भोपाल। मोदी मंत्रिमंडल में एक बार फिर मध्य प्रदेश के सांसद महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं. पिछली सरकार में कई महत्वपूर्ण मंत्रालय प्रदेश के सांसदों को मिले थे. इस बार प्रदेश के 29 में से 28 सांसद बीजेपी के ही हैं. गौरतलब है कि मोदी के पिछले मंत्रिमंडल में सुमित्रा महाजन, नरेंद्र सिंह तोमर, थावरचंद गहलोत, वीरेंद्र खटीक, फग्गन सिंह कुलस्ते शामिल थे.
इस बार भी उम्मीद जताई जा रही है कि वरिष्ठ सांसदों को मंत्रिमंडल में स्थान मिल सकता है, जिनमें अटल सरकार में कोयला मंत्री रहे प्रह्लाद पटेल को भी मोदी सरकार में स्थान मिल सकता है. वहीं जबलपुर सांसद और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह को भी मौका दिया जा सकता है. मंडला सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते को भी सरकार में दूसरी मौका दिए जाने के कयास लगाए जा रहे हैं. हालांकि पिछली बार उन्हें मंत्रिमंडल से हटा दिया गया था.
इसके साथ ही खबर है कि सीधी सांसद रीति पाठक को भी मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है, क्योंकि रीति पाठक दूसरी बार की सांसद हैं. साथ ही उन्होंने कांग्रेस के कद्दावर नेता कहे जाने वाले पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह को हराया है, इसलिए बड़ी जीत के लिए उन्हें भी मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है.