ETV Bharat / state

मध्य प्रदेश की टीम ने जीता ऑल इंडिया हॉकी टूर्नामेंट के विजेता का खिताब - खिलाड़ियों

पुणे में हुए ऑल इंडिया हॉकी टूर्नामेंट में मध्यप्रदेश हॉकी टीम ने 8-2 से SGPC को हराकर विजेता बने.

मध्यप्रदेश की टीम बनी ऑल इंडिया हॉकी टूर्नामेंट की विजेता
author img

By

Published : Oct 9, 2019, 12:58 PM IST

भोपाल। पुणे में हुए SNBP ऑल इंडिया हॉकी टूर्नामेंट (अंडर-16 बालक) में मध्य प्रदेश हॉकी अकादमी के खिलाडियों ने 8-2 से एसजीपीसी (शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी अमृतसर) को शिकस्त देकर विजेता का खिताब अपने नाम किया. साथ ही अकादमी के खिलाड़ी प्रियेश धूपे को प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट और अली अहमद को बेस्ट फॉरवर्ड के पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

टूर्नामेंट के फाइनल में एसजीपीसी के खिलाड़ी अमृतपाल सिंह ने आठवें मिनट में पहला फील्ड गोल किया. जिसके बाद मैच के दसवें मिनट में म.प्र. हॉकी अकादमी के खिलाड़ी प्रियोवर्ता तेलेम ने अपनी टीम के लिए पहला पेनाल्टी कॉर्नर गोल मारकर स्कोर 1-1 से बराबरी पर ला दिया. जिसके बाद अकादमी के खिलाड़ी दूसरी टीम पर भारी पड़े.

Madhya Pradesh team won the winner title  of All India Hockey tournament
मध्यप्रदेश की टीम बनी ऑल इंडिया हॉकी टूर्नामेंट की विजेता
मैच के 18वें मिनट में अली अहमद, 20वें मिनट में शैलेंद्र सिंह, 36वें मिनट में अली अहमद ने और 40 एवं 45वें मिनट में मोहम्मद जैद खान ने 1-1 गोल मारकर अकादमी की टीम को 6-1 से बढ़त दिलाई. मैच के 49वें मिनट में एसजीपीसी के खिलाड़ी अमृतपाल सिंह ने पेनाल्टी कार्नर से अपनी टीम के लिए दूसरा गोल मारकर स्कोर 6- 2 कर दिया. जिसके बाद म. प्र. अकादमी के खिलाड़ी थौना ओजाम इंगालेम्बा लुवांग ने 50वें मिनट और हैदर अली ने 52वें मिनट में एक-एक फील्ड गोल मारकर टीम को 8-2 से जीत दिलाई.

अकादमी के प्रशिक्षक लोकेंद्र शर्मा और टीम मैनेजर मंगल वेद के नेतृत्व में म.प्र. हॉकी अकादमी के खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट में भाग लेकर विजेता का खिताब जीता.

भोपाल। पुणे में हुए SNBP ऑल इंडिया हॉकी टूर्नामेंट (अंडर-16 बालक) में मध्य प्रदेश हॉकी अकादमी के खिलाडियों ने 8-2 से एसजीपीसी (शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी अमृतसर) को शिकस्त देकर विजेता का खिताब अपने नाम किया. साथ ही अकादमी के खिलाड़ी प्रियेश धूपे को प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट और अली अहमद को बेस्ट फॉरवर्ड के पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

टूर्नामेंट के फाइनल में एसजीपीसी के खिलाड़ी अमृतपाल सिंह ने आठवें मिनट में पहला फील्ड गोल किया. जिसके बाद मैच के दसवें मिनट में म.प्र. हॉकी अकादमी के खिलाड़ी प्रियोवर्ता तेलेम ने अपनी टीम के लिए पहला पेनाल्टी कॉर्नर गोल मारकर स्कोर 1-1 से बराबरी पर ला दिया. जिसके बाद अकादमी के खिलाड़ी दूसरी टीम पर भारी पड़े.

