भोपाल। मध्य प्रदेश में मौसम लगातार करवट बदल रहा है. अब प्रदेश में सक्रिय मानसून की गतिविधियां फिर एक बार कमजोर पड़ने लगी हैं. मौसम विभाग का कहना है कि अभी एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन पश्चिम-उत्तर हिस्से में है, जो आज उत्तर से आगे बढ़कर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पहुंच जाएगा. इसके प्रभाव से ग्वालियर चंबल और सागर संभाग में अगले दो-तीन दिन तक मध्यम से भारी बारिश जारी रहेगी. विभाग ने आज भी ग्वालियर चंबल रीवा सागर और शहडोल में बारिश के लिए अलर्ट जारी किया है.
मानसून की गतिविधियां हुईं कम : मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो से तीन दिन में मानसून की गतिविधियों में कमी देखने को मिलेगी. अगस्त की आखिरी दिनों में कोई मजबूत वेदर सिस्टम एक्टिव ना होने की वजह से मध्य प्रदेश में बारिश का दौर एक बार फिर से रुक जाएगा. अभी उत्तरी मध्यप्रदेश में आने वाले दो दिनों तक मध्यम और तेज बारिश की संभावना जताई जा रही है. विभाग का मानना है कि अभी एक कम दबाव का क्षेत्र वर्तमान में उत्तरी मध्य प्रदेश के मध्य में बना हुआ है. जिसके अब कमजोर होकर उत्तर प्रदेश की और जाने से प्रदेश में मानसून की गतिविधियों में कमी देखने को मिलेगी.
ये खबरें भी पढ़ें... |
इन जिलों में बारिश : मध्यप्रदेश में कम दबाव का एक और चक्रवर्ती घेरा भोपाल और सागर के ऊपर सक्रिय है. साथ में चल रही पश्चिमी हवाओं की वजह से प्रदेश में रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है. पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक बारिश मध्य प्रदेश के डिंडोरी में 12 सेंटीमीटर दर्ज की गई. दमोह, उमरिया, सागर में भी बारिश दर्ज की गई है. आगामी 24 घंटे में प्रदेश के ग्वालियर, शिवपुरी, भिंड, दतिया, मुरैना, श्योपुरकलां, सतना, अनूपपुर, डिंडोरी, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, सीहोर, शाजापुर, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर में मध्यम से तेज बारिश हो सकती है. वहीं भोपाल, विदिशा, रायसेन, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, देवास, सिंगरौली, सीधी, रीवा, शहडोल, उमरिया, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर और छिंदवाड़ा में हल्की बारिश होगी.