आज की बड़ी खबरें जानने से पहले पढ़े आज का विचार (MP News Today)
"स्वस्थ समाज का निर्माण, स्वच्छ तन,मन और विचार से होता है. ऐसा समाज दुनिया को राह दिखाता है"
खबरें जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं
बीहड़ों में छिपा दुर्दांत gudda gujjar गिरफ्तार हो गया है. ग्वालियर पुलिस को 60 हजार के इस इनामी डकैत को पकड़ने में बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक डकैत गुड्डा गुर्जर को ग्वालियर के घाटीगांव के जंगलों में एक शॉर्ट एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने घेर लिया जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि पुलिस उसे कड़ी सुरक्षा में घाटीगांव से ग्वालियर लेकर आ रही है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक मुख्यालय पहुंचने के बाद पुलिस प्रेस कॉनफ्रेंस कर डकैत को पकड़ने के पूरे मामले का खुलासा करेगी.
कमलनाथ के स्वागत से नाराज सिखों ने किया खालसा स्टेडियम का शुद्धिकरण, फांसी देने की मांग की
इंदौर में गुरु नानक जयंती पर मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ को बुलाने से सिख समाज के लोग नाराज हो गए. जिस पर आज बुधवार को सिख समाज के अनुयायियों ने खालसा स्टेडियम शुद्धिकरण किया. प्रसिद्ध कीर्तनकार मनप्रीत कानपुरिया ने कमलनाथ के आगमन पर विरोध जताते हुए कहा कि शर्म करो जिसने सिखों के घर बर्बाद कर दिए. जो 1984 के दोषी बताए जाते हैं उनका गुण गान किया जा रहा है. मनप्रीत ने कहा कि आज के बाद कभी इंदौर नहीं आऊंगा.
महाकाल लोक लोकापर्ण के बाद से ही लोगों की आस्था का केंद्र बना हुआ है. मंदिर में 350 कैमरे, 2 कंट्रोल रूम, 100 से ज्यादा सुरक्षा कर्मी तैनात हैं. इसके बाद भी बाबा महाकाल के कुछ उत्पाती भक्तों पर मंदिर समिति कंट्रोल नहीं कर पा रही है.
नामीबिया से मध्य प्रदेश के कुनो नेशनल पार्क में लाए गए दो चीतों ने क्वारंटाइन बाड़े से रिहा होने के 24 घंटों के भीतर पहली बार शिकार किया है. वन-विभाग के अधिकारियों के अनुसार, चीता ब्रदर्स एल्टन-फ्रेडी ने रविवार और सोमवार सुबह 6 बजे के बीच चीतल का शिकार किया है.
MP को जल्द मिल सकती है वंदे भारत ट्रेन की सौगात, इन शहरों को करेगी कनेक्ट
मध्य प्रदेश के पर्यटन नगरी खजुराहो के निवासियों के लिए जल्द अच्छी खबर आ सकती है. रेलवे, वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात देने जा रहा है. यह ट्रेन खजुराहो और राजधानी दिल्ली के बीच चलेगी. इस ट्रेन का फायदा यहां के लोगों को तो होगा ही साथ ही खजुराहो आने वाले सैलानियों को भी सहुलियत होगी. वंदे भारत ट्रेनों में प्रीमियम कम्फर्ट के साथ सभी चेयर कार सेवाएं वातानुकूलित होगी. दरअसल सरकार ने देश के कई शहरों को वंदे भारत ट्रेन से जोड़ने का प्लान बनाकर रखा है.
देश-विदेश की बड़ी खबरें
जेल से रिहा होने के बाद बोले संजय राउत, मैंने 100 दिन जेल में बिताए, मेरा क्या अपराध था
शिवसेना सांसद संजय राउत मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 100 दिन बाद जेल से जमानत पर रिहा हुए. राउत के जेल से बाहर आते ही समर्थकों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया और उनके समर्थन में नारे लगाए. इस दौरान समर्थकों ने जेल के करीब पटाखे भी जलाए.
लंदन हाईकोर्ट ने भगोड़े कारोबारी नीरव मोदी के भारत प्रत्यर्पण का दिया आदेश
लंदन हाईकोर्ट ने नीरव मोदी (Nirav Modi) को भारत प्रत्यर्पित करने का आदेश दिया है. हालांकि, अभी उसके सामने सुप्रीम कोर्ट में अपील का रास्ता खुला हुआ है. जिला अदालत ने पिछले साल ही प्रत्यर्पण का आदेश दिया था. नीरव ने उस फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दी थी. नीरव मोदी हीरा कारोबारी है. उस पर धोखाधड़ी और धनशोधन का मामला है.
महाराष्ट्र के नांदेड़ में बोले राहुल गांधी, युवाओं की नौकरी व भविष्य छीना
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा इन दिनों महाराष्ट्र का दौरा कर रही है. यहां कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोगों को संबोधित किया और केंद्र सरकार व राज्य सरकार पर निशाना साधा.
ट्विटर अधिग्रहण के बाद मस्क ने टेस्ला के शेयर 3.95 अरब डॉलर में बेचे
एलन मस्क ने अपनी पुरानी कंपनी टेस्ला के 1.95 करोड़ (19.5 मिलियन) शेयर बेच दिए हैं. इन शेयर्स की कीमत वर्तमान में कीमत 3.95 बिलियन अमेरिकी डॉलर है. भारतीय रुपयों में बात करें तो यह कीमत 32.5 हजार करोड़ से भी ज्यादा है.
अमेरिकी मध्यावधि चुनाव: शुरुआत में 4.1 करोड़ लोगों ने मतदान किया
अमेरिका में मध्यावधि मतदान में राष्ट्रपति जो बाइडेन और उनके पूर्ववर्ती डोनाल्ड ट्रंप दोनों ने हिस्सा लिया. वर्ष 2018 के मध्यावधि चुनाव के मुकाबले इस बार अधिक मतदाताओं ने वोट डाले.