Madhya Pradesh team won the winner title  of All India Hockey tournament
मध्यप्रदेश की टीम बनी ऑल इंडिया हॉकी टूर्नामेंट की विजेता
मैच के 18वें मिनट में अली अहमद, 20वें मिनट में शैलेंद्र सिंह, 36वें मिनट में अली अहमद ने और 40 एवं 45वें मिनट में मोहम्मद जैद खान ने 1-1 गोल मारकर अकादमी की टीम को 6-1 से बढ़त दिलाई. मैच के 49वें मिनट में एसजीपीसी के खिलाड़ी अमृतपाल सिंह ने पेनाल्टी कार्नर से अपनी टीम के लिए दूसरा गोल मारकर स्कोर 6- 2 कर दिया. जिसके बाद म. प्र. अकादमी के खिलाड़ी थौना ओजाम इंगालेम्बा लुवांग ने 50वें मिनट और हैदर अली ने 52वें मिनट में एक-एक फील्ड गोल मारकर टीम को 8-2 से जीत दिलाई.

अकादमी के प्रशिक्षक लोकेंद्र शर्मा और टीम मैनेजर मंगल वेद के नेतृत्व में म.प्र. हॉकी अकादमी के खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट में भाग लेकर विजेता का खिताब जीता.

Intro:भोपाल- पुणे में हुई एस.एन.बी.पी. ऑल इंडिया हॉकी टूर्नामेंट (अंडर-16 बालक) प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ट्रॉफी अपने नाम की।

1 से 7 अक्टूबर, 2019 तक हुई इस टूर्नामेंट में खेले गए फाइनल मुकाबले में मध्य प्रदेश हाॅकी अकादमी के खिलाडियों ने 8-2 से एसजीपीसी (शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी अमृतसर) को शिकस्त देकर विजेता का खिताब अपने नाम किया।
अकादमी के खिलाड़ी प्रियेश धूपे को प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट और अली अहमद को बेस्ट फॉरवर्ड के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।Body:टूर्नामेंट के फाइनल में एसजीपीसी के खिलाड़ी अमृतपाल सिंह ने आठवें मिनट में पहला फील्ड गोल किया। मैच के दसवें मिनट में  म.प्र. हाॅकी अकादमी के खिलाड़ी प्रियोवर्ता तेलेम ने अपनी टीम के लिए पहला पेनाल्टी कॉर्नर गोल मारकर स्कोर 1-1 से बराबरी पर ला दिया। इसके बाद तो अकादमी के खिलाड़ी दूसरी टीम पर भारी पड़े। मैच के 18वें मिनट में अली अहमद, 20वें मिनट में शैलेंद्र सिंह, 36वें मिनट में अली अहमद ने और 40 एवं 45वें मिनट में मोहम्मद जैद खान ने 1-1 गोल मारकर अकादमी की टीम को 6-1 से बढ़त दिलाई। मैच के 49वें मिनट में एसजीपीसी के खिलाड़ी अमृतपाल सिंह ने पेनाल्टी कार्नर से अपनी टीम के लिए दूसरा गोल मारकर  स्कोर 6- 2 कर दिया।
म. प्र. अकादमी के खिलाड़ी थौनाओजाम इंगालेम्बा लुवांग ने 50वें मिनट और हैदर अली ने 52वें मिनट में एक-एक फील्ड गोल मारकर टीम को 8-2 से जीत दिलाई।

Conclusion:अकादमी के प्रशिक्षक लोकेंद्र शर्मा और टीम मैनेजर मंगल वेद के नेतृत्व में म. प्र. हॉकी अकादमी के खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट में भाग लेकर विजेता का खिताब जीता।

विजेता टीम के खिलाड़ियों को खेल और युवा कल्याण मंत्री जीतू पटवारी और संचालक खेल और युवा कल्याण डॉ. एस. एल. थाउसेन ने बधाई दी है और टूर्नामेंट में अकादमी के खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन की सराहना की है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.