ETV Bharat / state

Pravesh Shukla: राहुल गांधी बोले-'आदिवासियों व दलितों के प्रति BJP का घिनौना चेहरा सामने आया', पीड़ित पर किसका दबाव..नोटरी की हो जांच - प्रवेश शुक्ला केस में नोटरी वाले की जांच की मांग

मध्यप्रदेश के सीधी पेशाब कांड को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी (Pravesh Shukla BJP) पर दनादन हमले शुरू कर दिए हैं. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस मामले में कहा "यह भाजपा का आदिवासियों और दलितों के प्रति नफ़रत का घिनौना चेहरा और असली चरित्र है." वहीं, प्रदेश कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि पीड़ित आदिवासी युवक पर दबाव बनाया जा रहा है.

MP Urinating Case
राहुल गांधी बोले- आदिवासियों व दलितों के प्रति बीजेपी घिनौना चेहरा सामने आया
author img

By

Published : Jul 5, 2023, 1:38 PM IST

Updated : Jul 5, 2023, 2:55 PM IST

भोपाल। सीधी जिले में आदिवासी युवक पर बीजेपी नेता द्वारा पेशाब करने का मामला गर्माता जा रहा है. इस मामले को लेकर कांग्रेस लगातार शिवराज सरकार पर आक्रामक है. अब इस मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की प्रतिक्रिया सामने आई है. राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा "भाजपा राज में आदिवासी भाइयों और बहनों पर अत्याचार बढ़ते ही जा रहे हैं. मध्यप्रदेश में एक भाजपा नेता के अमानवीय अपराध से सारी इंसानियत शर्मसार हुई है. यह भाजपा का आदिवासियों और दलितों के प्रति नफ़रत का घिनौना चेहरा और असली चरित्र है."

  • भाजपा राज में आदिवासी भाइयों और बहनों पर अत्याचार बढ़ते ही जा रहे हैं।

    मध्यप्रदेश में एक भाजपा नेता के अमानवीय अपराध से सारी इंसानियत शर्मसार हुई है।

    यह भाजपा का आदिवासियों और दलितों के प्रति नफ़रत का घिनौना चेहरा और असली चरित्र है!

    — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कांग्रेस बोली- पीड़ित पर कौन बना रहा दबाव : वहीं, मध्यप्रदेश प्रदेश कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर हमला करते हुए सवाल उठाया है कि इस मामले में पीड़ित आदिवासी युवक पर कौन दबाव बना रहा है. बता दें कि इस मामले में बताया जाता है कि पीड़ित आदिवासी युवक ने वीडियो में कहा है कि ये शख्स मैं नहीं हूं. इसके पहले शपथ पत्र देकर पीड़ित युवक ये कह चुका है कि वीडियो फर्जी है. इसके साथ ही कहा है कि आरोपी प्रवेश शुक्ला ने ऐसा कोई कृत्य नहीं किया. कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी ने खुद बचाने के लिए पहले पीड़ित को मानसिक रुप से विक्षिप्त बताया. कांग्रेस ने सवाल उठाया है कि अगर वह विक्षिप्त है तो शपथ पत्र किसने क्यों और कैसे बनवाया.

Pravesh Shukla BJP
प्रवेश शुक्ला केस में नोटरी वाले की जांच की मांग

पीड़ित के कथित शपथपत्र पर कांग्रेस हमलावर : कांग्रेस का कहना है कि शपथ पत्र बनाने वाले नोटरी को भी आरोपी बनाया जाना चाहिए. कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने ईटीवी भारत से बातचीत मे कहा "पहले बीजेपी की ओर से कहा गया कि आरोपी प्रवेश शुक्ला का उनकी पार्टी से कोई संबंध नहीं है. जब हमने इसके साक्ष्य प्रस्तुत किए तो कहा गया कि पीड़ित विक्षिप्त है. उसके बाद शपथ पत्र आया, जिसमें कहा गया कि पीड़ित ने इस वीडियो को फर्जी बताया है और वह आरोपी बीजेपी नेता पर कोई कार्रवाई नहीं चाहता." बताया जाता है कि पुलिस बयान में पीड़ित ने कहा है कि वीडियो में वह नहीं है. हालांकि पुलिस का कहना है कि पीड़ित काफी डरा हुआ है. पुलिस ने ये भी स्पष्ट किया है कि पीड़ित युवक मानसिक रूप से पूरी तरह से स्वस्थ है.

MP Urinating Case
नोटरी को लेकर कांग्रेस के सवाल

भूरिया भी बीजेपी सरकार पर बरसे: पूर्व केंद्रीय मंत्री और आदिवासी नेता कांतिलाल भूरिया ने भी सरकार की कड़ी निंदा की है. उन्होंने आरोप लगाया कि एक तरफ प्रधानमंत्री आदिवासियों के बीच जाकर कहते हैं कि हम आपके जीवन में खुशहाली लाने के लिए आए हैं और दूसरी तरफ बीजेपी के ही नेता इस तरह की शर्मिंदगी वाली घटनाएं कर रहे हैं. इस घटना के लिए बीजेपी नेता को सजा मिलनी चाहिए लेकिन प्रदेश सरकार इस आरोपी को बचाने में जुटी हुई है.

ये खबरें भी पढ़ें...

