भोपाल। मध्य प्रदेश में मौसम में धीरे-धीरे परिवर्तन दिखने लगा है. बीती शाम को कई जगहों पर हल्के बादल छाए थे, जिसकी वजह से बढ़ी उमस ने लोगों को परेशान किया. मौसम में आ रहे हैं बार-बार बदलाव से एक और जहां तेज गर्मी का दौर शुरू नहीं हो पा रहा है. वहीं प्रदेश के कई जिलों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. उत्तर भारत में सक्रिय वेदर सिस्टम अगले एक से दो दिनों में प्रदेश के मौसम में अपना असर दिखाएगा, जिसके चलते फिर से एक बार प्रदेश के कई जिलों में बादल छाने और बूंदाबांदी होने की संभावना जताई जा रही है.
प्रदेश के कई जिलों में छाए रहेंगे हल्के बादलः मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार आज यानी रविवार की शाम से प्रदेश के कई जिलों में हल्के बादल छाए रहेंगे. प्रदेश में आगामी दो से तीन दिनों में फिर मौसम में बदलाव आएगा, जिसके असर से प्रदेश के इंदौर, नर्मदापुरम व जबलपुर संभाग के कई जिलों में हिस्सों में गरज चमक के साथ हल्की वर्षा होने के आसार हैं. इसके अलावा प्रदेश के खंडवा, खरगोन, बड़वानी, बैतूल, हरदा, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला और बालाघाट में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना बनी रहेगी. राजधानी व आसपास के जिलों में भी इसका प्रभाव रहेगा और यहां मौसम में बदलाव देखा जा सकता है.
ये भी पढ़ें :- |
आगामी 24 घंटों में तेज गर्मी पड़ने की संभावनाः मध्य प्रदेश मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आगामी 24 घंटों में प्रदेश के अधिकांश जिलों में तेज गर्मी पड़ने की संभावना है, जिसके कारण दिन व रात के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी. माना जा रहा है कि प्रदेश के अधिकांश जिलों में अभी तापमान 40 डिग्री को पार कर जाएगा. इसके साथ ही बादल छाने से उमस से लोग परेशान होंगे. रात के तापमान में भी 2 से 3 डिग्री की वृद्धि हो सकती है. राजस्थान से आ रही गर्म हवाएं प्रदेश के तापमान में वृद्धि कर रही हैं. मौसम विभाग का मानना है कि छतरपुर, दमोह, टीकमगढ़ में रविवार को तापमान 42 डिग्री के आसपास तक भी जा सकता है, लेकिन नए वेदर सिस्टम के प्रभाव से अगले दो से तीन दिनों में फिर से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा.