ETV Bharat / state

MP School Terror Funding: गृह मंत्री बोले- गंगा जमुना स्कूल संचालकों की विदेश यात्राओं की होगी जांच - गंगा जमुना स्कूल टेरर फंडिग

मध्यप्रदेश के दमोह स्थित गंगा जमुना स्कूल संचालकों द्वारा टेरर फंडिग सहित अन्य मामलों की जांच जारी है. गृह मंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि स्कूल संचालकों के पासपोर्ट की जांच की जा रही है. यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इन लोगों ने किस-किस देश की यात्रा की है. इसके साथ ही गृह मंत्री ने बताया कि प्रदेश में 5 नए पुलिस थाने खोलने की प्रक्रिया चल रही है.

MP School Terror Funding
गंगा जमुना स्कूल संचालकों की विदेश यात्राओं की होगी जांच
author img

By

Published : Jun 9, 2023, 12:34 PM IST

भोपाल। एआईएमआईएम के असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि मध्यप्रदेश में सीएम शिवराज लोगों को हिजाब पहनने से रोक रहे हैं, इस पर गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ओवैसी ने इतनी लंबी तकरीर कभी साक्षी और श्रद्धा के मामले में नहीं की, जितनी इस मुद्दे पर कर रहे हैं. दरअसल, ये उनकी पीड़ा है और उनकी मानसिकता जिहादी है. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि दमोह मामले में सरकार ने स्कूल संचालकों के पासपोर्ट की जांच करने के निर्देश दिए हैं. वह कब-कब और कितनी बार विदेश गए हैं, इसकी जांच के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा इस मामले में क्या कार्रवाई हो सकती है, इसके निर्देश दमोह एसपी और दमोह कलेक्टर को दिए गए हैं.

  • धर्मांतरण का कोई भी कुचक्र मध्यप्रदेश में नहीं चलने दिया जाएगा। pic.twitter.com/yTI6NAKtqG

    — Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) June 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यहां खुलेंगे 5 नए पुलिस थाने : मध्यप्रदेश में 5 नए पुलिस थाने बढ़ाने की तैयारी की जा रही है. भोपाल जिले में एक नया थाना कजलीखेड़ा एवं जिला खरगोन में मुख्यालय पर वर्तमान में स्थित पुलिस सहायता केंद्र जैतापुर के स्थान पर नया थाना जैतापुर स्थापित किए जाने की प्रक्रिया विचाराधीन है. सीधी जिला स्थित पुलिस चौकी मडवास एवं पुलिस चौकी सेमरिया तथा जिला देवास स्थित पुलिस चौकी कमलापुर को पुलिस थाने बनाने की प्रक्रिया भी विचाराधीन है. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि प्रदेश के 45 जिलों में एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज प्रकरणों के निराकरण हेतु विशेष न्यायाधीश नियुक्त हैं. शेष 7 जिलों अशोकनगर, हरदा, बुरहानपुर, सिंगरौली, उमरिया, निवाड़ी व आगर में विशेष न्यायालयों की स्थापना के बारे में अधिसूचना जारी की जाएगी.

  • असदुद्दीन ओवैसी जी जैसे लोग अगर IAS अधिकारी नियाज़ खान जैसे पढ़े-लिखे लोगों की बातों का अध्ययन कर लें तो इनके भी दिमाग के जाले साफ हो जाएंगे। pic.twitter.com/Z1AVo76aHa

    — Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) June 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये खबरें भी पढ़ें...

लव और जिहाद में अंतर समझें : ओवैसी ने भोपाल में हुई घटना को लेकर कहा है कि साध्वी प्रज्ञा प्रेम के मामले में कबाब में हड्डी क्यों बन रही हैं, इस पर गृह मंत्री ने कहा कि अब इनकी मानसिकता देख लो. प्रेम जैसे शब्द के बीच में कबाब और हड्डी को लेकर आए हैं. सवाल लव का नहीं है लव की आड़ में हो रहे जिहाद का है. दिल्ली में साक्षी के साथ जो हुआ, वह जिहाद था. इससे पहले श्रद्धा के साथ जो मामला हुआ, वह भी जिहाद था. कमलनाथ आज हरसूद जा रहे हैं और आदिवासियों के कार्यक्रम में शामिल होंगे, इस पर कहा कि वह जो चाहें कर लें लेकिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बराबर आदिवासी हितैषी वह कभी नहीं बन सकते. जब खुद कमलनाथ मुख्यमंत्री थे, तब उमंग सिगार की स्थिति आप सभी ने देखी है. सब आदिवासी जानते हैं और जितना भी स्वांग कर लें, कुछ नहीं कर सकते. आईएएस नियाज खान के ट्वीट पर कहा कि अब ओवैसी जैसे लोगों को ऐसे पढ़े-लिखे लोगों की बातों का अध्ययन करना चाहिए.