कांग्रेस ने फूंका मुख्यमंत्री का पुतला : उधर, इस घटना को लेकर कांग्रेस पदाधिकारियों ने कांग्रेस प्रदेश कार्यालय के सामने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला फूंका. पुतला जलाने के दौरान मौके पर मौजूद पुलिस कर्मचारी पुतला छीनकर ले जाने लगे. इसको लेकर पुलिस कर्मचारियों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच हल्की झड़प भी हुई. कांग्रेस प्रवक्ता सिद्धार्थ सिंह राजावत ने आरोप लगाया कि मध्यप्रदेश में हर रोज आदिवासियों के साथ अपराध हो रहे हैं. कांग्रेस ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के इस्तीफे की मांग की है.

भोपाल। सीधी जिले में आदिवासी युवक पर बीजेपी नेता द्वारा पेशाब करने का मामला गर्माता जा रहा है. इस मामले को लेकर कांग्रेस लगातार शिवराज सरकार पर आक्रामक है. अब इस मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की प्रतिक्रिया सामने आई है. राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा "भाजपा राज में आदिवासी भाइयों और बहनों पर अत्याचार बढ़ते ही जा रहे हैं. मध्यप्रदेश में एक भाजपा नेता के अमानवीय अपराध से सारी इंसानियत शर्मसार हुई है. यह भाजपा का आदिवासियों और दलितों के प्रति नफ़रत का घिनौना चेहरा और असली चरित्र है."

  • भाजपा राज में आदिवासी भाइयों और बहनों पर अत्याचार बढ़ते ही जा रहे हैं।

    मध्यप्रदेश में एक भाजपा नेता के अमानवीय अपराध से सारी इंसानियत शर्मसार हुई है।

    यह भाजपा का आदिवासियों और दलितों के प्रति नफ़रत का घिनौना चेहरा और असली चरित्र है!

    — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कांग्रेस बोली- पीड़ित पर कौन बना रहा दबाव : वहीं, मध्यप्रदेश प्रदेश कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर हमला करते हुए सवाल उठाया है कि इस मामले में पीड़ित आदिवासी युवक पर कौन दबाव बना रहा है. बता दें कि इस मामले में बताया जाता है कि पीड़ित आदिवासी युवक ने वीडियो में कहा है कि ये शख्स मैं नहीं हूं. इसके पहले शपथ पत्र देकर पीड़ित युवक ये कह चुका है कि वीडियो फर्जी है. इसके साथ ही कहा है कि आरोपी प्रवेश शुक्ला ने ऐसा कोई कृत्य नहीं किया. कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी ने खुद बचाने के लिए पहले पीड़ित को मानसिक रुप से विक्षिप्त बताया. कांग्रेस ने सवाल उठाया है कि अगर वह विक्षिप्त है तो शपथ पत्र किसने क्यों और कैसे बनवाया.

Pravesh Shukla BJP
प्रवेश शुक्ला केस में नोटरी वाले की जांच की मांग

पीड़ित के कथित शपथपत्र पर कांग्रेस हमलावर : कांग्रेस का कहना है कि शपथ पत्र बनाने वाले नोटरी को भी आरोपी बनाया जाना चाहिए. कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने ईटीवी भारत से बातचीत मे कहा "पहले बीजेपी की ओर से कहा गया कि आरोपी प्रवेश शुक्ला का उनकी पार्टी से कोई संबंध नहीं है. जब हमने इसके साक्ष्य प्रस्तुत किए तो कहा गया कि पीड़ित विक्षिप्त है. उसके बाद शपथ पत्र आया, जिसमें कहा गया कि पीड़ित ने इस वीडियो को फर्जी बताया है और वह आरोपी बीजेपी नेता पर कोई कार्रवाई नहीं चाहता." बताया जाता है कि पुलिस बयान में पीड़ित ने कहा है कि वीडियो में वह नहीं है. हालांकि पुलिस का कहना है कि पीड़ित काफी डरा हुआ है. पुलिस ने ये भी स्पष्ट किया है कि पीड़ित युवक मानसिक रूप से पूरी तरह से स्वस्थ है.

MP Urinating Case
नोटरी को लेकर कांग्रेस के सवाल

भूरिया भी बीजेपी सरकार पर बरसे: पूर्व केंद्रीय मंत्री और आदिवासी नेता कांतिलाल भूरिया ने भी सरकार की कड़ी निंदा की है. उन्होंने आरोप लगाया कि एक तरफ प्रधानमंत्री आदिवासियों के बीच जाकर कहते हैं कि हम आपके जीवन में खुशहाली लाने के लिए आए हैं और दूसरी तरफ बीजेपी के ही नेता इस तरह की शर्मिंदगी वाली घटनाएं कर रहे हैं. इस घटना के लिए बीजेपी नेता को सजा मिलनी चाहिए लेकिन प्रदेश सरकार इस आरोपी को बचाने में जुटी हुई है.

ये खबरें भी पढ़ें...

कांग्रेस ने फूंका मुख्यमंत्री का पुतला : उधर, इस घटना को लेकर कांग्रेस पदाधिकारियों ने कांग्रेस प्रदेश कार्यालय के सामने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला फूंका. पुतला जलाने के दौरान मौके पर मौजूद पुलिस कर्मचारी पुतला छीनकर ले जाने लगे. इसको लेकर पुलिस कर्मचारियों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच हल्की झड़प भी हुई. कांग्रेस प्रवक्ता सिद्धार्थ सिंह राजावत ने आरोप लगाया कि मध्यप्रदेश में हर रोज आदिवासियों के साथ अपराध हो रहे हैं. कांग्रेस ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के इस्तीफे की मांग की है.

Last Updated : Jul 5, 2023, 2:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.