भोपाल। राजधानी भोपाल मरीन ड्राइव कहे जाने वाले वीआईपी रोड पर रात के समय मोटर साइकिल से स्टंट करने वालों कि काफी बड़ी संख्या रहती है. जिस मोटरसाइकिल पर स्टंट करने वाले ना केवल अपनी जान को जोखिम में डालते हैं बल्कि वीआईपी रोड पर चल रहे अन्य वाहन चालकों की जान को भी खतरे में डाल देते हैं. ऐसे में शनिवार देर रात कोहेफिजा पुलिस ने खानूगांव चौराहे पर कार्रवाई करते हुए 8 महंगी स्पोर्ट्स बाइक और युवकों को पकड़ा है. पकड़ी गई मोटरसाइकिल में मॉडिफाइड साइलेंसर लगे थे जो कि काफी तेज आवाज उत्पन्न करते हैं जोकि वीआईपी रोड पर रात में स्टंट कर रहे थे. हालांकि युवकों को बाद में छोड़ दिया गया लेकिन पुलिस ने वाहनों को जब्त कर लिया है जिसमें आगे की कार्रवाई अब न्यायालय द्वारा की जाएगी.
आरटीओ के गाइडलाइन का उलंघन: राजधानी भोपाल के थाना प्रभारी विजय राज सिसोदिया ने बताया कि काफी समय से शिकायत प्राप्त हो रही थी कि थाना क्षेत्र के वीआईपी रोड पर कुछ युवक स्पोर्ट्स बाइक से स्टंट करते हुए देखे जा रहे हैं. इनके स्टंट करने से न केवल इन लोगों की जान को खतरा है बल्कि वहां चलने वाले राहगीरों के अलावा अन्य वाहन चालकों को भी दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है. जब्त की गई बाइकों के साइलेंसर की आवाज 100 डेसिबल से भी अधिक है इससे पूर्व भी आरटीओ के गाइडलाइन के बाद भी ये गाड़ियां सड़कों पर फर्राटा भर रही थी आरटीओ कई बार गाइडलाइन जारी कर चुका है कि तेज और गोली चलने वाली जानलेवा आवाज और मोडिफाइड साइलेंसर वाली गाड़ियों का पूरी तरह प्रतिबंध है.
मोडिफाइड साइलेंसर : इससे पूर्व भी भोपाल यातायात पुलिस ने भोपाल शहर में लगातार कार्रवाई करते हुए 200 से अधिक ऐसी मोटरसाइकिल को जब तक यातायात थाने लेकर आई थी और उसके बाद चालानी कार्रवाई के साथ-साथ इनके साइलेंसर हटवाए गए थे. इसके अलावा भोपाल के एमपी नगर थाना क्षेत्र में मॉडिफाइड साइलेंसर बेचने वाले एक दुकानदार के खिलाफ एक लाख की चालानी कार्रवाई भी की गई थी. इसके बाद भी भोपाल शहर में लोग में महंगी मोटरसाइकिल में मॉडिफाइड साइलेंसर लगाने बाज नहीं आ रहे हैं पिछले साल कार्रवाई के दौरान सबसे अधिक रॉयल इनफील्ड मोटरसाइकिल पकड़ी गई थी जिसमें मोडिफाइड साइलेंसर लगे हुए थे.