भोपाल। पापा मम्मी अब मैं और प्रेशर नहीं झेल पा रहा हूं. इसलिए आपको छोड़कर जा रहा है. कुछ ऐसे ही शब्द लिखकर 19 वर्षीय अमृत सिंह कोरी ने अपने ही हॉस्टल के कमरे में आत्महत्या कर ली. जहां रहकर वो आगे की पढ़ाई करने वाला था. कोलार थाना प्रभारी जय सिंह ने बताया कि दोपहर के समय की यह घटना है. सुसाइड नोट में उसने प्रेशर की बात लिखी है. उन्होंने बताया कि वह बीएएमएस (Ayurvedacharya- Bachelor of Ayurvedic Medicine and Surgery) फर्स्ट ईयर का स्टूडेंट था.
कई दिनों से कॉलेज नहीं गया था छात्र: थाना प्रभारी जय सिंह के मुताबिक जिस वक्त यह घटना हई, उस वक्त सभी लोग बाहर गए हुए थे. उन्होंने बताया कि रैगिंग या दूसरे एंगल की अभी जांच की जाएगी. उन्होंने बताया कि मृतक छात्र मूल रूप से जबलपुर का रहने वाला है. उसके माता-पिता को सूचना दे दी गई है. वह रात में आ जाएंगे. दूसरी तरफ इसी मामले को लेकर कॉलेज के आयुर्वेद के हेड ऑफ इंस्टीट्यूशन विशाल शिवहरे से बात की तो उन्होंने बताया कि अमृत सिंह ने दो महीने पहले ही कॉलेज में एडमिशन लिया था. इसके बाद से वह लगातार गायब था. केवल दो दिन पहले ही वो कॉलेज आया और एक ही दिन कॉलेज गया. चूंकि वह नया था तो यहां किसी से उसकी बहुत अधिक मित्रता भी नहीं थी. ऐसे में अब यह साफ नहीं हो पाया कि उसे प्रेशर किस बात को लेकर था.
कुछ खबर यहां पढ़ें |
फीस की समस्या को लेकर चिंतित: मामले में कुछ छात्रों से बात की तो उन्हाेंने नाम न प्रकाशित करने के अनुरोध पर बताया कि अमृत फीस को लेकर थोड़ा चिंतित था. इस मामले में जो सुसाइड नोट लिखा है, वह भी अब तक पुलिस ने मीडिया के साथ साझा नहीं किया है. ऐसे में यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि आखिर असल वजह क्या है. दूसरी तरफ जब एलएन मेडिकल कॉलेज में बीएएमएएस की फीस सर्च की तो ऑफिसियल पोर्टल पर साढ़े तीन लाख रुपए प्रति वर्ष लिखी हुई थी. इसमें छात्रावास और अन्य शुल्क अलग से प्लस लिखी गई है. फर्स्ट ईयर में कुल 100 स्टूडेंट पढ़ाई कर रहे हैं, जबकि यह कोर्स 4.5 ईयर का है.