ETV Bharat / state

MP में प्रचंड गर्मी से मिलेगी राहत, नौतपा होगा बेअसर, कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना - नौतपा में बारिश के आसार

मध्यप्रदेश में हो रही प्रचंड गर्मी से लोगों को राहत मिल सकती है. पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते मौसम में बदलाव हो सकता है. प्रदेश के कई जिलों में चमक-गरज के साथ बारिश हो सकती है.

weather update
मौसम अपडेट
author img

By

Published : May 24, 2023, 4:48 PM IST

भोपाल। इन दिनों मध्यप्रदेश में गर्मी के सितम से हर कोई परेशान है. वहीं गर्मी से राहत के लिए पश्चिमी विक्षोभ का असर मध्यप्रदेश में हो रहा है. लोगों को झुलसती गर्मी से राहत भरी खबर मौसम विभाग ने दी है. ग्वालियर चंबल में पश्चिमी विक्षोभ के असर से संभाग में बारिश और आंधी की संभावना जताई है. मौसम विभाग की माने तो भोपाल, जबलपुर और नर्मदापुरम में गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है. ऐसा ही हाल मंडला और धार में भी देखने मिल सकता है. इसके अलावा मौसम विभाग ने नौतपा में भी हल्की बूंदाबादी होने के आसार व्यक्त किए हैं. बता दें नौतपा 25 मई से शुरू हो रहा है, जो 8 जून तक रहेगा.

पश्चिमी विक्षोभ के चलते गर्मी से मिलेगी राहत: उत्तर पश्चिम में बने पश्चिमी विक्षोभ का असर एमपी के पूर्वी हिस्से सहित जबलपुर संभाग के आसपास भी गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है. वहीं राजधानी भोपाल में शाम को मौसम में बदलाव हो सकता है और बादल छा सकते हैं. हालांकि यहां के तापमान में फिलहाल ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. भोपाल संभाग के जिलों में एवं धार, बैतूल, नर्मदापुरम, उज्जैन, रीवा, सतना, सागर, मंडला, टिकमगढ एवं सिवनी जिलों में बारिश या गरज चमक के साथ बौछारे पड़ सकती है. वहीं गरज चमक के साथ अल्पकालिक तेज हवा 40-50 किमी /घंटे से चल सकती है. जबकि कुछ जिलों जैसे टीकमगढ़ और छतरपुर में लू चलने की संभावना भी है.

पिछले चौबीस घंटे में प्रदेश के मौसम का हाल: जबलपुर, शहडोल, रीवा एवं ग्वालियर संभागों के जिलों में कहीं-कहीं बारिश दर्ज की गई है. प्रदेश का शेष हिस्सा गर्म रहा. छतरपुर, टीकमगढ़, दतिया में लू चली. प्रदेश का सर्वाधिक अधिकतम तापमान 45.6°C खजुराहो में दर्ज किया गया.

  1. MP Weather Update: मध्यप्रदेश में बेअसर होगा 'नौतपा', नए पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से बदलाव
  2. MP Weather Report: दो दिन तक मौसम में होगा बदलाव, कई जिलों में बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी

गरज चमक के समय सावधानियां: ऐसी स्थिति में घर के अंदर रहें, खिडकियां और दरवाजे बंद करें. अगर संभव हो तो यात्रा से बचे. सुरक्षित रहें, पेड़ों के नीचे शरण न लें. कंक्रीट के फर्श पर न लेटें. कंक्रीट की दीवारों का सहारा न लें.

लू चलने की स्थिति में सावधानी

  1. सूर्य की किरणों के सीधे संपर्क में आने से बचे.
  2. हल्के रंग के सूती कपड़े पहने
  3. अपने सिर को कपड़े वा टोपी से ढक कर रखें.
  4. पर्याप्त मात्रा में पानी का सेवन करें.

भोपाल। इन दिनों मध्यप्रदेश में गर्मी के सितम से हर कोई परेशान है. वहीं गर्मी से राहत के लिए पश्चिमी विक्षोभ का असर मध्यप्रदेश में हो रहा है. लोगों को झुलसती गर्मी से राहत भरी खबर मौसम विभाग ने दी है. ग्वालियर चंबल में पश्चिमी विक्षोभ के असर से संभाग में बारिश और आंधी की संभावना जताई है. मौसम विभाग की माने तो भोपाल, जबलपुर और नर्मदापुरम में गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है. ऐसा ही हाल मंडला और धार में भी देखने मिल सकता है. इसके अलावा मौसम विभाग ने नौतपा में भी हल्की बूंदाबादी होने के आसार व्यक्त किए हैं. बता दें नौतपा 25 मई से शुरू हो रहा है, जो 8 जून तक रहेगा.

पश्चिमी विक्षोभ के चलते गर्मी से मिलेगी राहत: उत्तर पश्चिम में बने पश्चिमी विक्षोभ का असर एमपी के पूर्वी हिस्से सहित जबलपुर संभाग के आसपास भी गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है. वहीं राजधानी भोपाल में शाम को मौसम में बदलाव हो सकता है और बादल छा सकते हैं. हालांकि यहां के तापमान में फिलहाल ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. भोपाल संभाग के जिलों में एवं धार, बैतूल, नर्मदापुरम, उज्जैन, रीवा, सतना, सागर, मंडला, टिकमगढ एवं सिवनी जिलों में बारिश या गरज चमक के साथ बौछारे पड़ सकती है. वहीं गरज चमक के साथ अल्पकालिक तेज हवा 40-50 किमी /घंटे से चल सकती है. जबकि कुछ जिलों जैसे टीकमगढ़ और छतरपुर में लू चलने की संभावना भी है.

पिछले चौबीस घंटे में प्रदेश के मौसम का हाल: जबलपुर, शहडोल, रीवा एवं ग्वालियर संभागों के जिलों में कहीं-कहीं बारिश दर्ज की गई है. प्रदेश का शेष हिस्सा गर्म रहा. छतरपुर, टीकमगढ़, दतिया में लू चली. प्रदेश का सर्वाधिक अधिकतम तापमान 45.6°C खजुराहो में दर्ज किया गया.

  1. MP Weather Update: मध्यप्रदेश में बेअसर होगा 'नौतपा', नए पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से बदलाव
  2. MP Weather Report: दो दिन तक मौसम में होगा बदलाव, कई जिलों में बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी

गरज चमक के समय सावधानियां: ऐसी स्थिति में घर के अंदर रहें, खिडकियां और दरवाजे बंद करें. अगर संभव हो तो यात्रा से बचे. सुरक्षित रहें, पेड़ों के नीचे शरण न लें. कंक्रीट के फर्श पर न लेटें. कंक्रीट की दीवारों का सहारा न लें.

लू चलने की स्थिति में सावधानी

  1. सूर्य की किरणों के सीधे संपर्क में आने से बचे.
  2. हल्के रंग के सूती कपड़े पहने
  3. अपने सिर को कपड़े वा टोपी से ढक कर रखें.
  4. पर्याप्त मात्रा में पानी का सेवन करें.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.