ETV Bharat / state

MP Weather Report: आज कई जिलों में बारिश की संभावना, 'नौतपा' में नहीं तपेगा मध्य प्रदेश

author img

By

Published : May 20, 2023, 2:14 PM IST

मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार, आज शनिवार को कई जिलों में बूंदाबांदी और बारिश हो सकती है. वहीं कई जगह उमस लोगों को परेशान करेगी. आगामी 24 घंटों में भोपाल और इंदौर संभाग के जिलों में हल्के बादल छा सकते हैं. इसके साथ ही 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से चलने वाली हवाओं की वजह से गर्मी से कुछ राहत मिलेगी.

mp weather update
एमपी में बूंदाबांदी और बारिश

भोपाल। मध्यप्रदेश में मौसम को लेकर अब अनिश्चितता की स्थिति बन गई है. दरअसल प्रदेश के अधिकांश जिलों में तापमान 40 से 45 डिग्री के बीच जा रहा है. बार-बार मौसम में हो रहे बदलाव के कारण भीषण गर्मी का दौर देखने को नहीं मिल रहा है. 22 तारीख से नौतपा शुरू होना है, लेकिन अभी भी मौसम में नमी बनी हुई है. 23 तारीख को एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से फिर से मौसम बदलेगा. वहीं, आज शनिवार को प्रदेश के कई जिलों में तेज हवा चलने के साथ हल्की बूंदाबांदी और बारिश होने की संभावना जताई गई है. राजधानी में तापमान का पारा स्थिर हो गया है, लेकिन उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान कर रही है. ऐसे में मौसम विभाग का मानना है कि ''नौतपा बहुत ज्यादा तपने वाला नहीं है.''

रीवा, सागर संभाग में बूंदाबांदी की संभावना: मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के निमाड़ी, टीकमगढ़, खजुराहो, नौगांव जिले भीषण गर्मी के प्रकोप के लिए जाने जाते थे, लेकिन कई सालों बाद हुए मौसम में बदलाव के कारण इन जिलों में तापमान 40 से 42 डिग्री के बीच में बना हुआ है. आज भी प्रदेश के रीवा, सागर संभाग के कुछ जिलों में और टीकमगढ़ निमाड़ी में हल्की बुंदाबांदी और बारिश की संभावना जताई गई है. बताया जा रहा है कि 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे से चल रही तेज हवाओं की वजह से तापमान का पारा बहुत अधिक नहीं बढ़ पा रहा है.

हवाएं दिलाएंगी गर्मी से राहत: मौसम विभाग के अनुसार, इस साल गर्मी के दिन कम हो गए हैं. राजस्थान, गुजरात और उत्तर प्रदेश में जब तक बहुत अधिक गर्मी नहीं पडे़गी और जब तक वहां से गर्म हवाए प्रदेश में नहीं आएगी, तब तक प्रदेश में भीषण गर्मी पढ़ने की संभावना नहीं है. मौसम विभाग के मुताबिक आगामी 24 घंटों में भोपाल और इंदौर संभाग के जिलों में हल्के बादल छा सकते हैं. इसके साथ ही 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से चलने वाली हवाओं की वजह से गर्मी से कुछ राहत रहेगी. वहीं, 23 तारीख के बाद जबलपुर, कटनी, सतना, रीवा संभाग के जिलों में बारिश की संभावना जताई जा रही है. नौतपा में भी वेदर सिस्टम बनने की वजह से राजधानी सहित कई जगह पर बादल छाए रहेंगे और बूंदाबांदी होने की संभावना बनी रहेगी.

भोपाल। मध्यप्रदेश में मौसम को लेकर अब अनिश्चितता की स्थिति बन गई है. दरअसल प्रदेश के अधिकांश जिलों में तापमान 40 से 45 डिग्री के बीच जा रहा है. बार-बार मौसम में हो रहे बदलाव के कारण भीषण गर्मी का दौर देखने को नहीं मिल रहा है. 22 तारीख से नौतपा शुरू होना है, लेकिन अभी भी मौसम में नमी बनी हुई है. 23 तारीख को एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से फिर से मौसम बदलेगा. वहीं, आज शनिवार को प्रदेश के कई जिलों में तेज हवा चलने के साथ हल्की बूंदाबांदी और बारिश होने की संभावना जताई गई है. राजधानी में तापमान का पारा स्थिर हो गया है, लेकिन उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान कर रही है. ऐसे में मौसम विभाग का मानना है कि ''नौतपा बहुत ज्यादा तपने वाला नहीं है.''

रीवा, सागर संभाग में बूंदाबांदी की संभावना: मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के निमाड़ी, टीकमगढ़, खजुराहो, नौगांव जिले भीषण गर्मी के प्रकोप के लिए जाने जाते थे, लेकिन कई सालों बाद हुए मौसम में बदलाव के कारण इन जिलों में तापमान 40 से 42 डिग्री के बीच में बना हुआ है. आज भी प्रदेश के रीवा, सागर संभाग के कुछ जिलों में और टीकमगढ़ निमाड़ी में हल्की बुंदाबांदी और बारिश की संभावना जताई गई है. बताया जा रहा है कि 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे से चल रही तेज हवाओं की वजह से तापमान का पारा बहुत अधिक नहीं बढ़ पा रहा है.

हवाएं दिलाएंगी गर्मी से राहत: मौसम विभाग के अनुसार, इस साल गर्मी के दिन कम हो गए हैं. राजस्थान, गुजरात और उत्तर प्रदेश में जब तक बहुत अधिक गर्मी नहीं पडे़गी और जब तक वहां से गर्म हवाए प्रदेश में नहीं आएगी, तब तक प्रदेश में भीषण गर्मी पढ़ने की संभावना नहीं है. मौसम विभाग के मुताबिक आगामी 24 घंटों में भोपाल और इंदौर संभाग के जिलों में हल्के बादल छा सकते हैं. इसके साथ ही 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से चलने वाली हवाओं की वजह से गर्मी से कुछ राहत रहेगी. वहीं, 23 तारीख के बाद जबलपुर, कटनी, सतना, रीवा संभाग के जिलों में बारिश की संभावना जताई जा रही है. नौतपा में भी वेदर सिस्टम बनने की वजह से राजधानी सहित कई जगह पर बादल छाए रहेंगे और बूंदाबांदी होने की संभावना बनी रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.