भोपाल। मध्यप्रदेश में रेलवे सुविधाओं को बढ़ाने की मांग को लेकर सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने रेल मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात की. इस दौरान प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने रेलगाड़ियों की सूची भी सौंपी. लोगों को उम्मीद है, कि रेल मंत्री साध्वी प्रज्ञा की इन मांगों को पूरा करेंगे और यात्रियों को सुविधा मिलेगी.
- बैरागढ़ और सीहोर रेलवे स्टेशन पर रुकेंगी कई ट्रेनें !
भोपाल के संत हिरदाराम रेलवे स्टेशन और सीहोर रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनों के स्टॉपेज किए जा सकते हैं, भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा कि कुछ ट्रेनों के स्टॉपेज इन दोनों स्टेशनों पर किए जाने की मांग की है. जिसकी सूची उन्होंने रेल मंत्री को सौंपी है. इसके साथ ही सांसद ने अन्य विकास कार्यों को लेकर भी चर्चा की. साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर का कहना है कि निश्चित तौर पर उनकी मांगों को पूरा किया जाएगा. ऐसी उन्हे उम्मीद है.
- इन स्टेशनों पर ट्रेनों का स्टॉपेज करने की मांग
बैरागढ़ स्टेशन पर बिलासपुर-इंदौर एक्सप्रेस 08233 भोपाल-दमोह 09340 और जयपुर- चेन्नई 02970 ट्रेनों का स्टॉपेज करने और सीहोर स्टेशन पर भुज शालीमार एक्सप्रेस, शिप्रा एक्सप्रेस, इंदौर-यशवंतपुर, इंदौर-गुवाहाटी एक्सप्रेस, एक्सप्रेस,जयपुर- हैदराबाद एक्सप्रेस, अहिल्या नगरी एक्सप्रेस, भगत की कोठी एक्सप्रेस, जबलपुर बांद्रा एक्सप्रेस ट्रेनों के सीहोर रेलवे स्टेशन पर स्टॉपेज करने की मांग साध्वी प्रज्ञा ने की है.
- पहले इन स्टेशनों पर था ट्रेनों का स्टॉपेज
बैरागढ़ रेलवे स्टेशन पर बिलासपुर-इंदौर एक्सप्रेस 80233, भोपाल- दाहोद 09340, जयपुर- चेन्नई 02970 तीनों ट्रेनों का स्टाॅपेज पहले था, लेकिन अब इन तीनों ट्रेनों का स्टाॅपेज खत्म कर दिया गया है, अगर इन स्टेशनों पर स्टॉपेज किया जाएगा, तो सीहोर, शुजालपुर और दमोह तक जाने वाले यात्रियों को इसकी सुविधा मिलेगी.