ बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है. विभाग ने कई जगह पर आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई है और और ऐसे में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई है. प्रदेश में आज भोपाल, ग्वालियर चंबल, रीवा और नर्मदापुरम संभाग के अनेक स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश होगी. साथ ही जबलपुर, शहडोल, इंदौर और उज्जैन में भी मौसम का मिजाज बदला सा रहेगा, नर्मदापुरम संभाग के हरदा और बैतूल के साथ श्योपुर, मुरैना, गुना, देवास, शाजापुर, आगर-मालवा, खरगोन, रतलाम, उमरिया, डिंडोरी, जबलपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, नरसिंहपुर और बालाघाट में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई गई है.
ये भी खबरें पढ़ें... |
कब तक सामान्य होगा मौसम: मौसम विभाग का मानना है कि इस समय एक्टिव हुआ वेदर सिस्टम काफी स्ट्रांग है, जिसके चलते मई के शुरुआती दिनों में प्रदेश के अधिकांश जिलों में बारिश ओलावृष्टि और आकाशी बिजली गिरने की संभावना बनी रहेगी. 5 तारीख के बाद यह वेदर सिस्टम कमजोर पड़ेगा, उसके बाद मौसम धीरे-धीरे सामान्य होने लगेगा. प्रदेश में आज भी भोपाल संभाग के सभी जिलों में ग्वालियर चंबल संभाग जबलपुर संभाग इंदौर, उज्जैन, रीवा संभाग के जिलों में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई जा रही है.