भोपाल। राजनीतिक गलियारों में आए दिन नेताओं द्वारा एक-दूसरे पर बयानबाजी होती रहती है. इसी क्रम में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने एक बार फिर राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह पर निशाना साधा है. विश्वास सारंग ने कहा कि दिग्विजय सिंह की मानसिकता देश विरोधी है, इसमें कोई शक नहीं है. वहीं कांग्रेस अध्यक्ष पद को लेकर कैबिनेट मंत्री ने तंज कसते हुए कहा कि दिग्विजय सिंह सोच रहे हैं कि बिल्ली के भाग से छीका फूट जाए और वो अध्यक्ष बन जाएं. इसी तरह सारंग ने राजस्थान में चल रही सियासी ऊठापटक पर भी कांग्रेस को डूबता जहाज बताया है. MP political News, vishwas sarang told digvijay singh anti national
देश विरोधी मानसिकता के हैं दिग्विजय सिंह के : मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि दिग्विजय सिंह की मानसिकता देश विरोधी है. किसी को उनके सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है. दिग्विजय सिंह केवल वैमनस्य की राजनीति को आगे बढ़ाते हैं.
दिग्विजय सिंह का बड़ा बयान, PFI और RSS एक जैसे, फैलाते हैं धार्मिक उन्माद
कांग्रेस डूबता जहाज: हरियाणा की सियासी हलचल पर विश्वास सारंग ने कहा कि रायता तो फैल चुका है. हरियाणा से एमपी और एमपी से दक्षिण के राज्यों तक रायता फैल चुका है. एक तरफ अशोक गहलतो को अध्यक्ष बनाने की बात चल रही है तो वहीं दूसरी तरफ उन्होंने राजस्थान में बगावत कर दी है. जबकि सचिन पायलट अपने टेकऑफ का ही इंतजार करते रहे गए और हेलीकॉफ्टर कोई और उड़ा ले गया. उन्होंने कहा कि ये बात सच है कि कांग्रेस एक डूबता जहाज लेकिन खास बात यह है कि ये जहाज डूबाने वाले कोई और नहीं बल्कि कांग्रेसी ही हैं. कांग्रेस के पास ना नीति, ना नेता और ना ही नीयत है इसीलिये ऐसी स्थिति बन रही है.
गरबे में आईडी कार्ड को लेकर मंत्री सारंग ने दिया बयान: नवरात्रि में होने वाले गरबा में आईडी कार्ड को लेकर मंत्री सारंग ने कहा कि गरबा देवी मां की स्तूति और पूजा अर्चना है, कोई मनोरंजन का साधन नहीं है. आयोजक खुद इस बात का ध्यान रखें की गरबे की गरिमा कायम रहे.
उज्जैन में होने वाली कैबिनेट बैठक: महाकाल बाबा के प्रांगण का अब और विस्तार हो रहा है. महाकाल कॉरिडोर के उद्घाटन के लिए देश के प्रधानमंत्री आ रहे हैं. मंगलवार को कैबिनेट की बैठक उज्जैन में आयोजित की जायेगी. प्रदेश की सरकार बाबा महाकाल के दर पर रहेगी.
मीट की दुकानों को लेकर कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग का बड़ा बयान: नगर निगम ने अवैध मांस की दुकानों को बंद करने मुहिम चलाई है. कहीं भी अवैध मांस की दुकानें नहीं चलने दी जायेंगी. वैध दुकानें भी पूरी तरह से नियमों का पालन करें और खुले में मांस ना बेचें.
पीएम मोदी द्वारा चीतों के नामकरण के लिये प्रतियोगिता आयोजित करने पर मंत्री का बयान: पीएम मोदी हर एक विषय को जनता से जोड़ते हैं. सामाजिक सरोकार का पालन करते हुए पीएम मोदी हर प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाते हैं. जनता को प्रोजेक्ट से जोड़ना निश्चित रूप से बेहद सुखद परिणाम देगा. वहीं उन्होंने नगरीय निकाय चुनाव को लेकर कहा कि जनता का भाजपा के प्रति एक अलग आकर्षण है. प्रदेश की जनता इस बात का विश्वास रखती है कि केंद्र और राज्य में भाजपा की सरकार है तो नगर और गांव में भी भाजपा की सरकार हो. भाजपा प्रचंड बहुमत से जीतेगी.( MP political News) (vishwas sarang told digvijay singh anti national) (minister sarang targeted congress) (vishwas sarang targeted digvijay singh)