भोपाल। मध्य प्रदेश के मौसम में अब तेजी से बदलाव देखने को मिलेगा. प्रदेश में जहां एक ओर तेज बारिश का दौर जारी है. वहीं, कुछ क्षेत्रों में बारिश में विराम भी लगा हुआ है. प्रदेश से होकर गुजर रही एक टर्फ लाइन की वजह से प्रदेश में अधिकांश जिलों में बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग का मानना है कि अभी एक चक्रवर्ती सर्कुलेशन की वजह से भोपाल, नर्मदापुरम संभाग के साथ-साथ इंदौर संभाग में बारिश का दौर जारी रहेगा, लेकिन 30 और 31 जुलाई को बारिश की गतिविधियों में कमी देखने को मिलेगी. अगस्त के प्रथम सप्ताह से फिर से एक बार ओडिशा में बन रहे कम दबाव के क्षेत्र की वजह से प्रदेश में बारिश का दौर देखने को मिलेगा.
इन संभाग में बिजली चमकने की संभावनाः मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में मॉनसून के अलावा कोई प्रभावी चक्रवात एक्टिव नहीं है, लेकिन एक टर्फ लाइन अभी ग्वालियर और सिवनी से होकर गुजर रही है. इसके अलावा एक अन्य परिसंचरण साइक्लोनिक सिस्टम जोकि अभी उत्तरी ओडिशा और वेस्ट बंगाल के ऊपर बना हुआ है, इस वजह से शुक्रवार को भोपाल, नर्मदापुरम, जबलपुर, उज्जैन, शहडोल संभाग के जिलों के अलावा गुना, शिवपुरी, सागर एवं दमोह जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है. ऐसे में अगले 24 से 48 घंटों के दौरान प्रदेश के जबलपुर, नरसिंहपुर सहित संभाग के जिलों में बिजली चमकने की भी संभावना जताई गई है. इसके अलावा मध्य में भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया.
प्रदेश के 22 से अधिक जिलों में अलर्ट जारीः प्रदेश के 22 से अधिक जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है. राजधानी में भी शुक्रवार की दोपहर से ही बारिश का दौर जारी है और लगातार बादलों का जमावड़ा भोपाल में बना हुआ है, जिसके चलते रुक-रुक कर बारिश दर्ज की जा रही है, लेकिन इस वेदर सिस्टम के कमजोर होने के बाद प्रदेश में मॉनसून की गतिविधियों में कुछ कमी आएगी, लेकिन 3 से 4 अगस्त तक मौसम ऐसा ही रहेगा. इसके बाद तेज बारिश का दौर फिर से शुरू होगा.
प्रदेश के इन जिलों में भारी बारिशः मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अगले 24 घंटों में मंडला, डिंडोरी, विदिशा, रायसेन, राजगढ़, नर्मदापुरम, हरदा, मंदसौर, गुना, शिवपुरी, भिंड, दतिया, श्योपुरकलां, अनूपपुर, उमरिया, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में तेज बारिश हो सकती है. भोपाल, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर-मालवा, नीमच, अशोकनगर, ग्वालियर, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना और शहडोल में हल्की बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है.