भोपाल। एआईएमआईएम के असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि मध्यप्रदेश में सीएम शिवराज लोगों को हिजाब पहनने से रोक रहे हैं, इस पर गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ओवैसी ने इतनी लंबी तकरीर कभी साक्षी और श्रद्धा के मामले में नहीं की, जितनी इस मुद्दे पर कर रहे हैं. दरअसल, ये उनकी पीड़ा है और उनकी मानसिकता जिहादी है. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि दमोह मामले में सरकार ने स्कूल संचालकों के पासपोर्ट की जांच करने के निर्देश दिए हैं. वह कब-कब और कितनी बार विदेश गए हैं, इसकी जांच के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा इस मामले में क्या कार्रवाई हो सकती है, इसके निर्देश दमोह एसपी और दमोह कलेक्टर को दिए गए हैं.

  • धर्मांतरण का कोई भी कुचक्र मध्यप्रदेश में नहीं चलने दिया जाएगा। pic.twitter.com/yTI6NAKtqG

    — Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) June 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यहां खुलेंगे 5 नए पुलिस थाने : मध्यप्रदेश में 5 नए पुलिस थाने बढ़ाने की तैयारी की जा रही है. भोपाल जिले में एक नया थाना कजलीखेड़ा एवं जिला खरगोन में मुख्यालय पर वर्तमान में स्थित पुलिस सहायता केंद्र जैतापुर के स्थान पर नया थाना जैतापुर स्थापित किए जाने की प्रक्रिया विचाराधीन है. सीधी जिला स्थित पुलिस चौकी मडवास एवं पुलिस चौकी सेमरिया तथा जिला देवास स्थित पुलिस चौकी कमलापुर को पुलिस थाने बनाने की प्रक्रिया भी विचाराधीन है. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि प्रदेश के 45 जिलों में एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज प्रकरणों के निराकरण हेतु विशेष न्यायाधीश नियुक्त हैं. शेष 7 जिलों अशोकनगर, हरदा, बुरहानपुर, सिंगरौली, उमरिया, निवाड़ी व आगर में विशेष न्यायालयों की स्थापना के बारे में अधिसूचना जारी की जाएगी.

  • असदुद्दीन ओवैसी जी जैसे लोग अगर IAS अधिकारी नियाज़ खान जैसे पढ़े-लिखे लोगों की बातों का अध्ययन कर लें तो इनके भी दिमाग के जाले साफ हो जाएंगे। pic.twitter.com/Z1AVo76aHa

    — Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) June 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये खबरें भी पढ़ें...

लव और जिहाद में अंतर समझें : ओवैसी ने भोपाल में हुई घटना को लेकर कहा है कि साध्वी प्रज्ञा प्रेम के मामले में कबाब में हड्डी क्यों बन रही हैं, इस पर गृह मंत्री ने कहा कि अब इनकी मानसिकता देख लो. प्रेम जैसे शब्द के बीच में कबाब और हड्डी को लेकर आए हैं. सवाल लव का नहीं है लव की आड़ में हो रहे जिहाद का है. दिल्ली में साक्षी के साथ जो हुआ, वह जिहाद था. इससे पहले श्रद्धा के साथ जो मामला हुआ, वह भी जिहाद था. कमलनाथ आज हरसूद जा रहे हैं और आदिवासियों के कार्यक्रम में शामिल होंगे, इस पर कहा कि वह जो चाहें कर लें लेकिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बराबर आदिवासी हितैषी वह कभी नहीं बन सकते. जब खुद कमलनाथ मुख्यमंत्री थे, तब उमंग सिगार की स्थिति आप सभी ने देखी है. सब आदिवासी जानते हैं और जितना भी स्वांग कर लें, कुछ नहीं कर सकते. आईएएस नियाज खान के ट्वीट पर कहा कि अब ओवैसी जैसे लोगों को ऐसे पढ़े-लिखे लोगों की बातों का अध्ययन करना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.