भोपाल। पुणे में हुए SNBP ऑल इंडिया हॉकी टूर्नामेंट (अंडर-16 बालक) में मध्य प्रदेश हॉकी अकादमी के खिलाडियों ने 8-2 से एसजीपीसी (शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी अमृतसर) को शिकस्त देकर विजेता का खिताब अपने नाम किया. साथ ही अकादमी के खिलाड़ी प्रियेश धूपे को प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट और अली अहमद को बेस्ट फॉरवर्ड के पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
टूर्नामेंट के फाइनल में एसजीपीसी के खिलाड़ी अमृतपाल सिंह ने आठवें मिनट में पहला फील्ड गोल किया. जिसके बाद मैच के दसवें मिनट में म.प्र. हॉकी अकादमी के खिलाड़ी प्रियोवर्ता तेलेम ने अपनी टीम के लिए पहला पेनाल्टी कॉर्नर गोल मारकर स्कोर 1-1 से बराबरी पर ला दिया. जिसके बाद अकादमी के खिलाड़ी दूसरी टीम पर भारी पड़े.
![Madhya Pradesh team won the winner title of All India Hockey tournament](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4694990_winner.jpg)
अकादमी के प्रशिक्षक लोकेंद्र शर्मा और टीम मैनेजर मंगल वेद के नेतृत्व में म.प्र. हॉकी अकादमी के खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट में भाग लेकर विजेता का खिताब जीता.