भोपाल/ग्वालियर। मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है. एक्टिव वेदर सिस्टम की वजह से जो बारिश और ओले गिरने का दौर प्रदेश में चल रहा था उसमें अब बदलाव आएगा. वेदर सिस्टम कमजोर होने की वजह से प्रदेश में अब फिर से तापमान तेजी से ऊपर बढ़ेगा और गर्मी का एहसास होने लगेगा. हालांकि अभी रात को और सुबह के तापमान में कमी बनी रहेगी, इसके साथ ही आज कमजोर सिस्टम के बाद भी ग्वालियर चंबल, रीवा और सागर संभाग में तेज बारिश आंधी के साथ ओलावृष्टि हो सकती है.
23 मार्च के बाद फिर बदलेगा मौसम: मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अब धीरे-धीरे मौसम सामान्य होगा, हालांकि अभी पश्चिमी विक्षोभ के असर से अगले 24 घंटे के दौरान जबलपुर सहित संभाग के जिलों में तेज हवाएं चलने और गरज चमक के साथ हल्की बारिश के आसार बने रहेंगे. वहीं दूसरी ओर मंगलवार को ग्वालियर चंबल, रीवा और सागर संभाग में तेज बारिश के साथ-साथ ओलावृष्टि हो सकती है. जबकि भोपाल, इंदौर, उज्जैन समेत कई शहरों में बादल छाए रहने के साथ ही बारिश होने की संभावना बनी हुई है. हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा तक रहने की संभावना है, मौसम विभाग के अनुसार आज से धीरे-धीरे बादल छटने लगेंगे और गुरुवार 23 मार्च से तापमान में तेजी आएगी.
इन खबरों पर भी एक नजर: |
ओलावृष्टि से किसान परेशान: पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण ग्वालियर चंबल अंचल में इस समय ठंड का एहसास हो रहा है. मंगलवार को सुबह के समय कुछ इलाकों में कोहरा छाया दिखा, यहां दिन का पारा 26.7 डिग्री पर पहुंच गया है. मौसम वैज्ञानिक वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि "सोमवार को अधिकतम तापमान 1.6 डिग्री गिरावट के साथ 26.7 डिग्री दर्ज किया गया, यह सामान्य से 6.8 डिग्री कम रहा जबकि न्यूनतम तापमान 0.3 डिग्री गिरावट के साथ 17.7 डिग्री दर्ज किया गया है. इस तरह का मौसम अभी से 20 साल पहले मार्च के महीने में रहा था, वहीं पिछले 1 सप्ताह से हो रही ओलावृष्टि की वजह से किसानों की फसल पूरी तरह बर्बाद हो चुकी है. ग्वालियर चंबल अंचल में पिछले 4 सालों में ओलावृष्टि, बाढ़ और बारिश के कारण किसानों की फसल पूरी तरह नष्ट हो रही है."