भोपाल। मध्यप्रदेश में एक बार फिर से मौसम में बदलाव दिख रहे हैं. सितंबर में बारिश बंद होने के बाद प्रदेश में दिन और रात दोनों समय तापमान में तेजी आई थी, लेकिन एक बार फिर से अरब सागर और उत्तरी बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव के क्षेत्र बनने से और राजस्थान के साथ साथ उत्तर-पश्चिमी उत्तर प्रदेश में चक्रवाती घेरा बनने से प्रदेश के कई हिस्सों में आज इसका असर देखने को मिलेगा. बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम से पूर्वी मध्य प्रदेश रीवा व शहडोल संभाग के जिलों में कहीं-कहीं मध्यम स्तर की बारिश होगी, वहीं प्रदेश के बाकी जिलों में बादल छाएंगे और गरज-चमक के साथ बौछारें भी पड़ सकती हैं.
एमपी में आज के मौसम के हाल: मध्यप्रदेश मौसम विभाग के अनुसार अभी मानसून की गतिविधियों में लगभग पूरी तरह से रोक लग गई है, जिसके चलते अभी प्रदेश के अधिकतर जिलो में तापमान बढ़ने और उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान कर रही है. वहीं बंगाल की खाड़ी में बने एक नए सिस्टम के चलते आज से प्रदेश में मौसम में परिवर्तन देखने को मिल सकता है. आज प्रदेश के कई जिलो में बादल छाए रहने और हल्की बूंदाबांदी होने की सम्भवना जताई गई है. मौसम विभाग की मानें तो अभी अगले दो से तीन दिनों तक मौसम में यह परिवर्तन देखने को मिलेगा, वहीं बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम से पूर्वी मध्य प्रदेश रीवा व शहडोल संभाग के जिलों में कही-कही हल्की से मध्यम बारिश की सम्भवना जताई गई है.
Read More: |
अगले 24 घंटे का वेदर अपडेट: मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में प्रदेश के सतना, रीवा, सीधी, सिंगरौली, उमारिया, डिंडोरी, शहड़ोल, अनूपपुर और बालाघाट में हल्की से मध्यम बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही हवाओं के रुख बदलने से आस पास के जिलो में बादल छाने से हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है.