भोपाल। राजधानी में एक बार फिर वर्दी पर आरोप लगा है. दरअसल, पुलिस विभाग में पदस्थ एक हवलदार भोपाल की एक युवती जोकि असिस्टेंट प्रोफेसर है, उसे दो साल से शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण कर रहा था. बाद में प्रोफेसर मैडम शादी का दबाव बनाने के लिए हवलदार के घर पहुंच गईं तो हवलदार और उसकी पत्नी ने उसके साथ मारपीट कर दी. पीड़ित युवती की शिकायत पर पुलिस ने हवलदार के खिलाफ रेप तथा पत्नी के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
हवलदार ने ऐसे दिया झांसा : भोपाल के कमला नगर थाने के थाना प्रभारी अनिल वाजपेयी ने बताया कि पीड़ित कमला नगर थाना क्षेत्र में किराए के मकान में रहती है. लगभग चार साल पहले वह भोपाल में पढ़ाई करने आई थी. पढ़ाई पूरी होने के बाद वह एक निजी कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर की नौकरी करने लगी. लगभग दो साल पहले वह दीवान सिंह नाम के पुलिसकर्मी के संपर्क में आई. दीवान सिंह जहांगीराबाद थाने में हवलदार है. जल्द ही दोनों के बीच जब दोस्ती हो गई. दीवान सिंह ने महिला से कहा कि वह अपनी पत्नी से बहुत परेशान है और वह उससे छुटकारा चाहता है.
Must Read : ये खबरें भी पढ़ें... |
कई बार बनाए युवती से संबंध : इस तरह से खुद को पत्नी से दुखी बताकर उसने महिला प्रोफेसर से नजदीकियां बढ़ा लीं. इसके बाद उसने दीवान सिंह से सहानुभूति रखना शुरू कर दी. उसने महिला को शादी का झांसा दिया. उसने कहा कि मैं जल्द ही अपनी पत्नी को तलाक देकर तुमसे से शादी कर लूंगा. चूंकि युवती की शादी नहीं हुई थी. इसलिए वह उसके झांसे में आ गई. इसके बाद उसने युवती का शारीरिक शोषण करना शुरू कर दिया. दो साल तक वह उसका शारीरिक शोषण करता रहा. युवती जब भी शादी की बात करती तो वह कोई न कोई बहाना बनाकर बात को टाल देता था. दो दिन पहले युवती दीवान सिंह के नीलबड़ स्थित घर पर पहुंच गई तथा शादी करने की बात कही. इस दौरान दीवान सिंह ने शादी से मना तो किया ही अपनी पत्नी के साथ मिलकर युवती के साथ मारपीट भी कर दी. इसके बाद सोमवार रात युवती ने कमलानगर थाने पहुंचकर मामले की शिकायत कर दी. पुलिस ने रेप व मारपीट का प्रकरण दर्ज आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.