भोपाल। सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल में बीजेपी के महाकुंभ में शामिल होने आ रहे हैं, इसके चलते अधिकतर स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है. बीजेपी का यह महाकुंभ भोपाल के जंबूरी मैदान में होगा. इसके आसपास कई प्राइवेट और सरकारी स्कूल है, जिसमें बड़े स्कूल भी शामिल है, ऐसे में स्कूलों के द्वारा अभिभावकों को मैसेज कर यह जानकारी दी गई है कि सोमवार को स्कूलों में छुट्टी घोषित रहेगी. वहीं जिन स्कूलों में एग्जाम है, उसे भी आगे की डेट तक बढा दिया गया है.
मोदी के दौरे के चलते एग्जाम की तारीखें बढ़ीं:सेंट जोसेफ को एड स्कूल की पीआरओ वसुंधरा शर्मा ने बताया कि "हमारे स्कूल में कक्षा 6 से 12 तक के बच्चों के सोमवार को एग्जाम होने थे, जो रूटीन प्रक्रिया में होते हैं, लेकिन जंबूरी मैदान में होने वाले महाकुंभ के चलते बच्चों की कल छुट्टी घोषित की गई है. साथ ही होने वाले एग्जाम को आगे की दिनांक तक आगे बढ़ा दिया गया है. आगे जो भी डेट निश्चित होगी बच्चों को बता दी जाएगी."
इस कारण हुई स्कूलों की छुट्टी: डीपीएस स्कूल के पंकज के दास का कहना है कि "प्रधानमंत्री के भोपाल दौरे के चलते लोकल एडमिनिस्ट्रेशन के तहत ट्रैफिक का रूट डायवर्ट रहेगा, जिस वजह से बच्चों को स्कूल आने में परेशानी हो सकती है, क्योंकि अधिकतर बच्चे स्कूल बसों के माध्यम से ही आते हैं और ऐसे में इन बसों का ट्रैफिक में फंसने का अनुमान है. इसी के कारण कल स्कूल में छुट्टी घोषित की गई है."
स्कूलों में छुट्टी का आदेश नहीं हुआ जारी: इधर जिला शिक्षा अधिकारी की ओर से स्कूलों में छुट्टी का कोई भी नोटिफिकेशन अभी तक जारी नहीं किया गया है. जिला शिक्षा अधिकारी अंजनी त्रिपाठी का कहना है कि "फिलहाल ऐसे कोई आदेश नहीं है कि स्कूलों में शासकीय तौर पर छुट्टी घोषित की जाए, लेकिन कई स्कूलों में अपने लेवल पर छुट्टी डिक्लेयर की है."
मोदी के दौरे के चलते दुकानें रहेंगी बंद: छुट्टी को लेकर अभिभावकों को एसएमएस के माध्यम से स्कूलों द्वारा जानकारी भेज दी गई है, साथ ही जिन स्कूलों में एग्जाम थे उनकी अगली डेट के बारे में आगामी दिनों में जानकारी देने की बात कही जा रही है. वहीं प्रधानमंत्री के जंबूरी मैदान में आने के चलते भेल क्षेत्र के आसपास की दुकानों को भी व्यापारियों ने बंद रखने का मन बनाया है. व्यापारियों का कहना है कि "सुरक्षा और भीड़ के चलते ऐसी व्यवस्था करने की तैयारी की है."