भोपाल। राजधानी में हुए नाव हादसे को लेकर सियासत भी शुरू हो गई है. भोपाल सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. प्रज्ञा ठाकुर ने शासन-प्रशासन को असंवेदनशील बताया है.
प्रज्ञा ठाकुर ने कहा है कि जिन नाविकों ने लोगों की जान बचाई, उनके खिलाफ ही एफआईआर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि हादसे के लिए जिम्मेदार प्रशासन के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई. प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि भ्रष्टाचार में डूबी सरकार को कुछ भी समझ में नहीं आ रहा. सरकार गरीबों को दबा रही है और अपनों को बचा रही है.
प्रज्ञा ठाकुर ने कहा है कि मृतकों के परिवारवालों को 25 लाख रुपए मुआवजा और एक सदस्य को नौकरी देनी चाहिए. उन्होंने कहा कि दोबारा ऐसा हादसा न हो, इसके लिए सरकार और प्रशासन को सचेत होना चाहिए. विधायक कृष्णा गौर ने पीड़ित परिवार के लोगों से मुलाकात की. उन्होंने भी हादसे पर दुःख जताया है.