ETV Bharat / state

MP Weather Update: एमपी के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज और येलो अलर्ट - mp mausam samachar news

एमपी के कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट और कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. इसको लेकर जिला प्रशासन अलर्ट है.

Chance of heavy rain in MP
एमपी में भारी बारिश की संभावना
author img

By

Published : Jul 8, 2023, 8:03 PM IST

एमपी के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना

भोपाल। मध्य प्रदेश के मौसम में इस समय मॉनसून पूरी तरह से हावी हो गया है. प्रदेश के अधिकांश जिलों में मध्यम और भारी बारिश का दौर देखने को मिल रहा है. मध्य प्रदेश में अभी अगले दो से 3 दिनों तक तेज बारिश का दौर जारी रहेगा. प्रदेश के कई संभागों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट और येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने बताया है कि "प्रदेश में एक द्रोणिका है जोकि शिवपुरी और सीधी होते हुए अरब सागर की ओर जा रही है और जिसे बंगाल की खाड़ी से नमी मिल रही है. इसके अलावा गुजरात के ऊपर बने एक साइक्लोनिक सिस्टम की वजह से प्रदेश के अधिकांश जिलों में बारिश हो रही है."

भोपाल में बारिश की संभावना: राजधानी भोपाल में शाम के समय एक बार फिर से तेज बारिश की संभावना जताई गई है. अनूपपुर और रतलाम में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. प्रदेश में अनेक संभागों के जिलो में बारिश का ऑरेंज अलर्ट और कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग का कहना है कि "1 जून से अभी तक मध्य प्रदेश में जो बारिश हुई है, उसमें अभी तक 9 फीसदी अधिक बारिश दर्ज की गई है. भोपाल में 1 जून से अभी तक हुई बारिश में 5 फीसदी अधिक बारिश दर्ज की गई है.

यहां पढ़ें...

भारी बारिश की चेतावनी: मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में अभी सक्रिय लोकल वेदर सिस्टम के साथ-साथ गुजरात में बने साइक्लोन सिस्टम की वजह से प्रदेश के 25 से अधिक जिलों में बारिश का दौर देखा जा रहा है. अभी अगले 2 से 3 दिनों तक मौसम इसी तरह से बना रहेगा और बारिश का दौर लगातार जारी रहेगा. मध्य प्रदेश मौसम विभाग के वैज्ञानिक जेपी विश्वकर्मा ने बताया कि "प्रदेश में पिछले 24 घंटों में जबलपुर-शहडोल-सागर और ग्वालियर चंबल संभाग के जिलों में कई जगह पर भारी और कई जगह पर अति भारी बारिश दर्ज की गई है. अनूपपुर, रतलाम, डिंडोरी, बालाघाट और मंडला में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. इसके अलावा जबलपुर और नरसिंहपुर में भारी बारिश की चेतावनी है."

एमपी के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना

भोपाल। मध्य प्रदेश के मौसम में इस समय मॉनसून पूरी तरह से हावी हो गया है. प्रदेश के अधिकांश जिलों में मध्यम और भारी बारिश का दौर देखने को मिल रहा है. मध्य प्रदेश में अभी अगले दो से 3 दिनों तक तेज बारिश का दौर जारी रहेगा. प्रदेश के कई संभागों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट और येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने बताया है कि "प्रदेश में एक द्रोणिका है जोकि शिवपुरी और सीधी होते हुए अरब सागर की ओर जा रही है और जिसे बंगाल की खाड़ी से नमी मिल रही है. इसके अलावा गुजरात के ऊपर बने एक साइक्लोनिक सिस्टम की वजह से प्रदेश के अधिकांश जिलों में बारिश हो रही है."

भोपाल में बारिश की संभावना: राजधानी भोपाल में शाम के समय एक बार फिर से तेज बारिश की संभावना जताई गई है. अनूपपुर और रतलाम में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. प्रदेश में अनेक संभागों के जिलो में बारिश का ऑरेंज अलर्ट और कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग का कहना है कि "1 जून से अभी तक मध्य प्रदेश में जो बारिश हुई है, उसमें अभी तक 9 फीसदी अधिक बारिश दर्ज की गई है. भोपाल में 1 जून से अभी तक हुई बारिश में 5 फीसदी अधिक बारिश दर्ज की गई है.

यहां पढ़ें...

भारी बारिश की चेतावनी: मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में अभी सक्रिय लोकल वेदर सिस्टम के साथ-साथ गुजरात में बने साइक्लोन सिस्टम की वजह से प्रदेश के 25 से अधिक जिलों में बारिश का दौर देखा जा रहा है. अभी अगले 2 से 3 दिनों तक मौसम इसी तरह से बना रहेगा और बारिश का दौर लगातार जारी रहेगा. मध्य प्रदेश मौसम विभाग के वैज्ञानिक जेपी विश्वकर्मा ने बताया कि "प्रदेश में पिछले 24 घंटों में जबलपुर-शहडोल-सागर और ग्वालियर चंबल संभाग के जिलों में कई जगह पर भारी और कई जगह पर अति भारी बारिश दर्ज की गई है. अनूपपुर, रतलाम, डिंडोरी, बालाघाट और मंडला में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. इसके अलावा जबलपुर और नरसिंहपुर में भारी बारिश की चेतावनी है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.