ETV Bharat / state

Namaz In School: CM राइज स्कूल में टीचर पर नमाज पढ़ने का आरोप, हिंदू संगठनों ने जताया ऐतराज

राजधानी भोपाल के सीएम राइज स्कूल का एक वीडियो सामने आया है. संस्कृति बचाओ मंच ने विरोध जताते हुए आरोप लगाया है कि स्कूल में शिक्षिका द्वारा नमाज पढ़ी जा रही है, अगर इसे नहीं रोका गया तो हम भी हनुमान चालीसा और दुर्गा पाठ करेंगे.

Teacher read Namaz
सीएम राइज स्कूल में टीचर ने पढ़ी नमाज
author img

By

Published : Mar 1, 2023, 2:31 PM IST

Updated : Mar 1, 2023, 3:11 PM IST

सीएम राइज स्कूल में टीचर ने पढ़ी नमाज

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के सीएम राइज स्कूल का एक वीडियो सामने आया है. जिसको लेकर संस्कृति बचाओ मंच ने आरोप लगाया है कि टीचर स्कूल में नमाज पढ़ रही हैं. संस्कृति मंच ने स्कूल में नमाज पढ़ने का आरोप लगाते हुए विरोध जताया है. उनका कहना है कि अगर इस पर बंदिश नहीं लगाई गई तो आने वाले समय में स्कूलों में हनुमान चालीसा और चैत्र नवरात्र में दुर्गा पाठ भी किया जाएगा.

प्रबंधन को नहीं मामले की जानकारी: सार्वजनिक स्थानों, ट्रेन, प्लेटफार्म आदि पर नमाज पढ़ते हुए कई वीडियो वायरल होते हैं और इसको लेकर लगातार हिंदू संगठन विरोध में भी जताते हैं. ऐसे में भोपाल के सीएम राइज स्कूल में एक टीचर द्वारा नमाज पढ़ने का आरोप हिंदू संगठनों ने लगाया है. उनका कहना है कि भोपाल के बरखेड़ी स्थित रशीदा स्कूल परिसर में बने सीएम राइज स्कूल परिसर की कक्षा में टीचर नमाज पढ़ती हुई नजर आ रही है. आरोप है कि टीचर स्कूल में कक्षाओं के समय ही बच्चों को बाहर भेजती है और अंदर नमाज पढ़ती है. इस मामले में स्कूल प्रबंधन कोई भी जानकारी नहीं होने की बात कह रहा है. स्कूल के प्राचार्य के.डी. श्रीवास्तव से जब इस बारे में बात की गई तो उनका कहना था कि उन्हें इस विषय में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है.

संस्कृति मंच ने जताया विरोध: इधर, संस्कृति बचाओ मंच ने इसका विरोध किया है. संस्कृति बचाओ मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी का कहना है कि जिस तरह से स्कूल में नमाज पढ़ने का वीडियो सामने आया है. उससे साफ है कि टीचर रोज ही नमाज पढ़ा करती हैं, लेकिन यह तरीका गलत है, क्योंकि नमाज पढ़ने या भगवान की भक्ति करने के लिए स्थान बने हुए हैं. ऐसे में स्कूलों को इससे दूर रखा जाना चाहिए. संस्कृति बचाओ ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर इस तरह स्कूलों में नमाज पढ़ना नहीं रोका गया तो आने वाले दिनों में हिंदू संगठन स्कूलों में हनुमान चालीसा का पाठ और चैत्र नवरात्र में दुर्गा जी का पाठ भी करेंगे.

इससे जुड़ी कुछ और खबर यहां पढ़ें

इससे पहले डीबी मॉल में पढ़ी गई नमाज: आपको बता दें कि भोपाल में यह पहला मामला नहीं है. इसके पहले भी भोपाल के डीबी मॉल में कई कर्मचारी सार्वजनिक रूप से नमाज पढ़ते हुए नजर आए. जिनका वीडियो भी वायरल हुआ था. इसके बाद डीबी मॉल प्रबंधन ने वहां बोर्ड लगाकर इस तरह की गतिविधियों पर रोक लगाया था.

सीएम राइज स्कूल में टीचर ने पढ़ी नमाज

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के सीएम राइज स्कूल का एक वीडियो सामने आया है. जिसको लेकर संस्कृति बचाओ मंच ने आरोप लगाया है कि टीचर स्कूल में नमाज पढ़ रही हैं. संस्कृति मंच ने स्कूल में नमाज पढ़ने का आरोप लगाते हुए विरोध जताया है. उनका कहना है कि अगर इस पर बंदिश नहीं लगाई गई तो आने वाले समय में स्कूलों में हनुमान चालीसा और चैत्र नवरात्र में दुर्गा पाठ भी किया जाएगा.

प्रबंधन को नहीं मामले की जानकारी: सार्वजनिक स्थानों, ट्रेन, प्लेटफार्म आदि पर नमाज पढ़ते हुए कई वीडियो वायरल होते हैं और इसको लेकर लगातार हिंदू संगठन विरोध में भी जताते हैं. ऐसे में भोपाल के सीएम राइज स्कूल में एक टीचर द्वारा नमाज पढ़ने का आरोप हिंदू संगठनों ने लगाया है. उनका कहना है कि भोपाल के बरखेड़ी स्थित रशीदा स्कूल परिसर में बने सीएम राइज स्कूल परिसर की कक्षा में टीचर नमाज पढ़ती हुई नजर आ रही है. आरोप है कि टीचर स्कूल में कक्षाओं के समय ही बच्चों को बाहर भेजती है और अंदर नमाज पढ़ती है. इस मामले में स्कूल प्रबंधन कोई भी जानकारी नहीं होने की बात कह रहा है. स्कूल के प्राचार्य के.डी. श्रीवास्तव से जब इस बारे में बात की गई तो उनका कहना था कि उन्हें इस विषय में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है.

संस्कृति मंच ने जताया विरोध: इधर, संस्कृति बचाओ मंच ने इसका विरोध किया है. संस्कृति बचाओ मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी का कहना है कि जिस तरह से स्कूल में नमाज पढ़ने का वीडियो सामने आया है. उससे साफ है कि टीचर रोज ही नमाज पढ़ा करती हैं, लेकिन यह तरीका गलत है, क्योंकि नमाज पढ़ने या भगवान की भक्ति करने के लिए स्थान बने हुए हैं. ऐसे में स्कूलों को इससे दूर रखा जाना चाहिए. संस्कृति बचाओ ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर इस तरह स्कूलों में नमाज पढ़ना नहीं रोका गया तो आने वाले दिनों में हिंदू संगठन स्कूलों में हनुमान चालीसा का पाठ और चैत्र नवरात्र में दुर्गा जी का पाठ भी करेंगे.

इससे जुड़ी कुछ और खबर यहां पढ़ें

इससे पहले डीबी मॉल में पढ़ी गई नमाज: आपको बता दें कि भोपाल में यह पहला मामला नहीं है. इसके पहले भी भोपाल के डीबी मॉल में कई कर्मचारी सार्वजनिक रूप से नमाज पढ़ते हुए नजर आए. जिनका वीडियो भी वायरल हुआ था. इसके बाद डीबी मॉल प्रबंधन ने वहां बोर्ड लगाकर इस तरह की गतिविधियों पर रोक लगाया था.

Last Updated : Mar 1, 2023, 3:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.